Followers

Monday, September 19, 2016

Narayaneeyam - Dasakam 94 (Means of Enlightenment)

Narayaneeyam - Dasakam 94 (Means of Enlightenment) 

 https://youtu.be/zIzKt5eZzLc

 

 

http://youtu.be/8UE9tAAHN98


==========
Dashaka 94
शुद्धा निष्कामधर्मै: प्रवरगुरुगिरा तत्स्वरूपं परं ते
शुद्धं देहेन्द्रियादिव्यपगतमखिलव्याप्तमावेदयन्ते ।
नानात्वस्थौल्यकार्श्यादि तु गुणजवपुस्सङ्गतोऽध्यासितं ते
वह्नेर्दारुप्रभेदेष्विव महदणुतादीप्तताशान्ततादि ॥१॥
शुद्धा: निष्काम-धर्मै: purified minded people, by their desireless actions
प्रवर-गुरु-गिरा by competent teacher's instructions
तत्-स्वरूपं परं ते that aspect supreme of Thine
शुद्धं देह-इन्द्रिय-आदि- immaculate, from body sense etc.,
व्यपगतम्- transcending
अखिल-व्याप्तम्-आवेदयन्ते and all pervading , come to understand
नानात्व-स्थौल्य-कार्श्य-आदि multiplicity, big thin etc.,
तु गुणज-वपु:-सङ्गत:- indeed are the Gunas in which the bodies are associated
अध्यासितं ते are super imposed on Thee
वह्ने:-दारु-प्रभेदेषु-इव in fire, due to the wood of different form, just as,
महत्-अणुता-दीप्तता- bigness, smallness brightness
शान्तता-आदि dimness etc.,
People, whose minds are purified by performing desireless actions, come to understand from the instructions of competent teachers, Thy supreme aspect which is immaculate, bodiless, taintless, all pervading and transcendent. As for the qualities of multiplicity, stoutness, thinness etc., which are in association with the bodies constituted of the three gunas, are super imposed on Thee. It is like the expensiveness, small ness, dimness and brilliance of fire according to the nature of the fuel (wood) on which it manifests.
आचार्याख्याधरस्थारणिसमनुमिलच्छिष्यरूपोत्तरार-
ण्यावेधोद्भासितेन स्फुटतरपरिबोधाग्निना दह्यमाने ।
कर्मालीवासनातत्कृततनुभुवनभ्रान्तिकान्तारपूरे
दाह्याभावेन विद्याशिखिनि च विरते त्वन्मयी खल्ववस्था ॥२॥
आचार्य-आख्य- teacher's teachings
अधरस्थ-अरणि- are the lower fire stick
समनुमिलत्-शिष्य-रूप- coming in a disciple form
उत्तर-अरणि- is the upper fire stick
आवेध:-उद्भासितेन striking (which) is lit (glows)
स्फुटतर-परिबोध- perfectly clear knowledge
अग्निना दह्यमाने fire, by which is burnt
कर्माली-वासना- the many action's desires (tendencies)
तत्-कृत-तनु- by which is generated, with the
भुवन-भ्रान्ति- body identification misconception
कान्तार-पूरे such a forest full (is burnt)
दाह्य-अभावेन then with a lack of burning material
विद्या-शिखिनि च विरते when the knowledge generated fire also subsides
त्वत्-मयी खलु-अवस्था in Thee the total merger state alone (is there)
The fire of knowledge is ignited by the striking of two fire sticks, the lower one represents the teachings of the teacher, and the upper one the disciple (who comes seeking the knowledge). This fire illuminates perfectly clear knowledge and burns the forest full of many tendencies and desires which are an effect of past actions, and also the ignorance of identification with the body and the world. When such a forest is burnt up, the fire (of knowledge) for want of fuel also subsides (in Thee). Then the state of total merger in Thee alone remains.
एवं त्वत्प्राप्तितोऽन्यो नहि खलु निखिलक्लेशहानेरुपायो
नैकान्तात्यन्तिकास्ते कृषिवदगदषाड्गुण्यषट्कर्मयोगा: ।
दुर्वैकल्यैरकल्या अपि निगमपथास्तत्फलान्यप्यवाप्ता
मत्तास्त्वां विस्मरन्त: प्रसजति पतने यान्त्यनन्तान् विषादान्॥३॥
एवं त्वत्-प्राप्तित:-अन्य: thus Thy attainment, besides it (other than it)
न-हि खलु most certainly not
निखिल-क्लेश-हाने:-उपाय: all sufferings' eradicating means
न-एकान्त-अत्यन्तिका:-ते nor complete removing or reccurence are they (capable of)
कृषि-वत्- like cultivation (or like)
अगद-षाड्गुण्य- medicines, the six gunas,
षड्कर्म-योगा: the six actions of Yoga
दुर्वैकल्यै:-अकल्या: with difficulties (which are) difficult to overcome, (impracticle)
अपि निगम-पथा:- also are the Vadic paths
तत्-फलानि-अपि-अवाप्ता their results even if achieved
मत्ता:-त्वां विस्मरन्त: (becoming) arrogant, Thee, they forget
प्रसजति पतने proceeding into downfall
यान्ति-अनन्तान् विषादान् undergo endless sufferings
Other than the attainment of Thee, certainly, the other means of eradicating sufferings, which are resorted to, like cultivation, medicine, the six gunas, the six steps of Yoga etc., are ultimately ineffective in completely removing or the reccurence of all sufferings. The Vedic paths are difficult to persue with their many inherent difficulties. Even if they are somehow persued and their results obtained, by some, they in arrogance forget Thee, (who are the ultimate aim) and are led into downfall and undergo endless sufferings.
त्वल्लोकादन्यलोक: क्वनु भयरहितो यत् परार्धद्वयान्ते
त्वद्भीतस्सत्यलोकेऽपि न सुखवसति: पद्मभू: पद्मनाभ ।
एवं भावे त्वधर्मार्जितबहुतमसां का कथा नारकाणां
तन्मे त्वं छिन्धि बन्धं वरद् कृपणबन्धो कृपापूरसिन्धो ॥४॥
त्वत्-लोकात्-अन्य-लोक: Thy loka (world) (Vaikuntha), other worlds
क्व-नु भय-रहित: where indeed is (which is) fearless
यत् परार्ध-द्वय-अन्ते because at the end of two Paraardhaas
त्वत्-भीत:- from Thee (as Time) is afraid
सत्य-लोके-अपि in the Satyaloka also
न सुख-वसति: पद्मभू: not in peace lives Brahmaa
पद्मनाभ O Padmanaabha!
एवं भावे-तु- that being so
अधर्म-अर्जित-बहु-तमसां by unrightiousness earned many sins
का कथा नारकाणाम् what to say of human beings
तत्-मे त्वं therefore mine, O Thou!
छिन्धि बन्धं cut off bondage
वरद् कृपणबन्धो O Bestower of Boons! O Friend of Lowly!
कृपापूरसिन्धो O Ocean full of mercy!
O Lotus Naval One! Where is there another fearless world other than Thy world the Vaikunthaloka? Residing in Satyaloka also, at the end of two Paraardhaas, Brahmaa is afraid of Thee (as Time) and does not live in peace. That being so, what to say of human beings who keep accumulating sins by unrightious means! O Bestower of Boons! O friend of the Lowly! O Ocean full of mercy! therefore, do cut off my bondage.
याथार्थ्यात्त्वन्मयस्यैव हि मम न विभो वस्तुतो बन्धमोक्षौ
मायाविद्यातनुभ्यां तव तु विरचितौ स्वप्नबोधोपमौ तौ ।
बद्धे जीवद्विमुक्तिं गतवति च भिदा तावती तावदेको
भुङ्क्ते देहद्रुमस्थो विषयफलरसान्नापरो निर्व्यथात्मा ॥५॥
याथार्थ्यात्- in reality
त्वत्-मयस्य-एव of Thy selfness only
हि मम न विभो certainly , my is not O Lord!
वस्तुत: बन्ध मोक्षौ in fact bondage or liberation
माया-विद्या-तनुभ्यां (by Thy) Maayaa and knowledge aspects
तव तु विरचितौ of Thine indeed are manifested
स्वप्न-बोध-उपमौ तौ dream and awakening, like those two
बद्धे जीवत्-विमुक्तिं in a bonded and liberated, while living
गतवति च भिदा is achieved, the difference is
तावती तावत्-एको this much, that, one
भुङ्क्ते देह-द्रुम-स्थ: eats, on a body tree perched
विषय-फल-रसात् sense experience fruits
न-अपर: निर्व्यथ-आत्मा not the other one, (and so), is a non suffering soul
O Lord! In reality, for me, who is merged in Thyselfness only, there is no bondage or liberation. Thy two aspects of Maayaa and knowledge manifest, indeed, like dreaming and awakening. The difference between the two, the bonded and the one who has achieved liberation while living, is that, the former, perched on the tree of the body has to eat the fruits of the sense experiences, while the latter does not have to do so and so is a non suffering soul.
जीवन्मुक्तत्वमेवंविधमिति वचसा किं फलं दूरदूरे
तन्नामाशुद्धबुद्धेर्न च लघु मनसश्शोधनं भक्तितोऽन्यत् ।
तन्मे विष्णो कृषीष्ठास्त्वयि कृतसकलप्रार्पणं भक्तिभारं
येन स्यां मङ्क्षु किञ्चिद् गुरुवचनमिलत्त्वत्प्रबोधस्त्वदात्मा ॥६॥
जीवन्-मुक्तत्वम्- while living, liberation
एवं-विधम्-इति वचसा like this, such words
किं फलं दूर दूरे what is the use, far fetched
तत्-नाम-अशुद्ध-बुद्धे:- that concept (is) to an impure mind
न च लघु मनस:-शोधनं and there is not a bit of mind purification
भक्तित:-अन्यत् other than devotion
तत्-मे विष्णो कृषीष्ठा:- that (devotion) for me, O Vishnu! Bring about
त्वयि कृत-सकल-प्रार्पणं in Thee all surrendering
भक्तिभारम् devotion intense (may be)
येन स्याम् मङ्क्षु by which I may soon
किञ्चित् गुरु-वचन-मिलत्- along with some instructions from the Guru
त्वत्-प्रबोध:-त्वत्-आत्मा Thy realisations and Thy oneness (may achieve).
Of what use are the words about the state of liberation in the embodied soul? This concept is far fetched for the impure minded. There is no way other than devotion for the mind to be even a bit purified. O Lord Vishnu! Do bring about that for me which by intense devotion, with surrendering of all fruits of action to Thee, and with Thy realisation by the teachings from a Guru, I may achieve oneness with Thee.
शब्द्ब्रह्मण्यपीह प्रयतितमनसस्त्वां न जानन्ति केचित्
कष्टं वन्ध्यश्रमास्ते चिरतरमिह गां बिभ्रते निष्प्रसूतिम् ।
यस्यां विश्वाभिरामास्सकलमलहरा दिव्यलीलावतारा:
सच्चित्सान्द्रं च रूपं तव न निगदितं तां न वाचं भ्रियासम् ॥७॥
शब्द-ब्रह्मणि-अपि-इह in Vedas and other scriptures, also here,
प्रयतित-मनस:- totally devoted minds
त्वां न जानन्ति केचित् Thee do not know, some (such people)
कष्टं वन्ध्य-श्रमा:- ते alas, lost is their effort
चिरतरम्-इह गां for long, here, a cow
विभ्रते निष्प्रसूतिम् (they) carry along, which has not calved
यस्यां विश्व-अभिरामा:- in which (the Vedas), the world enchanting
सकल-मल-हरा: all impurities removing
दिव्य-लीला-अवतारा: divine sportive incarnations
सत्-चित्-सान्द्रं and Pure Consciousness saturated
च रूपं तव form of Thee
न निगदितं is not spoken of
तां न वाचं भ्रियासम् that scripture I will not study
In this world there are people who are totally engrossed in the study of Vedas and other scriptures and do not care to know Thee. It is a futile effort on their part just as owning a cow which has not calved. I will not study the scriptures wherein Thy form saturated with Pure Consciousness, and the world enchanting, all purifying and sportive incarnations are not spoken of.
यो यावान् यादृशो वा त्वमिति किमपि नैवावगच्छामि भूम्-
न्नेवञ्चानन्यभावस्त्वदनुभजनमेवाद्रिये चैद्यवैरिन् ।
त्वल्लिङ्गानां त्वदङ्घ्रिप्रियजनसदसां दर्शनस्पर्शनादि-
र्भूयान्मे त्वत्प्रपूजानतिनुतिगुणकर्मानुकीर्त्यादरोऽपि ॥८॥
य: यावान् that, of that sort
यादृश: वा त्वम्- or of that type, are Thou
इति किम्-अपि न-एव- this, what so ever, not at all
अवगच्छामि भूमन्- do I understand, O Lord of the Universe!
न-एवम्-च- not also is it that
अनन्य-भाव:- without another thought
त्वत्-अनुभजनम्-एव- Thy worship alone
आद्रिये चैद्यवैरिन् I shall perform, O Destroyer of Shishupaal!
त्वत्-लिङ्गानाम् Thy images
त्वत्-अङ्घ्रि- Thy feet
प्रिय-जन-सदसां lovingly attached to, to their group
दर्शन्-स्पर्शन-आदि:- meeting, saluting etc.,
भूयात्-मे may it happen to me
त्वत्-प्रपूजा-नति-नुति Thy worship singing Thy hymns, prostating to Thee
गुण-कर्म-अनुकीर्ति:- and recital of Thy excellences and deeds
आदर:-अपि and loving Thee also
O Lord of the Universe! Thou are this, that or of that kind or of that sort, I do not at all understand any of this whatsoever. In spite of my little understanding, O Enemy of Chaidya (Shishupaal)! Thy worship alone I will always dutifully perform. May it thus happen to me that I get to see Thy images and touch the feet of the groups of people who are lovingly attached to Thy feet. May I also worship Thee, sing Thy hymns, prostate to Thee, and lovingly recite Thy excellences and deeds.
यद्यल्लभ्येत तत्तत्तव समुपहृतं देव दासोऽस्मि तेऽहं
त्वद्गेहोन्मार्जनाद्यं भवतु मम मुहु: कर्म निर्मायमेव ।
सूर्याग्निब्राह्मणात्मादिषु लसितचतुर्बाहुमाराधये त्वां
त्वत्प्रेमार्द्रत्वरूपो मम सततमभिष्यन्दतां भक्तियोग: ॥९॥
यत्-यत्-लभ्येत what what ever I get
तत्-तत्-तव समुपहृतं that that for Thee I offer
देव दास:-अस्मि ते-अहं O God! Servant am of Thee I
त्वत्-गेह-उन्मार्जन-आद्यं Thy temple cleaning etc.,
भवतु मम मुहु: may be my always
कर्म निर्मायम्-एव services without laxity
सूर्य-अग्नि-ब्राह्मण- the sun, fire, Braahmin,
आत्मा-आदिषु the soul, in all these
लसित-चतुर्बाहुम्- resplendent the four armed form
आराधये त्वां I worship Thee
त्वत्-प्रेम-आर्द्रत्व-रूप: for Thy love melting, in that form,
मम सततम्-अभिष्यन्दतां may continuously flow as a stream
भक्तियोग: through devotion
O Lord! What ever comes to me, I offer to Thee. I am Thy servant. May I always be in Thy service without fail, like cleaning Thy temple etc. May I worship Thy resplendent four armed form in the sun, fire, Braahmin and Aatman. May my love melting heart, through devotion continuously flow into a torrential stream towards Thee.
ऐक्यं ते दानहोमव्रतनियमतपस्सांख्ययोगैर्दुरापं
त्वत्सङ्गेनैव गोप्य: किल सुकृतितमा प्रापुरानन्दसान्द्रम् ।
भक्तेष्वन्येषु भूयस्स्वपि बहुमनुषे भक्तिमेव त्वमासां
तन्मे त्वद्भक्तिमेव द्रढय हर गदान् कृष्ण वातालयेश ॥१०॥
ऐक्यं ते union with Thee
दान-होम-व्रत-नियम-तप:- charity, sacrifice, vows, discipline, austerities
सांख्य-योगै:-दुरापं and by methods of Saankhya Yoga, is difficult to get
त्वत्-सङ्गेन-एव (by) to Thee attachment only
गोप्य: किल the Gopikas indeed
सुकृतितमा:-प्रापु:- the most meritorious ones, obtained
आनन्द-सान्द्रम् bliss intense
भक्तेषु-अन्येषु the devotees, among others
भूय:सु-अपि many they may be, even then
बहु-मनुषे भक्तिम्-एव highly esteemed devotion alone
त्वम्-आसां Thou, of these (Gopikaas) consider
तत्-मे त्वत्-भक्तिम्-एव that, to me, Thy devotion only
द्रढय हर गदान् strengthen, remove my sufferings
कृष्ण वातालयेश O Krishna! O Lord of Guruvaayur!
The state of supreme blissful union with Thee is difficult to be attained by charity, sacrifice, vows, desciplines, austerities or by following the methods of Saankhya Yoga. The most meritorious Gopikaas attained intense bliss only by attachment to Thee. There are many devotees of Thine, but the loving devotion of the Gopikaas, to Thee, is highly esteemed by Thee. May that devotion strengthen in me. O Lord Krishna! O Lord of Guruvaayur! remove my sufferings.



दशक ९४
शुद्धा निष्कामधर्मै: प्रवरगुरुगिरा तत्स्वरूपं परं ते
शुद्धं देहेन्द्रियादिव्यपगतमखिलव्याप्तमावेदयन्ते ।
नानात्वस्थौल्यकार्श्यादि तु गुणजवपुस्सङ्गतोऽध्यासितं ते
वह्नेर्दारुप्रभेदेष्विव महदणुतादीप्तताशान्ततादि ॥१॥
शुद्धा: निष्काम-धर्मै: पवित्र निष्काम कर्म करने वाले
प्रवर-गुरु-गिरा उत्कृष्ट गुरुओं की शिक्षा से
तत्-स्वरूपं परं ते उस स्वरूप ब्रह्म आपके
शुद्धं देह-इन्द्रिय-आदि- शुद्ध देह और इन्दियों आदि
व्यपगतम्- से अतिक्रमण कर के
अखिल-व्याप्तम्-आवेदयन्ते सर्व व्यापकत्व को जान कर
नानात्व-स्थौल्य-कार्श्य-आदि विभिन्नता-मोटा पतला आदि
तु गुणज-वपु:-सङ्गत:- तो गुण जन्य काया की सङ्गति से
अध्यासितं ते अधिरोपित हैं आपके (ऊपर)
वह्ने:-दारु-प्रभेदेषु-इव अग्नि में लकडी की विभिन्नता से जैसे
महत्-अणुता-दीप्तता- बडी, छोटी, प्रचण्ड
शान्तता-आदि शान्त आदि
जिनके मन शुद्ध निष्काम कर्मों से पवित्र हो गए है, वे लोग, उत्कृष्ट गुरुओं की शिक्षा से आपके उस ब्रह्म स्वरूप का ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं, जो शुद्ध है और देह इन्द्रियों से परे सर्व व्यापक है। उस स्वरूप की जो स्थूल अथवा कृश रूपी विभिन्नताएं लक्षित होती हैं, वे काया की त्रिगुणात्मक विभिन्नताओं की सङ्गति से आप पर अधिरोपित हैं, वैसे ही जैसे काष्ठ के बडे या छोटे होने से अग्नि बडी या छोटी प्रतीत होती है, अथवा प्रचण्ड और शान्त आदि जान पडती है।
आचार्याख्याधरस्थारणिसमनुमिलच्छिष्यरूपोत्तरार-
ण्यावेधोद्भासितेन स्फुटतरपरिबोधाग्निना दह्यमाने ।
कर्मालीवासनातत्कृततनुभुवनभ्रान्तिकान्तारपूरे
दाह्याभावेन विद्याशिखिनि च विरते त्वन्मयी खल्ववस्था ॥२॥
आचार्य-आख्य- गुरु उपदेश (है)
अधरस्थ-अरणि- नीचे की मथनी काष्ठ
समनुमिलत्-शिष्य-रूप- (ज्ञान के लिए) आया हुआ शिष्य रूप है
उत्तर-अरणि- ऊपर की मथनी काष्ठ
आवेध:-उद्भासितेन संघर्षण से उद्भासित (प्रज्ज्वलित) होने से
स्फुटतर-परिबोध- परिष्कृत ज्ञान (उपजता है)
अग्निना दह्यमाने अग्नि के द्वारा जला दिए जाने से
कर्माली-वासना- कर्म जनित वासनाएं
तत्-कृत-तनु- उससे उपजी
भुवन-भ्रान्ति- जगत की भ्रान्ति
कान्तार-पूरे (ऐसे) जङ्गल के जल जाने से
दाह्य-अभावेन इन्धन के अभाव में
विद्या-शिखिनि च विरते विद्या अग्नि के रुक जाने पर
त्वत्-मयी खलु-अवस्था आपमे एकाकार की अवस्था ही रह जाती है
गुरु उपदेश स्वरूप नीचे के मन्थन काष्ठ, और ज्ञानार्थ आये हुए शिष्य स्वरूप ऊपर के मन्थन काष्ठ में जब जब संघर्षण से अग्नि प्रज्ज्वलित होती हैं, तब-तब परिष्कृत ज्ञान उपजता है। जिस प्रकार इन्धन के अभाव में अग्नि शान्त हो जाती है, उसी प्रकार कर्म जनित वासना और उसके कारण उद्भूत जगत प्रपञ्च की भ्रान्ति का वन इन्धन उस ज्ञानाग्नि से जला दिए जाने पर वह, विद्याग्नि भी शान्त हो जाती है, और शेष रह जाती है आपमें एकाकार की अवस्था, अर्थात सच्चिदानन्दमय रूप तन्मयता।
एवं त्वत्प्राप्तितोऽन्यो नहि खलु निखिलक्लेशहानेरुपायो
नैकान्तात्यन्तिकास्ते कृषिवदगदषाड्गुण्यषट्कर्मयोगा: ।
दुर्वैकल्यैरकल्या अपि निगमपथास्तत्फलान्यप्यवाप्ता
मत्तास्त्वां विस्मरन्त: प्रसजति पतने यान्त्यनन्तान् विषादान्॥३॥
एवं त्वत्-प्राप्तित:-अन्य: इस प्रकार, आपकी प्राप्ति के अतिरिक्त
न-हि खलु नहीं हैं निश्चय ही
निखिल-क्लेश-हाने:-उपाय: समस्त क्लेशों को नष्ट करने के उपाय (साधन)
न-एकान्त-अत्यन्तिका:-ते एकमात्र और अन्तत: गत्वा वे (उपाय) (कष्टों की पुनरावृति को रोकने में समर्थ हैं)
कृषि-वत्- खेती के समान
अगद-षाड्गुण्य- (अथवा) औषधियों के षट गुण (युक्त)
षड्कर्म-योगा: षट कर्म युक्त योग
दुर्वैकल्यै:-अकल्या: कठिनाई से किए जाते हैं, (और) असाध्य हैं
अपि निगम-पथा:- यहां तक कि वैदिक पन्थ भी
तत्-फलानि-अपि-अवाप्ता उनके (वेदों के) फल मिल जाने पर भी
मत्ता:-त्वां विस्मरन्त: (लोग) मदमत्त हो कर आपको भूल जाते हैं
प्रसजति पतने उन्मुख होते हैं पतन की ओर
यान्ति-अनन्तान् विषादान् झेलते है अनन्त विषादों को
समस्त क्लेशों को नष्ट करने के, निश्चय ही, आपकी प्राप्ति के अतिरिक्त, कोई भी उपाय नहीं हैं। षट गुण युक्त औषधियों की खेती, अथवा षट कर्म युक्त योग आदि कठिनाई से किए जाते हैं और असाध्य भी हैं। यहां तक कि वैदिक पन्थ भी अगम्य हैं। उनके फल यदि किसी को मिल भी जाते हैं तो, वे मद मस्त हो कर आपको भुला देते हैं और पतन की ओर उन्मुख हो कर अनन्त विषाद झेलते हैं।
त्वल्लोकादन्यलोक: क्वनु भयरहितो यत् परार्धद्वयान्ते
त्वद्भीतस्सत्यलोकेऽपि न सुखवसति: पद्मभू: पद्मनाभ ।
एवं भावे त्वधर्मार्जितबहुतमसां का कथा नारकाणां
तन्मे त्वं छिन्धि बन्धं वरद् कृपणबन्धो कृपापूरसिन्धो ॥४॥
त्वत्-लोकात्-अन्य-लोक: आपके लोक (वैकुण्ठ) से (अतिरिक्त) दूसरे लोक
क्व-नु भय-रहित: कहां है निर्भयता
यत् परार्ध-द्वय-अन्ते क्योंकि, परार्ध दो के अन्त में भी
त्वत्-भीत:- आपसे डरे हुए
सत्य-लोके-अपि सत्य लोक में भी
न सुख-वसति: पद्मभू: नहीं सुख से रहते हैं ब्रह्मा
पद्मनाभ हे पद्मनाभ!
एवं भावे-तु- इस प्रकार से तो
अधर्म-अर्जित-बहु-तमसां अधर्म से अर्जित अत्यन्त तामसिक
का कथा नारकाणाम् क्या कहा जाय नारकी जनों के लिए
तत्-मे त्वं इस लिए मेरे आप
छिन्धि बन्धं काट दीजिये बन्धनों को
वरद् कृपणबन्धो हे वरद! हे दीनानाथ!
कृपापूरसिन्धो हे कृपा के परिपूर्ण सिन्धो!
हे पद्मनाभ! आपके वैकुण्ठ लोक के अतिरिक्त निर्भयता और कहां है? दो परार्ध के अन्त में, आपसे भयभीत ब्रह्मा सत्यलोक में भी सुख से नहीं रह्ते हैं। हे दीनानाथ! जब ब्रह्मा की यह स्थिति है, तो अधर्म से अर्जित अत्यन्त तामसिक नारकी जनों की अवस्था के विषय में क्या कहा जाए? हे वरद! हे कृपापरिपूर्ण सिन्धो! इस लिए आप मेरे बन्धनों को काट दीजिए।
याथार्थ्यात्त्वन्मयस्यैव हि मम न विभो वस्तुतो बन्धमोक्षौ
मायाविद्यातनुभ्यां तव तु विरचितौ स्वप्नबोधोपमौ तौ ।
बद्धे जीवद्विमुक्तिं गतवति च भिदा तावती तावदेको
भुङ्क्ते देहद्रुमस्थो विषयफलरसान्नापरो निर्व्यथात्मा ॥५॥
याथार्थ्यात्- यथार्थत:
त्वत्-मयस्य-एव आपके स्वरूपमय भी
हि मम न विभो अवश्य मेरा नहीं (है) हे विभो!
वस्तुत: बन्ध मोक्षौ वास्तव में बन्धन अथवा मोक्ष
माया-विद्या-तनुभ्यां माया और विद्या रूप से
तव तु विरचितौ आपका तो रचित है
स्वप्न-बोध-उपमौ तौ स्वप्न और जाग्रत के समान दोनों
बद्धे जीवत्-विमुक्तिं बन्धन, जीवित अवस्था में, और मुक्ति
गतवति च भिदा प्राप्त होती है, और भिन्नता
तावती तावत्-एको यह है कि, जबकी एक
भुङ्क्ते देह-द्रुम-स्थ: भोग करता है शरीर रूपी वृक्ष में स्थित
विषय-फल-रसात् विषय फलों के रस से
न-अपर: निर्व्यथ-आत्मा नहीं अन्य (इसलिए) उसकी आत्मा व्यथा रहित है
हे विभो! यथार्थत: मेरा बन्धन अथवा मोक्ष अवश्य आपका ही स्वरूपमय होने से, नहीं है। स्वप्न और जाग्रत अवस्था के ही समान, आपके द्वारा रचित माया और विद्या रूप से, जीवित अवस्था में बन्धन और मुक्ति प्राप्त होते हैं। भिन्नता यही है कि एक शरीर रूपी वृक्ष में स्थित हो कर विषय रूपी फलों के रसों का भोग करता है, दूसरा ऐसा नहीं करता और इसलिए उसकी आत्मा व्यथा रहित रहती है।
जीवन्मुक्तत्वमेवंविधमिति वचसा किं फलं दूरदूरे
तन्नामाशुद्धबुद्धेर्न च लघु मनसश्शोधनं भक्तितोऽन्यत् ।
तन्मे विष्णो कृषीष्ठास्त्वयि कृतसकलप्रार्पणं भक्तिभारं
येन स्यां मङ्क्षु किञ्चिद् गुरुवचनमिलत्त्वत्प्रबोधस्त्वदात्मा ॥६॥
जीवन्-मुक्तत्वम्- जीवन मुक्तत्व
एवं-विधम्-इति वचसा इस प्रकार का होता है, इस कथन से
किं फलं दूर दूरे क्या लाभ दूर दूर तक
तत्-नाम-अशुद्ध-बुद्धे:- वह तो अपवित्र बुद्धि के लिए
न च लघु मनस:-शोधनं और न ही नीच बुद्धि का संशोधन कर सकती है
भक्तित:-अन्यत् भक्ति के अतिरिक्त (अन्य कुछ)
तत्-मे विष्णो कृषीष्ठा:- इसलिए, मुझ पर हे विष्णो! करें (कृपा)
त्वयि कृत-सकल-प्रार्पणं आपमें करके सब कुछ अर्पण
भक्तिभारम् सुदृढ भक्ति (मिले)
येन स्याम् मङ्क्षु जिससे हो जाऊं शीघ्र
किञ्चित् गुरु-वचन-मिलत्- (और) कुछ गुरु के वचनों के मिल जाने से
त्वत्-प्रबोध:-त्वत्-आत्मा आपका ज्ञान, आपका सारूप्य
जीवन मुक्तत्व इस प्रकार का होता है, - जैसे कथनों से अपवित्र बुद्धि वालों को दूर दूर तक कोई लाभ नहीं होता। लेकिन भक्ति के अतिरिक्त और कुछ भी नीच बुद्धि का संशोधन नहीं कर सकती। हे विष्णो! इसलिए मुझ पर कृपा करें कि अपना सर्वस्व आपमें समर्पित कर के आपकी सुदृढ भक्ति प्राप्त कर सकूं। उस भक्ति से और गुरु के उपदेशों से मुझे आपका सम्यक ज्ञान और आपका सारूप्य शीघ्र ही प्राप्त हो।
शब्दब्रह्मण्यपीह प्रयतितमनसस्त्वां न जानन्ति केचित्
कष्टं वन्ध्यश्रमास्ते चिरतरमिह गां बिभ्रते निष्प्रसूतिम् ।
यस्यां विश्वाभिरामास्सकलमलहरा दिव्यलीलावतारा:
सच्चित्सान्द्रं च रूपं तव न निगदितं तां न वाचं भ्रियासम् ॥७॥
शब्द-ब्रह्मणि-अपि-इह सामवेदों आदि में भी यहां
प्रयतित-मनस:- संलग्न मन वाले
त्वां न जानन्ति केचित् आपको नहीं जानते हैं कुछ लोग
कष्टं वन्ध्य-श्रमा:- ते खेद है कि निरर्थक परिश्रमी हैं वे
चिरतरम्-इह गां बहुत समय के लिए जिस प्रकार यहां गाय का
विभ्रते निष्प्रसूतिम् पोषण करते हैं प्रसवरहित का
यस्यां विश्व-अभिरामा:- जिन (शास्त्रों) में लोकाभिराम
सकल-मल-हरा: समस्त विकारों के हर्ता
दिव्य-लीला-अवतारा: (आपके) दिव्य लीला अवतारों
सत्-चित्-सान्द्रं (जो) सत चित से भरपूर
च रूपं तव और रूप आपका
न निगदितं न गायन करता हो
तां न वाचं भ्रियासम् उनका नहीं शास्त्रों का अध्ययन करूंगा
इस संसार में सामवेद आदि में संलग्न मन वाले अधिकांश लोग भी आपके सत्य स्वरूप को नहीं जानते। खेद है कि उनका परिश्रम वैसे ही निरर्थक है, जैसे बहुत समय तक बन्ध्या गाय का पोषण करना। जिन शास्त्रों में आपके समस्त विकारों के हर्ता दिव्य लीला अवतारों का, आपके सत चित से भरपूर लोकाभिराम रूप का गायन न होता हो, उनका अध्ययन मैं नहीं करूंगा।
यो यावान् यादृशो वा त्वमिति किमपि नैवावगच्छामि भूम-
न्नेवञ्चानन्यभावस्त्वदनुभजनमेवाद्रिये चैद्यवैरिन् ।
त्वल्लिङ्गानां त्वदङ्घ्रिप्रियजनसदसां दर्शनस्पर्शनादि-
र्भूयान्मे त्वत्प्रपूजानतिनुतिगुणकर्मानुकीर्त्यादरोऽपि ॥८॥
य: यावान् जो, जैसे
यादृश: वा त्वम्- अथवा जिस प्रकार के आप (हैं)
इति किम्-अपि न-एव- यह सब कुछ भी नहीं
अवगच्छामि भूमन्- समझता हूं मैं हे भूमन!
न-एवम्-च- और न ही
अनन्य-भाव:- अन्य किसी भावना से रहित
त्वत्-अनुभजनम्-एव- आपके निरन्तर भजन में ही
आद्रिये चैद्यवैरिन् संलग्न रहूंगा हे चैद्यवैरिन!
त्वत्-लिङ्गानाम् आपकी प्रतिमाओं का
त्वत्-अङ्घ्रि- आपके चरणों के
प्रिय-जन-सदसां प्रेमी जनों की सभाओं में
दर्शन्-स्पर्शन-आदि:- (उनके) दर्शन और स्पर्श आदि
भूयात्-मे प्राप्त हो मुझे
त्वत्-प्रपूजा-नति-नुति आपकी पूजा अर्चना स्तुति
गुण-कर्म-अनुकीर्ति:- आपके गुणों और लीलाओं की अनुकीर्ति में
आदर:-अपि प्रेम भी (हो)
हे भूमन! आप जो हैं, जैसे हैं, जिस प्रकार के हैं, यह सब कुछ भी मैं नहीं समझता। हे चैद्यवैरिन! मैं अनन्य भाव से, अन्य किसी भी भावना से रहित, निरन्तर आपके ही भजन में संलग्न रहूंगा। आपके चरणो के प्रेमीजनों की सभाओं में रुचि, उनके चरण स्पर्श, आपकी प्रतिमाओं के दर्शन आदि प्राप्त हो मुझे, और आपकी पूजा अर्चना स्तुति और आपके गुणों और लीलाओं के संकीर्तन में मेरी अभिरुचि हो।
यद्यल्लभ्येत तत्तत्तव समुपहृतं देव दासोऽस्मि तेऽहं
त्वद्गेहोन्मार्जनाद्यं भवतु मम मुहु: कर्म निर्मायमेव ।
सूर्याग्निब्राह्मणात्मादिषु लसितचतुर्बाहुमाराधये त्वां
त्वत्प्रेमार्द्रत्वरूपो मम सततमभिष्यन्दतां भक्तियोग: ॥९॥
यत्-यत्-लभ्येत जो कुछ भी मुझे मिले
तत्-तत्-तव समुपहृतं वह सब आपको अर्पण कर दूं
देव दास:-अस्मि ते-अहं हे देव! दास हूं आपका मैं
त्वत्-गेह-उन्मार्जन-आद्यं आपके मन्दिर की सफाई आदि (करने का काम)
भवतु मम मुहु: हो (प्राप्त) मुझे सदा
कर्म निर्मायम्-एव कर्मों को निर्बाध ही (करता रहूं)
सूर्य-अग्नि-ब्राह्मण- सूर्य अग्नि ब्राह्मण
आत्मा-आदिषु (सभी) आत्माओं आदि में
लसित-चतुर्बाहुम्- सुशोभित चतुर्भुज रूप में
आराधये त्वां आराधन करूं आपका
त्वत्-प्रेम-आर्द्रत्व-रूप: आपके प्रेम से द्रवीभूत स्वरूप
मम सततम्-अभिष्यन्दतां मुझमें सर्वदा प्रवाहित हो
भक्तियोग: भक्ति योग
इस संसार में मुझे जो कुछ भी मिले, वह सब मैं आपको समर्पित कर दूं। हे देव! मैं आपका दास हूं। आपके मन्दिर आदि की सफाई रूपी सेवा कार्य मुझे निरन्तर प्राप्त हो, और सभी कर्मों को मैं निष्कपट भाव से करता रहूं। सूर्य, अग्नि, ब्राह्मण, और सभी आत्माओं में मैं आपके सुशोभित चतुर्भुज रूप की आराधना करूं। आपके प्रेम से द्रवीभूत भक्ति योग का स्वरूप मुझमें सर्वदा प्रवाहित हो।
ऐक्यं ते दानहोमव्रतनियमतपस्सांख्ययोगैर्दुरापं
त्वत्सङ्गेनैव गोप्य: किल सुकृतितमा प्रापुरानन्दसान्द्रम् ।
भक्तेष्वन्येषु भूयस्स्वपि बहुमनुषे भक्तिमेव त्वमासां
तन्मे त्वद्भक्तिमेव द्रढय हर गदान् कृष्ण वातालयेश ॥१०॥
ऐक्यं ते एक्य आपके साथ
दान-होम-व्रत-नियम-तप:- दान, यज्ञ, व्रत, नियम, तपस्या आदि
सांख्य-योगै:-दुरापं सांख्य योगों के द्वारा दुस्साध्य है
त्वत्-सङ्गेन-एव (केवल) आपके संग से ही
गोप्य: किल गोपिकाओं ने निश्चय ही
सुकृतितमा:-प्रापु:- पुण्यशालिनी ने पा लिया
आनन्द-सान्द्रम् आनन्द घनीभूत
भक्तेषु-अन्येषु भक्तों में अन्यों में
भूय:सु-अपि अनेक होने पर भी
बहु-मनुषे भक्तिम्-एव अत्यधिक सम्मान (देते हैं) (उस) भक्ति को ही
त्वम्-आसां आप इनकी (गोपिकाओं की)
तत्-मे त्वत्-भक्तिम्-एव इसलिए मुझ में आपकी भक्ति ही
द्रढय हर गदान् सुदृढ (कीजिए) हरण कीजिए क्लेशों का
कृष्ण वातालयेश हे कृष्ण वातालयेश
हे कृष्ण! सांख्य योग के दान, यज्ञ, व्रत, नियम, तपस्या आदि से आपके साथ एक्य भाव सुलभ नहीं है। पुण्यशालिनी गोपिकाओं ने केवल आपके संग से ही घनीभूत आनन्द पा लिया था। आपके और भी अन्य भक्त होते हुए भी, आप इन गोपिकाओं की भक्ति को ही अत्यधिक सम्मान देते हैं। हे वातालयेश! इसलिए, मुझ में भी आपकी भक्ति ही सुदृढ कीजिए और मेरे क्लेशों का हरण कीजिए।

No comments:

Post a Comment