Followers

Friday, September 16, 2016

Narayaneeyam - Dasakam 7 (Birth of Hiranyagarba)


 

Narayaneeyam - Dasakam 7 (Birth of Hiranyagarba)

https://youtu.be/ZPua5c2KUYU





=========
Dashaka 7
एवं देव चतुर्दशात्मकजगद्रूपेण जात: पुन-
स्तस्योर्ध्वं खलु सत्यलोकनिलये जातोऽसि धाता स्वयम् ।
यं शंसन्ति हिरण्यगर्भमखिलत्रैलोक्यजीवात् मकं
योऽभूत् स्फीतरजोविकारविकसन्नानासिसृक् षारस: ॥१॥
एवं देव in this manner O Lord!
चतुर्दश-आत्मक-जगत्-रूपेण in the form of the fourteen worlds
जात: पुन: - manifesting (Thyself) again
तस्य-ऊर्ध्वं खलु at the head (peak) of that (the worlds)
सत्य-लोक-निलये in the abode of Satyaloka
जात: -असि धाता स्वयं manifested as Brahma (the Creator) Thyself
यं शंसन्ति whom (Brahma) (the Srutis) describe
हिरण्यगर्भम्- (as) Hiranyagarbh
अखिल-त्रैलोक्य-जीवात्मकं of all the beings in the three worlds as the collective soul
य: -अभूत् who became
स्फीत-रज:-विकार-विकसन्- because of the upsurge of Rajoguna
नाना-सिसृक्षा-रस: desirous of creating various beings
Thus O Lord! Thou who manifested in the form of the fourteen worlds, again by Thy own will, manifested as Brahma, in Satyaloka, which is the highest and loftiest of all the worlds.This Brahma is known as Hiranya Garbh (the golden egg) the cosmic intelligence of all the beings of the three worlds. With the upsurge of Rajoguna, Thou as this Hiranya Garbha became desirous of creating various beings.
सोऽयं विश्वविसर्गदत्तहृदय: सम्पश्यमान: स्वयं
बोधं खल्वनवाप्य विश्वविषयं चिन्ताकुलस्तस्थिवान् ।
तावत्त्वं जगतां पते तप तपेत्येवं हि वैहायसीं
वाणीमेनमशिश्रव: श्रुतिसुखां कुर्वंस्तप:प्रेरणाम् ॥२॥
स: -अयं that this (Brahma)
विश्व-विसर्ग-दत्त-हृदय: to create the universe resolving in the heart
सम्पश्यमान: स्वयं trying to contemplate by himself
बोधं खलु-अनवाप्य the knowledge (required to create) indeed not getting
विश्वविषयं about the subject universe
चिन्ता-आकुल: -तस्थिवान् worried remained
तावत्-त्वं जगतां पते then Thou O Lord of the universe!
तप तप-इति-एवं हि Do penance, do penance' thus indeed
वैहायसीं वाणीं- by a voice from the sky
एनम्-अशिश्रव: to him (Brahma) made (him) hear
श्रुति-सुखां (which was) pleasing to the ears
कुर्वन्-तप: प्रेरणाम् (and) prompted him to do penance
O Lord of the universe! Brahma intent on creating, wanted to have the knowledge of creating. In spite of his best efforts he could not do so on his own and hence he got worried. Then O Lord! willed by Thee, Brahma heard two pleasant words 'Tapa,Tapa' coming from nowhere, which prompted him to do penance.
कोऽसौ मामवदत् पुमानिति जलापूर्णे जगन्मण्डले
दिक्षूद्वीक्ष्य किमप्यनीक्षितवता वाक्यार्थमुत्पश्यता ।
दिव्यं वर्षसहस्रमात्ततपसा तेन त्वमाराधित -
स्तस्मै दर्शितवानसि स्वनिलयं वैकुण्ठमेकाद्भुतम् ॥३॥
क: -असौ who is it
माम्-अवदत् पुमान्- (who) spoke to me, the revered person
इति thus (thinking)
जल-आपूर्णे जगन्मण्डले in the worlds fully engulfed in water
दिक्षु-उद्वीक्ष्य in all the directions looking around
किम्-अपि-अनीक्षितवता anything not seeing
वाक्य-अर्थम्-उत्पश्यता the meaning of the words then understanding
दिव्यं वर्ष-सहस्रम्- for a thousand divine years
आत्त-तपसा doing penance
तेन त्वम्-आराधित: - by him (Brahma) Thou were worshipped
तस्मै दर्शितवान्-असि to him (Brahma) Thou revealed
स्व-निलयं Thy own abode
वैकुण्ठम्-एक-अद्भुतं the Vaikunthloka wonderful
Brahma looked around in all the directions to look for the revered person who spoke those words. The world was engulfed in water and there was no one to be seen. Then the meaning of the words dawned on him and for a thousand divine years he did penance and worshipped Thee. Thou , then revealed Thy wonderful abode Vaikunth to Brahma.
माया यत्र कदापि नो विकुरुते भाते जगद्भ्यो बहि:
शोकक्रोधविमोहसाध्वसमुखा भावास्तु दूरं गता: ।
सान्द्रानन्दझरी च यत्र परमज्योति:प्रकाशात्मके
तत्ते धाम विभावितं विजयते वैकुण्ठरूपं विभो ॥४॥
माया यत्र Maayaa where
कदापि नो विकुरुते never produces modifications
भाते जगद्भ्य: बहि: (which) shines beyond all the fourteen worlds
शोक-क्रोध-विमोह-साध्वसमुखा: sorrow, anger, delusion, fear etc.
भावा:-तु दूरं गता: (such) mental modifications are far beyond
सान्द्रानन्दझरी च and the torrent of supreme bliss
यत्र परम-ज्योति:-प्रकाशात्मके where there is the splendour of the supreme light of conciousness
तत्-ते धाम that abode of Thine
विभावितं (was) shown (to Brahmaa)
विजयते shining
वैकुण्ठरूपं as the Vaikunthloka
विभो O All pervading Lord!
O All pervading Lord! Where Maayaa has no influence and which is located beyond the fourteen worlds, where the modifications of the mind, like sorrow,anger delusion fear are left far behind,such is Thy abode Vaikunth. It is full of supreme bliss and is engulfed with the constant flow of bright effulgence. That shining divine abode Thou showed to Brahmaa.
यस्मिन्नाम चतुर्भुजा हरिमणिश्यामावदातत्विषो
नानाभूषणरत्नदीपितदिशो राजद्विमानालया: ।
भक्तिप्राप्ततथाविधोन्नतपदा दीव्यन्ति दिव्या जना-
तत्ते धाम निरस्तसर्वशमलं वैकुण्ठरूपं जयेत् ॥५॥
यस्मिन्-नाम in which verily
चतुर्भुजा: the four armed (divine beings)
हरि-मणि-श्यामा-अवदातत्विष: the brilliant deep blue color of the sapphire like (whose) complexion (is)
नाना-भूषण-रत्न-दीपित-दिश: adorned with various ornaments studded with lustruous gems (which) light up the quarters
राजत्-विमान-आलया: residing in aerial cars
भक्ति-प्राप्त-तथा-विध-उन्नत- पदा: (who have) by devotion (to Thee) attained such high state
दीव्यन्ति shine
दिव्या: जना: the divine beings
तत्-ते धाम (in) that abode of Thine
निरस्त-सर्व-शमलं which is free from all taint (sin)
वैकुण्ठ-रूपं (which is) known as Vaikunth
जयेत् may it be victorious
In Thy abode which is known as Vaikunth, live the divine beings who have four arms and their complexion is like deep blue lustre of sapphire. They are adorned with various jewels which are studded with gems which enlighten the quarters. They reside in aerial cars. They have achieved this high state by the merit of intense devotion to Thee. Hail to that abode of Thine which is pure and sinless.
नानादिव्यवधूजनैरभिवृता विद्युल्लतातुल्यया
विश्वोन्मादनहृद्यगात्रलतया विद्योतिताशान्तरा ।
त्वत्पादांबुजसौरभैककुतुकाल्लक् ष्मी: स्वयं लक्ष्यते
यस्मिन् विस्मयनीयदिव्यविभवं तत्ते पदं देहि मे ॥६॥
नाना-दिव्य-वधू-जनै: - by various divine damsels
अभिवृता (who is) attended
विद्युत्-लता-तुल्यया (who is) like a streak of lightning
विश्व-उन्मादन-हृद्य-गात्र-लतया the world is enchanted and captivated by (whose) slender and charming form
विद्योतित-आशान्तरा (who) illumines the quarters
त्वत्-पाद-अम्बुज-सौरभैक-कुतुका त्- to Thy lotus feet fragrance being attached to
लक्ष्मी: स्वयं लक्ष्यते where Laxmi herself is seen
यस्मिन् in which (Vaikunth)
विस्मयनीय-दिव्य-विभवं in astounding divine riches (which) abound
तत्-ते पदं देहि मे that Thy abode grant me
O Lord! That abode of Thine Vaikunth, where Laxmi Thy consort resides, is attended to by various celestial damsels. Her, Laxmi's, slender and beautiful form is like the streak of lightening which enchants and captivates the whole world and enlightens the quarters. She being deeply attached to the fragrance of Thy lotus feet is herself always there, in Vaikunth, which abounds in astounding divine riches. O Lord that abode of Thine grant to me.
तत्रैवं प्रतिदर्शिते निजपदे रत्नासनाध्यासितं
भास्वत्कोटिलसत्किरीटकटकाद्या कल्पदीप्राकृति ।
श्रीवत्साङ्कितमात्तकौस्तुभमणि च्छायारुणं कारणं
विश्वेषां तव रूपमैक्षत विधिस्तत्ते विभो भातु मे ॥७॥
तत्र एवं there thus
प्रतिदर्शिते निजपदे having shown Thy abode (to Brahmaa)
रत्न-आसन-आध्यासितं on a throne studded with gems, seated
भास्वत्-कोटि-लसत्-किरीट- shining like innumerable suns, adorned with such a crown
कटक-आदि-आकल्प-दीप्र-आकृति (and) bracelets etc. other ornaments of splendorous shapes
श्रीवत्स-अङ्कितम्- bearing the Shreevatsa mark (on Thy chest)
आत्त-कौस्तुभ-मणि-छाया-अरुणं (which) is rendered, by the kaustubh gem's lustre, crimson
कारणं विश्वेषां the source of all creation
तव रूपम्- Thy form
ऐक्षत विधि: saw Brahmaa
तत्-ते विभो भातु मे that Thy ( form) O Lord ! May be revealed to me
There thus revealed to Brahma, he saw Thee seated on a gem bedecked throne, adorned with golden crown, bracelets and other ornaments which were shining like innumerable suns.Thy chest bore the Shrivatsa mark, and the kaustubh jewel's lustre gave Thy form a crimson hue. O All pervading Lord! the source of all creation, may that divine form be revealed to me.
कालांभोदकलायकोमलरुचीचक्रेण चक्रं दिशा -
मावृण्वानमुदारमन्दहसितस्यन्दप् रसन्नाननम् ।
राजत्कम्बुगदारिपङ्कजधरश्रीमद् भुजामण्डलं
स्रष्टुस्तुष्टिकरं वपुस्तव विभो मद्रोगमुद्वासयेत् ॥८॥
काल-अम्भोद- like dark clouds
कलाय-कोमल-रुची-चक्रेण (and) delicate blue lily flowers, the splendorous halo
चक्रं दिशाम्-आवृण्वानम्- (Thy form) illuminating all the quarters
उदार-मन्द-हसित by a charming benevolent smile
स्यन्द्-प्रसन्न-आननम् (Thy) face brightened
राजत्-कम्बु-गदा-अरि-पङ्कज-धर- adorned with the conch, mace, discus, and lotus
श्रीमद्-भुजामण्डलं held in Thy divine four arms
स्रष्टु: - तुष्टिकरं to Brahmaa (which) gave great contentment
वपु: - तव विभो Thy form, Oh All pervading Lord
मत्-रोगम्-उद्वासयेत् my ailments (may it) eradicate
O Lord! Beautiful like the dark clouds, with a hue like that of delicate blue lotus flowers, and with a splendid halo, Thy form enlightens all the quarters. A charming benevolent smile is sported on Thy pleasant face. Thy four arms are adorned with the sacred conch, discus, mace and lotus. That form of Thine gave immense pleasure to Brahmaa. May that form deign to eradicate my ailments.
दृष्ट्वा सम्भृतसम्भ्रम: कमलभूस्त्वत्पादपाथोरुहे
हर्षावेशवशंवदो निपतित: प्रीत्या कृतार्थीभवन् ।
जानास्येव मनीषितं मम विभो ज्ञानं तदापादय
द्वैताद्वैतभवत्स्वरूपपरमित्या चष्ट तं त्वां भजे ॥९॥
दृष्ट्वा having had (Thy) vision
सम्भृत-सम्भ्रम: कमलभू: - overwhelmed with astonishment, the lotus born ( Brahmaa)
त्वत्-पाद-पाथोरुहे at Thy lotus feet
हर्ष-आवेश-वशंवद: overflowing with ecstacy of joy
निपतित: fell and prostrated
प्रीत्या कृतार्थी-भवन् with love and sense of fulfilment
जानासि-एव Thou does surely know
मनीषितं मम my desire
विभो O Lord!
ज्ञानं तत्-आपादय that knowledge give to me
द्वैत-अद्वैत्-भवत्-स्वरूप-परम् - (about) Thy unique dual and non-dual aspects
इति आचष्ट thus prayed (Brahmaa)
तम् त्वां भजे That Being Thou I pray to
O Lord of the Universe! Brahmaa was wonderstruck by Thy vision. He was overwhelmed with the ecstacy of joy and with love and a sense of fulfilment . He fell at Thy lotus feet and prostrated. He prayed to Thee that Thou surely knew his desire to create, and so he asked for the requiered knowledge. He also prayed to be given the knowledge of the unique dual and the non-dual aspect of Thee. I pray to That Thee.
आताम्रे चरणे विनम्रमथ तं हस्तेन हस्ते स्पृशन्
बोधस्ते भविता न सर्गविधिभिर्बन्धोऽपि सञ्जायते ।
इत्याभाष्य गिरं प्रतोष्य नितरां तच्चित्तगूढ: स्वयं
सृष्टौ तं समुदैरय: स भगवन्नुल्लासयोल्लाघताम् ॥१०॥
आताम्रे चरणे at (Thy) crimson feet
विनम्रम्-अथ तं (who was) humble, then, to him (Brahmaa)
हस्तेन हस्ते स्पृशन् with Thy hands his hand touching
बोध: -ते भविता (said) you will have that knowledge
न सर्ग-विधिभि:- and not by the act of creation
बन्ध: -अपि-सञ्जायते bondage also will result
इति-आभाष्य गिरं uttering these words
प्रतोष्य नितरां making him extremely happy
तत्-चित्त-गूढ: स्वयं in his heart remaining concealed Thyself
सृष्टौ तं समुदैरय: prompted him to create
स भगवन्- (Thou) such O Lord!
उल्लासय hasten
उल्लाघताम् (my) recovery
Brahmaa was with full humbleness prostating at Thy crimson feet. Thou touched his hand with Thy hands and said to him that he would get the knowledge requiered for creation, and also that he will not be tainted by the act of creation.Giving him this assurance and pleasing him extremely, Thou ,remaining in his heart, prompted him in the act of creation. O Lord! of such benevolence, kindly hasten my recovery. 
 http://youtu.be/OBKPojt-7tM

दशक ७
एवं देव चतुर्दशात्मकजगद्रूपेण जात: पुन-
स्तस्योर्ध्वं खलु सत्यलोकनिलये जातोऽसि धाता स्वयम् ।
यं शंसन्ति हिरण्यगर्भमखिलत्रैलोक्यजीवात्मकं
योऽभूत् स्फीतरजोविकारविकसन्नानासिसृक्षारस: ॥१॥
एवं देव इस प्रकार हे देव!
चतुर्दश-आत्मक-जगत्-रूपेण चौदह तरह से जगत रूप में
जात: पुन: - पैदा हो कर फिर
तस्य-ऊर्ध्वं खलु उसके ऊपर निश्चय
सत्य-लोक-निलये सत्यलोक के घर में
जात: -असि धाता स्वयं पैदा हुए (आप) ब्रह्मा के रूप में स्वयं
यं शंसन्ति जिसे कहते हैं
हिरण्यगर्भम्- हिरण्यगर्भ
अखिल-त्रैलोक्य-जीवात्मकं अशेष त्रैलोक्य के जीवात्मक
य: -अभूत् जो बने
स्फीत-रज:-विकार-विकसन्- उद्भूत रजोगुण से बढी हुई
नाना-सिसृक्षा-रस: नाना प्रकार की सृष्टि में रस लेने वाले
हे देव! इस प्रकार से चौदह प्रकार के जगदात्मक स्वरूप से पैदा हो कर फिर आप उसके ऊपर सत्यलोक के निवास में स्वयं ब्रह्मा रूप से आविर्भूत हुए, जिसे हिरण्यगर्भ कहते हैं। अशेष त्रैलोक्य के जीवात्मक स्वरूप, उद्भूत रजोगुण से बढी हुई नाना प्रकार की सृष्टि की रचना करने की इच्छा वाले बने।
सोऽयं विश्वविसर्गदत्तहृदय: सम्पश्यमान: स्वयं
बोधं खल्वनवाप्य विश्वविषयं चिन्ताकुलस्तस्थिवान् ।
तावत्त्वं जगतां पते तप तपेत्येवं हि वैहायसीं
वाणीमेनमशिश्रव: श्रुतिसुखां कुर्वंस्तप:प्रेरणाम् ॥२॥
स: -अयं वह यह (ब्रह्मा)
विश्व-विसर्ग-दत्त-हृदय: विश्व के उत्सर्ग में चित्त देकर
सम्पश्यमान: स्वयं स्वयं विचार करने की चेष्टा करते हुए
बोधं खलु-अनवाप्य ज्ञान न पा सके निश्चय ही
विश्वविषयं जगत की (सृष्टि) विषय में
चिन्ता-आकुल: -तस्थिवान् चिन्ता में निमग्न हो कर बैठ गये
तावत्-त्वं जगतां पते तब आप हे जगतों के पति!
तप तप-इति-एवं हि तप तप' इस प्रकार ही
वैहायसीं वाणीं- आकाश वाणी को
एनम्-अशिश्रव: इसको (ब्रह्मा) को सुनाया
श्रुति-सुखां सुनने में सुख देने वाली
कुर्वन्-तप: प्रेरणाम् करती हुई तप की प्रेरणा
हे जगदीश्वर! वही ब्रह्मा विश्व की सृष्टि रचना में दत्त चित्त हो कर स्वयं ही विचार करने की चेष्टा करने लगे, किन्तु रचना के विषय में कुछ भी ज्ञान नहीं प्राप्त कर पाए, अतएव चिन्ताकुल हो कर निश्चेष्ट हो कर बैठ गये। तब आपने उनको 'तप तप' इस प्रकार आकाशवाणी सुनाई, जो सुनने में सुख देने वाली थी और तप करने की प्रेरणा दे रही थी।
कोऽसौ मामवदत् पुमानिति जलापूर्णे जगन्मण्डले
दिक्षूद्वीक्ष्य किमप्यनीक्षितवता वाक्यार्थमुत्पश्यता ।
दिव्यं वर्षसहस्रमात्ततपसा तेन त्वमाराधित -
स्तस्मै दर्शितवानसि स्वनिलयं वैकुण्ठमेकाद्भुतम् ॥३॥
क: -असौ कौन है यह
माम्-अवदत् पुमान्- मुझे (जिसने) कहा (वह) पुरुष
इति इस प्रकार
जल-आपूर्णे जगन्मण्डले जल से परिपूर्ण जगत मण्डल (जिस समय) था
दिक्षु-उद्वीक्ष्य (चारों) दिशाओं में देख कर
किम्-अपि-अनीक्षितवता कुछ भी नहीं देख सके
वाक्य-अर्थम्-उत्पश्यता (तब) वाक्य के अर्थ (गूढता) को देखते हुए (समझते हुए)
दिव्यं वर्ष-सहस्रम्- दिव्य वर्ष सहस्र तक
आत्त-तपसा प्राप्त की हुई तपस्या से
तेन त्वम्-आराधित: - जिसके द्वारा आपकी आराधना की गई थी
तस्मै दर्शितवान्-असि उनको ( ब्रह्मा जी को) दिखाया आपने
स्व-निलयं अपना निवास स्थान
वैकुण्ठम्-एक-अद्भुतं वैकुण्ठ (जो) एकमेव है और परम अद्भुत है
ब्रह्मा जी ने चारों ओर देखा यह जानने के लिये कि कहां से और किस पुरुष की आवाज आई है। किन्तु जल प्लावित जगत मण्डल के अतिरिक्त कुछ भी नहीं देख पाए। फिर उन्होंने वाक्य की गम्भीरता पर विचार करके एक सहस्र दिव्य वर्षों तक तपस्या की। उस तपस्या से आपकी ही आराधना की गई थी। तब आपने ब्रह्मा जी को अपना अद्वितीय अद्भुत निवास स्थान वैकुण्ठ दिखाया।
माया यत्र कदापि नो विकुरुते भाते जगद्भ्यो बहि:
शोकक्रोधविमोहसाध्वसमुखा भावास्तु दूरं गता: ।
सान्द्रानन्दझरी च यत्र परमज्योति:प्रकाशात्मके
तत्ते धाम विभावितं विजयते वैकुण्ठरूपं विभो ॥४॥
माया यत्र माया जहां
कदापि नो विकुरुते कदापि नहीं विकृत करती है
भाते जगद्भ्य: बहि: देदीप्यमान होता है जो (चौदह) भुवनों के परे
शोक-क्रोध-विमोह-साध्वसमुखा: शोक, क्रोध मोह, और भय आदि
भावा:-तु दूरं गता: भाव तो दूर हो गये हैं
सान्द्रानन्दझरी च घनीभूत आनन्द का निर्झर है और
यत्र परम-ज्योति:-प्रकाशात्मके जहां परम ज्योति - अत्मानुभूति की (विद्यमान है)
तत्-ते धाम उस आपके निवास
विभावितं को दिखाया
विजयते जो विद्यमान है
वैकुण्ठरूपं वैकुण्ठ नाम से
विभो हे विभो
हे विभो! वह वैकुण्ठ धाम माया के विकारों से अप्रभावित है और चौदह भुवनो से परे देदीप्यमान है। शोक, क्रोध, मोह भय आदि वहां नहीं व्यापते। वहां घनीभूत आनन्द का निर्झर वहां सदा बहता रहता है और आत्मानुभूति की परम ज्योति वहां सदा विद्यमान रहती है। ऐसा आपका निवास स्थान जो वैकुण्ठ नाम से जाना जाता है, आपने ब्रह्मा जी को दिखाया।
यस्मिन्नाम चतुर्भुजा हरिमणिश्यामावदातत्विषो
नानाभूषणरत्नदीपितदिशो राजद्विमानालया: ।
भक्तिप्राप्ततथाविधोन्नतपदा दीव्यन्ति दिव्या जना-
तत्ते धाम निरस्तसर्वशमलं वैकुण्ठरूपं जयेत् ॥५॥
यस्मिन्-नाम जिसमें (वैकुण्ठ में) निश्चय ही
चतुर्भुजा: चार भुजा वाले
हरि-मणि-श्यामा-अवदातत्विष: नीलम मणि के समान श्याम वर्ण वाले
नाना-भूषण-रत्न-दीपित-दिश: नाना भूषण जो रत्न जडित हैं (उनसे विभूषित) आलोकित करती हैं दिशाओं को
राजत्-विमान-आलया: रह्ते हैं विमान रूपी घरों में
भक्ति-प्राप्त-तथा-विध-उन्नत-पदा: भक्ति से प्राप्त इस प्रकार के उन्नत पद वाले
दीव्यन्ति प्रकाशित हो रहे हैं
दिव्या: जना: दिव्य जन
तत्-ते धाम (जहां) वैसा आपका धाम
निरस्त-सर्व-शमलं जो रहित है हर प्रकार के पापों से
वैकुण्ठ-रूपं वैकुण्ठ स्वरूप
जयेत् की जय हो
जिन दिव्य जनों ने भक्ति से प्राप्त उन्नत पद प्राप्त किया है, वे निश्चय ही चार भुजाओं वाले हैं, नील मणि के समान श्याम वर्ण वाले हैं, नाना प्रकार के रत्न जडित आभूषणों से सुसज्जित वे चारों दिशाओं को आलोकित करते हैं। वे शोभायमान बिमानों के समान घरों में रहते हैं। ऐसे दिव्य जन, सब पापों से रहित आपके वैकुण्ठधाम में वास करते हैं। हे वैकुण्ठ स्वरूप! आपकी जय हो!
नानादिव्यवधूजनैरभिवृता विद्युल्लतातुल्यया
विश्वोन्मादनहृद्यगात्रलतया विद्योतिताशान्तरा ।
त्वत्पादांबुजसौरभैककुतुकाल्लक्ष्मी: स्वयं लक्ष्यते
यस्मिन् विस्मयनीयदिव्यविभवं तत्ते पदं देहि मे ॥६॥
नाना-दिव्य-वधू-जनै: - नानाविध दिव्याङ्गनाओं से
अभिवृता घिरी हुई
विद्युत्-लता-तुल्यया विद्युत लता के समान
विश्व-उन्मादन-हृद्य-गात्र-लतया विश्व को उन्मादित करने वाली देह लता के द्वारा
विद्योतित-आशान्तरा प्रकाशमान हैं दिशाएं
त्वत्-पाद-अम्बुज-सौरभैक-कुतुकात्- (ऐसी) आपके चरणकमलों के सौरभ की कामना वाली
लक्ष्मी: स्वयं लक्ष्यते लक्ष्मी स्वयं देखी जाती है
यस्मिन् जिसमें (जिस बैकुण्ठ में)
विस्मयनीय-दिव्य-विभवं आश्चर्यजनक वैभव से जो सम्पन्न है
तत्-ते पदं देहि मे वह आपका (परम) पद दीजिये मुझको
उस वैकुण्ठ में, जिसमें नानाविध दिव्याङ्गनाओं से घिरी हुई, विद्युत लता के समान विश्व को उन्मादित करने वाली देह लता से दिशाओं को प्रदीप्त करने वाली, सदा आपके चरणो के सौरभपान के लिये लालायित लक्ष्मी स्वयं देखी जाती है। वह वैकुण्ठ आश्चर्यजनक वैभव से सम्पन्न है, एवं समस्त पापों से रहित है, ऐसा आपका परम पद मुझे दीजिये।
तत्रैवं प्रतिदर्शिते निजपदे रत्नासनाध्यासितं
भास्वत्कोटिलसत्किरीटकटकाद्याकल्पदीप्राकृति ।
श्रीवत्साङ्कितमात्तकौस्तुभमणिच्छायारुणं कारणं
विश्वेषां तव रूपमैक्षत विधिस्तत्ते विभो भातु मे ॥७॥
तत्र एवं वहां, इस प्रकार
प्रतिदर्शिते निजपदे दिखाये गये आपके पद में
रत्न-आसन-आध्यासितं रत्नों के आसन पर विराजमान
भास्वत्-कोटि-लसत्-किरीट- करोडों सूर्यों के समान चमकते हुए मुकुट
कटक-आदि-आकल्प-दीप्र-आकृति कङ्गन आदि से शोभायमान, नाना प्रकार की आकृति वाले
श्रीवत्स-अङ्कितम्- श्रीवत्स से अङ्कित
आत्त-कौस्तुभ-मणि-छाया-अरुणं धारण किये हुए कौस्तुभ मणि की अरुण छाया (से सुसज्जित)
कारणं विश्वेषां कारण स्वरूप विश्व के,
तव रूपम्- आपके रूप को
ऐक्षत विधि: देखा ब्रह्मा ने
तत्-ते विभो भातु मे वह (रूप) आपका, हे विभो! मुझे स्पष्ट हो
हे विभो! वहां, इस प्रकार दिखाये गये आपके पद वैकुण्ठ में ब्रह्मा ने नाना प्रकार के रत्नो से जडे हुए सिंहासन पर विराजमान, करोडों सूर्य के समान चमकते हुए मुकुट और नाना प्रकार की आकृति वाले कङ्गन आदि से शोभित, श्रीवत्स से अङ्कित, तथा कण्ठ में धारण की हुई कौस्तुभ मणि की अरुण छाया से सुसज्जित, विश्व के कारण स्वरूप, आपके रूप को देखा। वह दिव्य रूप मुझे भी स्पष्ट हो।
कालांभोदकलायकोमलरुचीचक्रेण चक्रं दिशा -
मावृण्वानमुदारमन्दहसितस्यन्दप्रसन्नाननम् ।
राजत्कम्बुगदारिपङ्कजधरश्रीमद्भुजामण्डलं
स्रष्टुस्तुष्टिकरं वपुस्तव विभो मद्रोगमुद्वासयेत् ॥८॥
काल-अम्भोद- काले बादलों (और)
कलाय-कोमल-रुची-चक्रेण कलाय फूलों के समान कोमल चक्र के द्वारा
चक्रं दिशाम्-आवृण्वानम्- सम्पूर्ण दिशाओं को घेरे हुए
उदार-मन्द-हसित उदार और मन्द हंसी
स्यन्द्-प्रसन्न-आननम् के निर्झर से प्रसन्न मुखमण्डल
राजत्-कम्बु-गदा-अरि-पङ्कज-धर- शोभायमान शङ्ख, गदा, चक्र, और कमल लिये हुए
श्रीमद्-भुजामण्डलं दिव्य भुजाएं
स्रष्टु: - तुष्टिकरं ब्रह्मा को तुष्टि प्रदान करने वाला
वपु: - तव विभो स्वरूप आपका हे विभो!
मत्-रोगम्-उद्वासयेत् मेरे रोगों का विनाश करे
हे विभो! काले बादलों और कोमल कलाय फूलों के समान सुन्दर चक्र से सम्पूर्ण दिशाओं को आलोकित करने वाला, उदार मन्द हंसी के निर्झर से प्रसन्न मुखमण्डल वाला, शोभायमान शङ्ख, गदा, चक्र और कमल धारण किये हुए दिव्य भुजाओं वाला, ब्रह्मा को तुष्टि प्रदान करने वाला आपका वह स्वरूप मेरे रोगों का विनाश करे।
दृष्ट्वा सम्भृतसम्भ्रम: कमलभूस्त्वत्पादपाथोरुहे
हर्षावेशवशंवदो निपतित: प्रीत्या कृतार्थीभवन् ।
जानास्येव मनीषितं मम विभो ज्ञानं तदापादय
द्वैताद्वैतभवत्स्वरूपपरमित्याचष्ट तं त्वां भजे ॥९॥
दृष्ट्वा दर्शन करके
सम्भृत-सम्भ्रम: कमलभू: - विस्मित और चकित हो कर ब्रह्मा
त्वत्-पाद-पाथोरुहे आपके चरण कमलों पर
हर्ष-आवेश-वशंवद: हर्ष के आवेश से वशीभूत हो कर
निपतित: गिर पडे
प्रीत्या कृतार्थी-भवन् प्रसनातापूर्वक कृतार्थ भाव से (बोले)
जानासि-एव जानते ही हैं
मनीषितं मम मनोरथ मेरा
विभो हे बिभो!
ज्ञानं तत्-आपादय ज्ञान वह दीजिये
द्वैत-अद्वैत्-भवत्-स्वरूप-परम्- द्वैत एवं अद्वैत, आपके स्वरूप परम (को जानने वाला)
इति आचष्ट इस प्रकार कहा
तम् त्वां भजे उन आपको मैं भजता हूं
इस अद्भुत रूप के दर्शन करके ब्रह्मा विस्मित और चकित हो कर और हर्ष के आवेश में आपके चरण कमलों पर गिर पडे। प्रसन्नता से परिपूरित कृतार्थ भाव से बोले -'हे विभो! आप मेरा मनोरथ जानते ही हैं। द्वैत एवं अद्वैत, आपके परम स्वरूप का बोध कराने वाला ज्ञान दीजिये' - ब्रह्मा ने इस प्रकार कहा जिनसे, उन आपका मैं भजन करता हूं।
आताम्रे चरणे विनम्रमथ तं हस्तेन हस्ते स्पृशन्
बोधस्ते भविता न सर्गविधिभिर्बन्धोऽपि सञ्जायते ।
इत्याभाष्य गिरं प्रतोष्य नितरां तच्चित्तगूढ: स्वयं
सृष्टौ तं समुदैरय: स भगवन्नुल्लासयोल्लाघताम् ॥१०॥
आताम्रे चरणे (आपके) अरुणाभ चरणो पर
विनम्रम्-अथ तं विनम्र तब उन (ब्रह्मा को)
हस्तेन हस्ते स्पृशन् हाथ से हाथ को छू कर
बोध: -ते भविता ज्ञान तुम को होगा
न सर्ग-विधिभि:- (और) नहीं सृष्टि की विधियों से
बन्ध: -अपि-सञ्जायते बन्धन भी होगा'
इति-आभाष्य गिरं इस प्रकार कह कर वाणी
प्रतोष्य नितरां सन्तुष्ट कर के भलि प्रकार
तत्-चित्त-गूढ: स्वयं उनके (ब्रह्मा के) चित्त में गूढ (रूप से) स्वयं (प्रविष्ट हो कर)
सृष्टौ तं समुदैरय: सृष्टि की रचना के लिये प्रेरणा दी
स भगवन्- वही भगवन!
उल्लासय सम्पादन कीजिये
उल्लाघताम् (मेरी) निरोगिता
अपने अरुणाभ चरणों पर पडे हुए विनम्र ब्रह्मा के हाथ को अपने हाथ से स्पर्श करके आपने कहा कि - 'तुमको सृष्टि की रचना करने का ज्ञान होगा और रचना की विधियों से कोई बन्धन भी नहीं होगा।' इस प्रकार वाणी कह कर ब्रह्मा को भलीभांति सन्तुष्ट कर के उनके चित्त में आप गूढ रूप से प्रवेश कर गये और उन्हे सृष्टि की रचना करने की प्रेरणा दी। वही हे भगवन! आप मेरी निरोगिता का सम्पादन कीजिये।

No comments:

Post a Comment