Followers

Saturday, September 17, 2016

Narayaneeyam - Dasakam 38 ( Krishna Incarnation)

Narayaneeyam - Dasakam 38 ( Krishna Incarnation) 

 https://youtu.be/Pl98AT-p8xo

 

http://youtu.be/DaWWlW3gtw4
=========
Dashaka 38
आनन्दरूप भगवन्नयि तेऽवतारे
प्राप्ते प्रदीप्तभवदङ्गनिरीयमाणै: ।
कान्तिव्रजैरिव घनाघनमण्डलैर्द्या-
मावृण्वती विरुरुचे किल वर्षवेला ॥१॥
आनन्द-रूप Bliss personified
भगवन्-अयि O Lord! Thou
ते-अवतारे प्राप्ते (when) Thy incarnation approached
प्रदीप्त-भवत्-अङ्ग- lustrous Thy body
निरीयमाणै: emanating
कान्ति-व्रजै:-इव rays of brilliance like
घनाघन-मण्डलै:- by groups of thich dark clouds
द्याम्-आवृण्वती the skies covering
विरुरुचे किल वर्षवेला shone indeed the rainy season
Thou O Lord! Who are Bliss personified, when the time of Thy incarnation approached, the rainy season indeed shone with the lustre of Thy body, which emanated the blue rays of brilliance on the thick dark clouds that covered the skies.
आशासु शीतलतरासु पयोदतोयै-
राशासिताप्तिविवशेषु च सज्जनेषु ।
नैशाकरोदयविधौ निशि मध्यमायां
क्लेशापहस्त्रिजगतां त्वमिहाविरासी: ॥२॥
आशासु (when) all the directions
शीतलतरासु had been cooled well
पयोदतोयै:- by the rain waters
आशासित- what was desired for
आप्ति-विवशेषु (when) it was got, overwhelmed (by it)
च सज्जनेषु by the good people
नैशाकर-उदय-विधौ and when the moon was rising
निशि मध्यमायां at midnight
क्लेशापह:- त्रिजगतां the Remover of the sorrows of the three worlds
त्वम्- Thou
इह-आविरासी: here ( on this earth) did appear
When all the directions had been well cooled by the rain waters, when the virtuous people were overwhelmed with the joy of the impending fulfillment of their desires, and the moon was rising at midnight, Thou the remover of all sorrows, appeared here on this earth, embodied as Krishna.
बाल्यस्पृशाऽपि वपुषा दधुषा विभूती-
रुद्यत्किरीटकटकाङ्गदहारभासा ।
शङ्खारिवारिजगदापरिभासितेन
मेघासितेन परिलेसिथ सूतिगेहे ॥३॥
बाल्य-स्पृशा-अपि though in the form of a child
वपुषा by body
दधुषा विभूती:- Thou adorned the divine majesties
उद्यत्-किरीट- shining crown
कटक-अङ्गद- bracelets, shoulder ornaments
हार् भासा beautiful necklace
शङ्ख-अरि- conch, discus
वारिज-गदा lotus mace
परिभासितेन मेघासितेन beautiful like the hue of rain bearing blue clouds
परिलेसिथ Thou shone
सूति गेहे in the birth chamber
Thou shone in the birth chamber, though in the from of a child, with Thy body adorned with the divine majesties, shining crown, bracelets, shoulder ornaments, beautiful necklace, conch, discus, lotus, mace, beautiful as the hue of the rain bearing clouds.
वक्ष:स्थलीसुखनिलीनविलासिलक्ष् मी-
मन्दाक्षलक्षितकटाक्षविमोक्षभे दै: ।
तन्मन्दिरस्य खलकंसकृतामलक्ष्मी-
मुन्मार्जयन्निव विरेजिथ वासुदेव ॥४॥
वक्ष:-स्थली- on Thy bosom
सुख-निलीन- comfortably resting
विलासि-लक्ष्मी- the glorious Lakshmi
मन्द-अक्ष-लक्षित- casting with shyful eyes
कटाक्ष-विमोक्ष-भेदै: the side-glances glancing
तत्-मन्दिरस्य of that house (the prison)
खल-कंस-कृताम्-अलक्ष्मीम्- the inauspiciousness caused by the evil Kansa
उन्मार्जयन्-इव dispersing away ,as though
विरेजिथ वासुदेव Thou did shine O Vaasudeva!
O Vaasudeva! Thou did shine in that prison house with the glorious Lakshmi Devi comfortably resting on Thy bosom. The side glances of varied graces, with shyful eyes, cast by her, dispersed away the inauspiciousness of the prison caused by the wicked Kansa.
शौरिस्तु धीरमुनिमण्डलचेतसोऽपि
दूरस्थितं वपुरुदीक्ष्य निजेक्षणाभ्याम् ॥
आनन्दवाष्पपुलकोद्गमगद्गदार्द् र-
स्तुष्टाव दृष्टिमकरन्दरसं भवन्तम् ॥५॥
शौरि:-तु Vasudeva indeed,
धीर-मुनि-मण्डल- the group of sages
चेतस:-अपि to their minds also
दूरस्थितं unapproachable
वपु:-उदीक्ष्य Thy form, on seeing
निज-ईक्षणाभाम् by his own eyes
आनन्द-वाष्प- (with) tears of joy
पुलक-उद्गम- horripilation
गद-गद-आर्द्र:- choked and melting voice
तुष्टाव दृष्टि- sang Thy praises, for the sight (Thou who are)
मकरन्द-रसम् भवन्तम् nectar-like as for the bee.
Thy form which is unapproachable to the minds of many aspiring sages, when Vasudeva saw with his own eyes, he had horripilation all over his body, his eyes were full of tears of joy and with a choked and melting voice he sang Thy prises, whose sight is like nectar honey for the bee like eyes.
देव प्रसीद परपूरुष तापवल्ली-
निर्लूनदात्रसमनेत्रकलाविलासिन् ।
खेदानपाकुरु कृपागुरुभि: कटाक्षै-
रित्यादि तेन मुदितेन चिरं नुतोऽभू: ॥६॥
देव प्रसीद O Lord! Be pleased
परपूरुष O Supreme being!
तापवल्ली- the creeper of all sorrows
निर्लून-दात्र-सम- cutting down with sharp sword like
नेत्र-कला-विलासिन् with playful eyes
खेदान्-अपाकुरु remove all sufferings
कृपा-गुरुभि: कटाक्षै:- laden with compassion, by the side glances
इत्यादि तेन मुदितेन thus by him (Vasudeva), who was filled with joy
चिरं नुतो-अभू: for a long time, Thou were praised
Thou were praised with prayers for a long time by Vasudeva who was filled with joy, saying that 'O Lord! cut down the creeper of all my sorrows with Thy sharp sword like playful eyes. O Supreme Being! Remove all my sufferings with Thy side glances laden with compassion.'
मात्रा च नेत्रसलिलास्तृतगात्रवल्या
स्तोत्रैरभिष्टुतगुण: करुणालयस्त्वम् ।
प्राचीनजन्मयुगलं प्रतिबोध्य ताभ्यां
मातुर्गिरा दधिथ मानुषबालवेषम् ॥७॥
मात्रा च नेत्र-सलिल- and by Thy mother's (Devaki), tears
आस्तृत-गात्र-वल्या was covered well the body delicate creeper like
स्तोत्रै:-अभिष्टुत-गुण: by hymns (Thee whose) excellences were praised
करुणालय:- त्वम् Thou the abode of mercy
प्राचीन-जन्म-युगलं (about) their two previous births
प्रतिबोध्य ताभ्यां explained the two of them
मातु:-गिरा दधिथ at the request of Thy mother assumed
मानुष-बाल-वेषम् the form of a human child
And by Thy mother Devaki's tears whose delicate creeper like body was covered and made wet , Thy excellences were praised by hymns. Thou, the abode of mercy, then explained to them,Thy parents, about their two previous births. Then at the request of Thy mother Devaki, Thou assumed the form of a human infant child.
त्वत्प्रेरितस्तदनु नन्दतनूजया ते
व्यत्यासमारचयितुं स हि शूरसूनु: ।
त्वां हस्तयोरधृत चित्तविधार्यमार्यै-
रम्भोरुहस्थकलहंसकिशोररम्यम् ॥८॥
त्वत्-प्रेरित:-तदनु by Thee prompted, then
नन्द-तनूजया with the daughter of Nanda
ते व्यत्यासम्-आरचयितुम् Thy inter-exchange to carry out
स हि शूरसूनु: indeed, he the son of Shoorasena (Vasudeva)
त्वां हस्थयो:-अधृत Thee in his two hands took
चित्त-विधार्यम्-आर्यै:- by the minds of the sages concievable only (as though)
अम्भोरुह-स्थ- on a lotus sitting
कल-हंस-किशोर-रम्यम् a swan young and beautiful
At Thy prompting, in order to bring about Thy inter-exchanging with the daughter of Nanda, the son of Shoorasena Vasudeva took Thee in his two hands. Thou who can only be concieved in the minds of the sages, in Vasudeva's hands looked like an attractive young swan perched on a lotus.
जाता तदा पशुपसद्मनि योगनिद्रा ।
निद्राविमुद्रितमथाकृत पौरलोकम् ।
त्वत्प्रेरणात् किमिव चित्रमचेतनैर्यद्-
द्वारै: स्वयं व्यघटि सङ्घटितै: सुगाढम् ॥९॥
जाता तदा was born then
पशुप-सद्मनि in the house of the cowherd (Nanda)
योग-निद्रा Yoga-Maayaa
निद्रा-विमुद्रितम्- in deep slumber
अथ-अकृत पौर-लोकम् thereafter, caused the people of the region
त्वत्-प्रेरणात् at Thy behest
किम्-इव चित्रम्- what is so surprising in this
अचेतनै:-यत्-द्वारै: when the inanimate doors
स्वयं व्यघटि opened by themselves
सङ्घटितै: सुगाढम् which were closed very well
Thereafter, at Thy behest, Yoga-Maayaa, who was born in the house of Nandagopa, caused all the people in the region to fall into deep slumber. This is not at all surprising, considering that the well locked inanimate doors of the prison opened by themselves.
शेषेण भूरिफणवारितवारिणाऽथ
स्वैरं प्रदर्शितपथो मणिदीपितेन ।
त्वां धारयन् स खलु धन्यतम: प्रतस्थे
सोऽयं त्वमीश मम नाशय रोगवेगान् ॥१०॥
शेषेण भूरि-फण-वारित by Aadi Shesha's many hoods the warded off (waters)
वारिणा-अथ स्वैरम् the waters then comfortably
प्रदर्शित-पथ: led along the way
मणि-दीपितेन enlightened by the gems (on the hood of Aadi Shesha)
त्वां धारयन् carrying Thee
स खलु धन्यतम: indeed he the most blessed one
प्रतस्थे set out
स:-अयं त्वम्-ईश That This Thou O Lord!
मम नाशय रोगा-वेगान् eradicate the force of my ailments
He, Vasudeva, the most blessed one set out carrying Thee in his hands. Aadi Shesha with his many hoods warded off the rain waters and led along the way by him with the gems on his hood s enlightening the way. O Lord! Of such exceeding prowess deign to save me from my forceful ailments.



दशक ३८
आनन्दरूप भगवन्नयि तेऽवतारे
प्राप्ते प्रदीप्तभवदङ्गनिरीयमाणै: ।
कान्तिव्रजैरिव घनाघनमण्डलैर्द्या-
मावृण्वती विरुरुचे किल वर्षवेला ॥१॥
आनन्द-रूप आनन्द स्वरूप
भगवन्-अयि हे भगवन!
ते-अवतारे प्राप्ते आपके अवतार के (समय़ के) आ जाने पर
प्रदीप्त-भवत्-अङ्ग- उज्ज्वल आपके अङ्गों से
निरीयमाणै: प्रदीप्त
कान्ति-व्रजै:-इव प्रकाश किरणों से जैसे
घनाघन-मण्डलै:- घनघोर घटाओं से
द्याम्-आवृण्वती आकाश को आच्छादित करते हुए
विरुरुचे किल वर्षवेला शोभा पा रही थी वर्षा ऋतु
हे भगवन! आनन्दस्वरूप आपके अवतार का समय प्रस्तुत होने पर, आपके उज्ज्वल अङ्गों की प्रकाश किरणों से प्रदीप्त घनघोर घटाओं से आकाश को आच्छादित करती हुई वर्षा ऋतु अत्यन्त शोभायमान हो रही थी।
आशासु शीतलतरासु पयोदतोयै-
राशासिताप्तिविवशेषु च सज्जनेषु ।
नैशाकरोदयविधौ निशि मध्यमायां
क्लेशापहस्त्रिजगतां त्वमिहाविरासी: ॥२॥
आशासु सभी दिशाओं के
शीतलतरासु सुशीतल हो जाने पर
पयोदतोयै:- वर्षा के जल से
आशासित- परमार्थित (वस्तु के)
आप्ति-विवशेषु पा जाने (की खुशी से) अभिभूत
च सज्जनेषु और सज्जनों के हो जाने से
नैशाकर-उदय-विधौ चन्द्रमा के उदय होने के समान
निशि मध्यमायां रात्रि के मध्य में
क्लेशापह:- त्रिजगतां क्लेशों का नाश करने वाले तीनो जगत के
त्वम्- आप
इह-आविरासी: यहां (इस धरा पर) अवतरित हुए
सभी दिशाएं के वर्षा जल से सुशीतल हो गईं। सज्जनों को अपनी मनोकामना पूर्ण होने का अहसास होने लगा और वे हर्षित हो उठे। मध्य रात्रि में, चन्द्रमा के उदित होने के समान, त्रिजगत के क्लेशों का नाश करने वाले आप इस धरा पर अवतरित हुए।
बाल्यस्पृशाऽपि वपुषा दधुषा विभूती-
रुद्यत्किरीटकटकाङ्गदहारभासा ।
शङ्खारिवारिजगदापरिभासितेन
मेघासितेन परिलेसिथ सूतिगेहे ॥३॥
बाल्य-स्पृशा-अपि बाल भाव में भी
वपुषा देह से
दधुषा विभूती:- धारण किये हुए विभूतियां
उद्यत्-किरीट- उद्दीप्त होते हुए किरीट
कटक-अङ्गद- करघनी और बाजूबन्द
हार भासा हार सुन्दर से (सुसज्जित)
शङ्ख-अरि- शङ्ख चक्र
वारिज-गदा कमल गदा (लिये हुए)
परिभासितेन मेघासितेन प्रभा युक्त मेघों के समान श्याम कान्ति वाले
परिलेसिथ आप सुशोभित हुए
सूति गेहे सूतिका गृह में
देह से बाल भाव में भी आप अपनी विभूतियों को धारण किये हुए थे। उद्दीप्त किरीट ,करघनी बाजूबन्द और सुन्दर हार से सुसज्जित, शङ्ख, चक्र गदा और पद्म लिये हुए, प्रभा युक्त मेघों के समान श्यामल कान्ति वाले आप, सूतिका गृह में सुशोभित हुए।
वक्ष:स्थलीसुखनिलीनविलासिलक्ष्मी-
मन्दाक्षलक्षितकटाक्षविमोक्षभेदै: ।
तन्मन्दिरस्य खलकंसकृतामलक्ष्मी-
मुन्मार्जयन्निव विरेजिथ वासुदेव ॥४॥
वक्ष:-स्थली- (आपके) वक्षस्थल पर
सुख-निलीन- सुख से विराजित
विलासि-लक्ष्मी- विलासिनी लक्ष्मी
मन्द-अक्ष-लक्षित- मनोहर नेत्रों से इङ्गित
कटाक्ष-विमोक्ष-भेदै: कटाक्ष डालते हुए नाना प्रकार से
तत्-मन्दिरस्य उस (सूतिका) भवन का
खल-कंस-कृताम्-अलक्ष्मीम्- दुष्ट कंस के द्वारा कीगई अमंगलता को
उन्मार्जयन्-इव परिमार्जन करती हुई मानो
विरेजिथ वासुदेव विराजमान हुए हे वासुदेव
विलासिनी लक्ष्मी आपके वक्षस्थल पर सुखपूर्वक विराजमान थीं और अपने मनोहारी नेत्रों से इङ्गित कटाक्ष करते हुए दुष्ट कंश के द्वारा अमंगलकारी बनाये हुए सूतिका भवन का मानो परिमार्जन कर रही थीं। हे वासुदेव! ऐसी उन लक्ष्मी के संग आप विराजमान हुए।
शौरिस्तु धीरमुनिमण्डलचेतसोऽपि
दूरस्थितं वपुरुदीक्ष्य निजेक्षणाभ्याम् ॥
आनन्दवाष्पपुलकोद्गमगद्गदार्द्र-
स्तुष्टाव दृष्टिमकरन्दरसं भवन्तम् ॥५॥
शौरि:-तु वसुदेव ने तो
धीर-मुनि-मण्डल- धीर मुनिमण्डल के
चेतस:-अपि चित्त से भी
दूरस्थितं दूर स्थित (आपके)
वपु:-उदीक्ष्य स्वरूप को देख कर
निज-ईक्षणाभ्याम् अपने नेत्रों के द्वारा
आनन्द-वाष्प- आनन्द अश्रुओं सहित
पुलक-उद्गम- पुलकित हुए
गद-गद-आर्द्र:- गद गद और कोमल
तुष्टाव दृष्टि- (वाणी से) स्तुति की, दृष्टि (के लिये)
मकरन्द-रसम् भवन्तम् मकरन्द रस स्वरूप आपकी
धीर मुनिमण्डल के चित्त से भी दूर रहने वाले, नयनों के लिये मकरन्दरस स्वरूप आपको, वसुदेव ने अपने नेत्रों से देखा और पुलकित होते हुए आनन्द अश्रुओं से भीगी गद गद वाणी से आपका स्तवन किया।
देव प्रसीद परपूरुष तापवल्ली-
निर्लूनदात्रसमनेत्रकलाविलासिन् ।
खेदानपाकुरु कृपागुरुभि: कटाक्षै-
रित्यादि तेन मुदितेन चिरं नुतोऽभू: ॥६॥
देव प्रसीद देव! प्रसन्न हों
परपूरुष हे परम पुरुष!
तापवल्ली- सन्तापों की लता को
निर्लून-दात्र-सम- काट डालने के लिये तीक्ष्ण तलवार के समान
नेत्र-कला-विलासिन् नेत्रों की क्रीडाओं के विलासी!
खेदान्-अपाकुरु कष्टो को दूर हटावें
कृपा-गुरुभि: कटाक्षै:- कृपापूर्ण महान कटाक्षों से
इत्यादि तेन मुदितेन इस प्रकार वह (वसुदेव) प्रफुल्लित हो कर
चिरं नुतो-अभू: अनेक समय तक स्तवन करते रहे
हे देव! प्रसन्न हों। हे परम पुरुष! सन्तापों की लता को काट डालने वाली तीक्ष्ण तलवार के समान नेत्रों की क्रीडाओं के विलासी! अपने कृपापूर्ण गम्भीर कटाक्षों से कष्टों को दूर हटावें। वसुदेव इस प्रकार हर्षोल्लास सहित दीर्घ समय तक स्तुति करते रहे।
मात्रा च नेत्रसलिलास्तृतगात्रवल्या
स्तोत्रैरभिष्टुतगुण: करुणालयस्त्वम् ।
प्राचीनजन्मयुगलं प्रतिबोध्य ताभ्यां
मातुर्गिरा दधिथ मानुषबालवेषम् ॥७॥
मात्रा च नेत्र-सलिल- और (आपकी) माता के द्वारा (जो)आंखों के आंसुओं से
आस्तृत-गात्र-वल्या बिछी हुई शरीर लता वाली (के द्वारा)
स्तोत्रै:-अभिष्टुत-गुण: स्तुति की गई (आपके) गुणों की
करुणालय:- त्वम् दयानिधान आपने
प्राचीन-जन्म-युगलं प्राचीन काल के जन्म दो का
प्रतिबोध्य ताभ्यां याद दिला कर उन दोनों को
मातु:-गिरा दधिथ माता के कहने से धारण किया
मानुष-बाल-वेषम् मानविक बाल रूप को
और माता ने भी, जिनकी कृष देह लता उनके नेत्रों से बहने वाले अश्रुओं से आप्लावित थी, आपके गुणों की स्तुति की। हे दयानिधान! आपने उन दोनों को उनके दो पूर्व जन्मों की याद दिलाई। तदुपरान्त माता के कहने पर आपने मानवीय बाल रूप धारण कर लिया।
त्वत्प्रेरितस्तदनु नन्दतनूजया ते
व्यत्यासमारचयितुं स हि शूरसूनु: ।
त्वां हस्तयोरधृत चित्तविधार्यमार्यै-
रम्भोरुहस्थकलहंसकिशोररम्यम् ॥८॥
त्वत्-प्रेरित:-तदनु आपकी प्रेरणा से उसके बाद
नन्द-तनूजया नन्द की पुत्री से
ते व्यत्यासम्-आरचयितुम् आपकी अदला-बदली को कार्यान्वित करने के लिये
स हि शूरसूनु: ही वे शूर पुत्र (वसुदेव)
त्वां हस्थयो:-अधृत आपको हाथों में ले लिया
चित्त-विधार्यम्-आर्यै:- चित्त में धारण किये जाने योग्य साधुओं के द्वारा
अम्भोरुह-स्थ- (मानो) कमल पर स्थित
कल-हंस-किशोर-रम्यम् सुन्दर कल हंस किशोर (के समान)
आपकी ही प्रेरणा से, तत्पश्चात, नन्द की पुत्री से आपकी अदला बदली को कार्यान्वित करने के लिये ही उन शूर पुत्र वसुदेव ने आपको अपने हाथों में ले लिया। उस समय आप, जो केवल योग्य साधुओं के द्वारा ही चित्त में धारण किए जाते हैं, कमल पर स्थित सुन्दर नव किशोर कलहंस के समान मनोहर लग रहे थे।
जाता तदा पशुपसद्मनि योगनिद्रा ।
निद्राविमुद्रितमथाकृत पौरलोकम् ।
त्वत्प्रेरणात् किमिव चित्रमचेतनैर्यद्-
द्वारै: स्वयं व्यघटि सङ्घटितै: सुगाढम् ॥९॥
जाता तदा पैदा हुई उस समय
पशुप-सद्मनि नन्द गोप के घर में
योग-निद्रा योग निद्रा
निद्रा-विमुद्रितम्- निद्रा से अभिभूत
अथ-अकृत पौर-लोकम् तब कर दिया पुरवासियों को
त्वत्-प्रेरणात् आपकी प्रेरणा से
किम्-इव चित्रम्- क्या इस प्रकार विचित्र है
अचेतनै:-यत्-द्वारै: अचेतन जो द्वारों का
स्वयं व्यघटि स्वयं खुलना
सङ्घटितै: सुगाढम् बन्द थे जो दृढता से
उस समय नन्द गोप के घर में योग निद्रा ने जन्म लिया। आपकी ही प्रेरणा से पुरवासी गण घोर निद्रा से अभिभूत हो गये। और इसमें क्या आश्चर्य है कि सुदृढ रूप से बन्द निर्जीव द्वार भी स्वत: खुल गये।
शेषेण भूरिफणवारितवारिणाऽथ
स्वैरं प्रदर्शितपथो मणिदीपितेन ।
त्वां धारयन् स खलु धन्यतम: प्रतस्थे
सोऽयं त्वमीश मम नाशय रोगवेगान् ॥१०॥
शेषेण भूरि-फण-वारित शेष(नाग) के बहुत से फणों से रोके गये
वारिणा-अथ स्वैरम् जल से तब निर्विघ्न
प्रदर्शित-पथ: प्रदर्शित हुए मार्ग पर
मणि-दीपितेन (शेष नाग के) मणि से आलोकित
त्वां धारयन् आपको लिये हुए
स खलु धन्यतम: वे निश्चय ही धन्य शिरोमणि (वसुदेव) ने
प्रतस्थे प्रस्थान किया
स:-अयं त्वम्-ईश वही यह आप हे ईश्वर!
मम नाशय रोगा-वेगान् मेरे नाश कीजिये रोगों के वेग का
शेष नाग के सहस्र फणों के द्वारा रोके गये जल से सुरक्षित और शेष नाग के फणों की मणि से आलोकित एवं प्रदर्शित मार्ग पर धन्य शिरोमणि वसुदेव ने आपको ले कर प्रस्थान किया। हे ईश्वर! वही आप मेरे रोगों के वेग का नाश कीजिये।


दशक ३८
आनन्दरूप भगवन्नयि तेऽवतारे
प्राप्ते प्रदीप्तभवदङ्गनिरीयमाणै: ।
कान्तिव्रजैरिव घनाघनमण्डलैर्द्या-
मावृण्वती विरुरुचे किल वर्षवेला ॥१॥
आनन्द-रूप आनन्द स्वरूप
भगवन्-अयि हे भगवन!
ते-अवतारे प्राप्ते आपके अवतार के (समय़ के) आ जाने पर
प्रदीप्त-भवत्-अङ्ग- उज्ज्वल आपके अङ्गों से
निरीयमाणै: प्रदीप्त
कान्ति-व्रजै:-इव प्रकाश किरणों से जैसे
घनाघन-मण्डलै:- घनघोर घटाओं से
द्याम्-आवृण्वती आकाश को आच्छादित करते हुए
विरुरुचे किल वर्षवेला शोभा पा रही थी वर्षा ऋतु
हे भगवन! आनन्दस्वरूप आपके अवतार का समय प्रस्तुत होने पर, आपके उज्ज्वल अङ्गों की प्रकाश किरणों से प्रदीप्त घनघोर घटाओं से आकाश को आच्छादित करती हुई वर्षा ऋतु अत्यन्त शोभायमान हो रही थी।
आशासु शीतलतरासु पयोदतोयै-
राशासिताप्तिविवशेषु च सज्जनेषु ।
नैशाकरोदयविधौ निशि मध्यमायां
क्लेशापहस्त्रिजगतां त्वमिहाविरासी: ॥२॥
आशासु सभी दिशाओं के
शीतलतरासु सुशीतल हो जाने पर
पयोदतोयै:- वर्षा के जल से
आशासित- परमार्थित (वस्तु के)
आप्ति-विवशेषु पा जाने (की खुशी से) अभिभूत
च सज्जनेषु और सज्जनों के हो जाने से
नैशाकर-उदय-विधौ चन्द्रमा के उदय होने के समान
निशि मध्यमायां रात्रि के मध्य में
क्लेशापह:- त्रिजगतां क्लेशों का नाश करने वाले तीनो जगत के
त्वम्- आप
इह-आविरासी: यहां (इस धरा पर) अवतरित हुए
सभी दिशाएं के वर्षा जल से सुशीतल हो गईं। सज्जनों को अपनी मनोकामना पूर्ण होने का अहसास होने लगा और वे हर्षित हो उठे। मध्य रात्रि में, चन्द्रमा के उदित होने के समान, त्रिजगत के क्लेशों का नाश करने वाले आप इस धरा पर अवतरित हुए।
बाल्यस्पृशाऽपि वपुषा दधुषा विभूती-
रुद्यत्किरीटकटकाङ्गदहारभासा ।
शङ्खारिवारिजगदापरिभासितेन
मेघासितेन परिलेसिथ सूतिगेहे ॥३॥
बाल्य-स्पृशा-अपि बाल भाव में भी
वपुषा देह से
दधुषा विभूती:- धारण किये हुए विभूतियां
उद्यत्-किरीट- उद्दीप्त होते हुए किरीट
कटक-अङ्गद- करघनी और बाजूबन्द
हार भासा हार सुन्दर से (सुसज्जित)
शङ्ख-अरि- शङ्ख चक्र
वारिज-गदा कमल गदा (लिये हुए)
परिभासितेन मेघासितेन प्रभा युक्त मेघों के समान श्याम कान्ति वाले
परिलेसिथ आप सुशोभित हुए
सूति गेहे सूतिका गृह में
देह से बाल भाव में भी आप अपनी विभूतियों को धारण किये हुए थे। उद्दीप्त किरीट ,करघनी बाजूबन्द और सुन्दर हार से सुसज्जित, शङ्ख, चक्र गदा और पद्म लिये हुए, प्रभा युक्त मेघों के समान श्यामल कान्ति वाले आप, सूतिका गृह में सुशोभित हुए।
वक्ष:स्थलीसुखनिलीनविलासिलक्ष्मी-
मन्दाक्षलक्षितकटाक्षविमोक्षभेदै: ।
तन्मन्दिरस्य खलकंसकृतामलक्ष्मी-
मुन्मार्जयन्निव विरेजिथ वासुदेव ॥४॥
वक्ष:-स्थली- (आपके) वक्षस्थल पर
सुख-निलीन- सुख से विराजित
विलासि-लक्ष्मी- विलासिनी लक्ष्मी
मन्द-अक्ष-लक्षित- मनोहर नेत्रों से इङ्गित
कटाक्ष-विमोक्ष-भेदै: कटाक्ष डालते हुए नाना प्रकार से
तत्-मन्दिरस्य उस (सूतिका) भवन का
खल-कंस-कृताम्-अलक्ष्मीम्- दुष्ट कंस के द्वारा कीगई अमंगलता को
उन्मार्जयन्-इव परिमार्जन करती हुई मानो
विरेजिथ वासुदेव विराजमान हुए हे वासुदेव
विलासिनी लक्ष्मी आपके वक्षस्थल पर सुखपूर्वक विराजमान थीं और अपने मनोहारी नेत्रों से इङ्गित कटाक्ष करते हुए दुष्ट कंश के द्वारा अमंगलकारी बनाये हुए सूतिका भवन का मानो परिमार्जन कर रही थीं। हे वासुदेव! ऐसी उन लक्ष्मी के संग आप विराजमान हुए।
शौरिस्तु धीरमुनिमण्डलचेतसोऽपि
दूरस्थितं वपुरुदीक्ष्य निजेक्षणाभ्याम् ॥
आनन्दवाष्पपुलकोद्गमगद्गदार्द्र-
स्तुष्टाव दृष्टिमकरन्दरसं भवन्तम् ॥५॥
शौरि:-तु वसुदेव ने तो
धीर-मुनि-मण्डल- धीर मुनिमण्डल के
चेतस:-अपि चित्त से भी
दूरस्थितं दूर स्थित (आपके)
वपु:-उदीक्ष्य स्वरूप को देख कर
निज-ईक्षणाभ्याम् अपने नेत्रों के द्वारा
आनन्द-वाष्प- आनन्द अश्रुओं सहित
पुलक-उद्गम- पुलकित हुए
गद-गद-आर्द्र:- गद गद और कोमल
तुष्टाव दृष्टि- (वाणी से) स्तुति की, दृष्टि (के लिये)
मकरन्द-रसम् भवन्तम् मकरन्द रस स्वरूप आपकी
धीर मुनिमण्डल के चित्त से भी दूर रहने वाले, नयनों के लिये मकरन्दरस स्वरूप आपको, वसुदेव ने अपने नेत्रों से देखा और पुलकित होते हुए आनन्द अश्रुओं से भीगी गद गद वाणी से आपका स्तवन किया।
देव प्रसीद परपूरुष तापवल्ली-
निर्लूनदात्रसमनेत्रकलाविलासिन् ।
खेदानपाकुरु कृपागुरुभि: कटाक्षै-
रित्यादि तेन मुदितेन चिरं नुतोऽभू: ॥६॥
देव प्रसीद देव! प्रसन्न हों
परपूरुष हे परम पुरुष!
तापवल्ली- सन्तापों की लता को
निर्लून-दात्र-सम- काट डालने के लिये तीक्ष्ण तलवार के समान
नेत्र-कला-विलासिन् नेत्रों की क्रीडाओं के विलासी!
खेदान्-अपाकुरु कष्टो को दूर हटावें
कृपा-गुरुभि: कटाक्षै:- कृपापूर्ण महान कटाक्षों से
इत्यादि तेन मुदितेन इस प्रकार वह (वसुदेव) प्रफुल्लित हो कर
चिरं नुतो-अभू: अनेक समय तक स्तवन करते रहे
हे देव! प्रसन्न हों। हे परम पुरुष! सन्तापों की लता को काट डालने वाली तीक्ष्ण तलवार के समान नेत्रों की क्रीडाओं के विलासी! अपने कृपापूर्ण गम्भीर कटाक्षों से कष्टों को दूर हटावें। वसुदेव इस प्रकार हर्षोल्लास सहित दीर्घ समय तक स्तुति करते रहे।
मात्रा च नेत्रसलिलास्तृतगात्रवल्या
स्तोत्रैरभिष्टुतगुण: करुणालयस्त्वम् ।
प्राचीनजन्मयुगलं प्रतिबोध्य ताभ्यां
मातुर्गिरा दधिथ मानुषबालवेषम् ॥७॥
मात्रा च नेत्र-सलिल- और (आपकी) माता के द्वारा (जो)आंखों के आंसुओं से
आस्तृत-गात्र-वल्या बिछी हुई शरीर लता वाली (के द्वारा)
स्तोत्रै:-अभिष्टुत-गुण: स्तुति की गई (आपके) गुणों की
करुणालय:- त्वम् दयानिधान आपने
प्राचीन-जन्म-युगलं प्राचीन काल के जन्म दो का
प्रतिबोध्य ताभ्यां याद दिला कर उन दोनों को
मातु:-गिरा दधिथ माता के कहने से धारण किया
मानुष-बाल-वेषम् मानविक बाल रूप को
और माता ने भी, जिनकी कृष देह लता उनके नेत्रों से बहने वाले अश्रुओं से आप्लावित थी, आपके गुणों की स्तुति की। हे दयानिधान! आपने उन दोनों को उनके दो पूर्व जन्मों की याद दिलाई। तदुपरान्त माता के कहने पर आपने मानवीय बाल रूप धारण कर लिया।
त्वत्प्रेरितस्तदनु नन्दतनूजया ते
व्यत्यासमारचयितुं स हि शूरसूनु: ।
त्वां हस्तयोरधृत चित्तविधार्यमार्यै-
रम्भोरुहस्थकलहंसकिशोररम्यम् ॥८॥
त्वत्-प्रेरित:-तदनु आपकी प्रेरणा से उसके बाद
नन्द-तनूजया नन्द की पुत्री से
ते व्यत्यासम्-आरचयितुम् आपकी अदला-बदली को कार्यान्वित करने के लिये
स हि शूरसूनु: ही वे शूर पुत्र (वसुदेव)
त्वां हस्थयो:-अधृत आपको हाथों में ले लिया
चित्त-विधार्यम्-आर्यै:- चित्त में धारण किये जाने योग्य साधुओं के द्वारा
अम्भोरुह-स्थ- (मानो) कमल पर स्थित
कल-हंस-किशोर-रम्यम् सुन्दर कल हंस किशोर (के समान)
आपकी ही प्रेरणा से, तत्पश्चात, नन्द की पुत्री से आपकी अदला बदली को कार्यान्वित करने के लिये ही उन शूर पुत्र वसुदेव ने आपको अपने हाथों में ले लिया। उस समय आप, जो केवल योग्य साधुओं के द्वारा ही चित्त में धारण किए जाते हैं, कमल पर स्थित सुन्दर नव किशोर कलहंस के समान मनोहर लग रहे थे।
जाता तदा पशुपसद्मनि योगनिद्रा ।
निद्राविमुद्रितमथाकृत पौरलोकम् ।
त्वत्प्रेरणात् किमिव चित्रमचेतनैर्यद्-
द्वारै: स्वयं व्यघटि सङ्घटितै: सुगाढम् ॥९॥
जाता तदा पैदा हुई उस समय
पशुप-सद्मनि नन्द गोप के घर में
योग-निद्रा योग निद्रा
निद्रा-विमुद्रितम्- निद्रा से अभिभूत
अथ-अकृत पौर-लोकम् तब कर दिया पुरवासियों को
त्वत्-प्रेरणात् आपकी प्रेरणा से
किम्-इव चित्रम्- क्या इस प्रकार विचित्र है
अचेतनै:-यत्-द्वारै: अचेतन जो द्वारों का
स्वयं व्यघटि स्वयं खुलना
सङ्घटितै: सुगाढम् बन्द थे जो दृढता से
उस समय नन्द गोप के घर में योग निद्रा ने जन्म लिया। आपकी ही प्रेरणा से पुरवासी गण घोर निद्रा से अभिभूत हो गये। और इसमें क्या आश्चर्य है कि सुदृढ रूप से बन्द निर्जीव द्वार भी स्वत: खुल गये।
शेषेण भूरिफणवारितवारिणाऽथ
स्वैरं प्रदर्शितपथो मणिदीपितेन ।
त्वां धारयन् स खलु धन्यतम: प्रतस्थे
सोऽयं त्वमीश मम नाशय रोगवेगान् ॥१०॥
शेषेण भूरि-फण-वारित शेष(नाग) के बहुत से फणों से रोके गये
वारिणा-अथ स्वैरम् जल से तब निर्विघ्न
प्रदर्शित-पथ: प्रदर्शित हुए मार्ग पर
मणि-दीपितेन (शेष नाग के) मणि से आलोकित
त्वां धारयन् आपको लिये हुए
स खलु धन्यतम: वे निश्चय ही धन्य शिरोमणि (वसुदेव) ने
प्रतस्थे प्रस्थान किया
स:-अयं त्वम्-ईश वही यह आप हे ईश्वर!
मम नाशय रोगा-वेगान् मेरे नाश कीजिये रोगों के वेग का
शेष नाग के सहस्र फणों के द्वारा रोके गये जल से सुरक्षित और शेष नाग के फणों की मणि से आलोकित एवं प्रदर्शित मार्ग पर धन्य शिरोमणि वसुदेव ने आपको ले कर प्रस्थान किया। हे ईश्वर! वही आप मेरे रोगों के वेग का नाश कीजिये।

No comments:

Post a Comment