Followers

Monday, September 19, 2016

Narayaneeyam - Dasakam 79 (Rukminis Wedding)




Narayaneeyam - Dasakam 79 (Rukminis Wedding) 

 https://youtu.be/q9DWuusj4ys

 


http://youtu.be/XXFFo2M2MBg


==============

Dashaka 79
बलसमेतबलानुगतो भवान् पुरमगाहत भीष्मकमानित: ।
द्विजसुतं त्वदुपागमवादिनं धृतरसा तरसा प्रणनाम सा ।।१॥
बल-समेत- along with an army
बल-अनुगत: by Balaraam followed
भवान् (were) Thou
पुरम्-अगाहत the city of (Kundina) entered
भीष्मक-मानित: Bhishmaka honoured (Thee and Balaraam)
द्विज-सुतं to the Braahmin boy
त्वत्-उपागम-वादिनं who Thy coming had announced
धृतरसा तरसा with joy at once
प्रणनाम सा prostrated she (Rukmini)
Thou were respectfully received along with Balaraam who had followed Thee with an army, by king Bhishmaka, as Thou entered the city of Kundina. Rukmini at once honoured the Braahmin boy with salutations who gave her the news of Thy arrival in the city.
भुवनकान्तमवेक्ष्य भवद्वपुर्नृपसुतस्य निशम्य च चेष्टितम् ।
विपुलखेदजुषां पुरवासिनां सरुदितैरुदितैरगमन्निशा ॥२॥
भुवन-कान्तम्-अवेक्ष्य in the world most beautiful (Thee) seeing
भवत्-वपु:- Thy form
नृप-सुतस्य the king's son's (Rukmi's)
निशम्य च चेष्टितम् hearing the effort
विपुल-खेद-जुषाम् great sorrow overcome with
पुर-वासिनां the public (of Kundina)
सरुदितै:-उदितै:- with tears speaking about
अगमत्-निशा spent the night
The public of Kundina saw Thy most beautiful form in the world, and heard about the ill effort of Rukmi, the king's son. They were smitten with great sorrow with the state of affairs in the city and spent a sleepless night sadly and tearfully talking about it all.
तदनु वन्दितुमिन्दुमुखी शिवां विहितमङ्गलभूषणभासुरा ।
निरगमत् भवदर्पितजीविता स्वपुरत: पुरत: सुभटावृता ॥३॥
तदनु वन्दितुम्- then to worship
इन्दुमुखी शिवां the moon faced (Rukmini), Paarvati
विहित-मङ्गल- adorning auspicious
भूषण-भासुरा ornaments (and attire) shining
निरगमत् came out
भवत्-अर्पित-जीविता to Thee having dedicated her life
स्वपुरत: पुरत: of her chambers, in front
सुभट-आवृता by guards surrounded
Then, the next morning, the moon faced beauty Rukmini, who had already dedicated her life to Thee, came out of her chambers to worship Paarvati. She was bedecked with auspicious ornaments and attire and was well surrounded by the guards.
कुलवधूभिरुपेत्य कुमारिका गिरिसुतां परिपूज्य च सादरम् ।
मुहुरयाचत तत्पदपङ्कजे निपतिता पतितां तव केवलम् ॥४॥
कुल-वधुभि:-उपेत्य with the noble women reaching
कुमारिका the princess
गिरिसुतां परिपूज्य Paarvati worshipped with fervour
च सादरम् and with reverence
मुहु:-अयाचत again and again prayed
तत्-पद-पङ्कजे on her lotus feet
निपतिता prostrating
पतितां तव केवलं as husband Thee only
The princess reached the temple of goddess Paarvati in the company of noble women. With great reverence and fervour she worshipped the goddess and prostrated at her feet praying again and again that Thou alone be her husband.
समवलोककुतूहलसङ्कुले नृपकुले निभृतं त्वयि च स्थिते ।
नृपसुता निरगाद्गिरिजालयात् सुरुचिरं रुचिरञ्जितदिङ्मुखा ॥५॥
समवलोक- the sight (of Rukmini)
कुतूहल-सङ्कुले expecting (to see) joyfully gathered
नृप-कुले the assembly of kings
निभृतं त्वयि silently aloof when Thou
च स्थिते and were standing
नृप-सुता निरगात्- the princess came out
गिरिजा-आलयात् from goddess Paarvati's temple
सुरुचिरं in a charming manner
रुचिर-रञ्जित- brilliantly lighting
दिक्-मुखा the quarters
The assembly of kings had gathered joyfully with the expectation to see Rukmini. Thou stood among them in a silently aloof manner. Just then the princess came out of the temple of goddess Paarvati, in a charming manner causing the quarters to light up with her brilliance.
भुवनमोहनरूपरुचा तदा विवशिताखिलराजकदम्बया ।
त्वमपि देव कटाक्षविमोक्षणै: प्रमदया मदयाञ्चकृषे मनाक् ॥६॥
भुवन-मोहन- the world enchanting
रूप-रुचा तदा beauty enthralling then
विवशित-अखिल- bewitched the entire
राज-कदम्बया king's assembly
त्वम्-अपि देव Thou also O Lord!
कटाक्ष-विमोक्षणै: by sidelong glances casting
प्रमदया by the enchanting one (Rukmini)
मदयान्-चकृषे were enchanted
मनाक् somewhat
Then the enthralling beauty Rukmini bewitched the entire assembly of kings gathered there. Thou also, O Lord! Were somewhat enchanted by her as she cast her sidelong glances.
क्वनु गमिष्यसि चन्द्रमुखीति तां सरसमेत्य करेण हरन् क्षणात् ।
समधिरोप्य रथं त्वमपाहृथा भुवि ततो विततो निनदो द्विषाम् ॥७॥
क्वनु गमिष्यसि where indeed are you going
चन्द्रमुखी-इति O Moon faced one! Thus
तां सरसम्-एत्य her quickly reaching
करेण हरन् क्षणात् by hand leading away instantly
समधिरोप्य रथं helping her in the chariot
त्वम्-अपाहृथा Thou carried away
भुवि तत: वितत: all over the earth then spreading
निनद: द्विषाम् loud protest among the enemies
Addressing her admiringly, Thou asked her, 'O moon-faced one! where indeed are you going?' Thou hastily reached her and holding her by her arm Thou led her to the chariot and helping her in it, Thou carried her away. Whereupon there spread a loud protest among Thy rivals.
क्व नु गत: पशुपाल इति क्रुधा कृतरणा यदुभिश्च जिता नृपा: ।
न तु भवानुदचाल्यत तैरहो पिशुनकै: शुनकैरिव केसरी ॥८॥
क्व नु गत: where indeed has he gone
पशुपाल इति the cowherd, thus
क्रुधा कृतरणा enraged (and) fighting
यदुभि:-च by the Yadus, and
जिता:-नृपा: won over, the kings
न तु भवान्- not indeed Thou
उदचाल्यत were to be swayed
तै:-अहो by them, O what a wonder!
पिशुनकै: the wicked ones
शुनकै:-इव केसरी by dogs, just as, the lion
Where indeed has he gone, the cowherd?' Thus the enraged kings shouted and put up a fight. They were defeated by the Yaadavas. O what a wonder! Thou were not swayed in the least by the wicked ones, just as the lion is not swayed by the barking of the dogs.
तदनु रुक्मिणमागतमाहवे वधमुपेक्ष्य निबध्य विरूपयन् ।
हृतमदं परिमुच्य बलोक्तिभि: पुरमया रमया सह कान्तया ॥९॥
तदनु रुक्मिणम्- thereafter Rukmi
आगतम्-आहवे (who had) come for battle
वधम्-उपेक्ष्य to kill refraining
निबध्य विरूपयन् binding and disfiguring (him)
हृत-मदम् humbling (his) pride
परिमुच्य (then) releasing (him)
बल-उक्तिभि: by Balaraam's direction
पुरम्-अया: came to town
रमया सह कान्तया with Ramaa (Thy) wife (Rukmini)
Rukmi then came to battle with Thee. Refraining to kill him, Thou bound him and disfigured him and thus humbled his pride. At the instance of Balaraama Thou released him of his bondage and returned to Thy city Dwaarkaa with Thy wife Rukmini who was Ramaa (Laxmi) herself.
नवसमागमलज्जितमानसां प्रणयकौतुकजृम्भितमन्मथाम् ।
अरमय: खलु नाथ यथासुखं रहसि तां हसितांशुलसन्मुखीम् ॥१०॥
नव-समागम newness of being with her husband
लज्जित-मानसाम् with a shy mind
प्रणय-कौतुक- love and joy
जृम्भित-मन्मथाम् increasing the passion
अरमय: खलु sported (Thou) indeed
नाथ O Lord!
यथा-सुखं so as to (make her) happy
रहसि तां in private, her
हसित-अंशुल-सन्मुखीम् smile rays brightening her face
Rukmini was shyly caught between the new experience of being with her husband and the increased passion caused by the joy of experiencing love. O Lord! Thou sported with her in privacy so as to delight her whose face was beaming with the rays of her smile.
विविधनर्मभिरेवमहर्निशं प्रमदमाकलयन् पुनरेकदा ।
ऋजुमते: किल वक्रगिरा भवान् वरतनोरतनोदतिलोलताम् ॥११॥
विविध-नर्मभि:- by various jokes
एवम्-अह:-निशम् thus day and night
प्रमदम्-आकलयन् delight creating
पुन:-एकदा again one day
ऋजु-मते: simple minded (her)
किल वक्र-गिरा certainly with doubtful words
भवान् Thou
वर-तनो:-अतनोत्- for the beautiful one created
अति-लोलताम् severe agitation
Day and night Thou delighted the beautiful Rukmini by various jokes and pleasant talks. Then one day, by Thy doubtful words the simple minded one was very much agitated.
तदधिकैरथ लालनकौशलै: प्रणयिनीमधिकं सुखयन्निमाम् ।
अयि मुकुन्द भवच्चरितानि न: प्रगदतां गदतान्तिमपाकुरु ॥१२॥
तत्-अधिकै:-अथ then more than before
लालन-कौशलै: by affection expertises
प्रणयिनीम्-अधिकं the beloved, evermore
सुखयन्-इमाम् delighting her
अयि मुकुन्द O Bestower of liberation!
भवत्-चरितानि Thy excellences
न: प्रगदतां we narraring
गद-तान्तिम्-अपाकुरु (our) disease causing sufferings do remove
More than ever before by Thy affectionate expertises Thou delighted this Thy beloved even more. O Bestower of Liberation! Liberate me from the sufferings caused by the disease, who is always narrating Thy excellences.





दशक ७९
बलसमेतबलानुगतो भवान् पुरमगाहत भीष्मकमानित: ।
द्विजसुतं त्वदुपागमवादिनं धृतरसा तरसा प्रणनाम सा ।।१॥
बल-समेत- सेना के सहित
बल-अनुगत: बलराम (जो) पीछे आए थे
भवान् आप ने
पुरम्-अगाहत नगर (कुण्डिन) में प्रवेश किया
भीष्मक-मानित: भीष्मक के द्वारा सम्मानित हुए
द्विज-सुतं ब्राह्मण कुमार को
त्वत्-उपागम-वादिनं (जिसने) आपके आगमन की सूचना दी
धृतरसा तरसा हर्षित (रुक्मिणी) ने वेग से
प्रणनाम सा प्रणाम किया उसने
सेना के साथ पीछे पीछे आते हुए बलराम के संग साथ आपने कुण्डिन नगर में प्रवेश किया। भीष्मक ने आपका सम्मानपूर्वक स्वागत किया। ब्राह्मण कुमार ने रुक्मिणी को आपके आगमन की सूचना दी, और हर्षित रुक्मिणी ने तुरन्त उसको प्रणाम किया।
भुवनकान्तमवेक्ष्य भवद्वपुर्नृपसुतस्य निशम्य च चेष्टितम् ।
विपुलखेदजुषां पुरवासिनां सरुदितैरुदितैरगमन्निशा ॥२॥
भुवन-कान्तम्-अवेक्ष्य त्रिभुवन सुन्दर (आपको) देख कर
भवत्-वपु:- आपके स्वरूप को
नृप-सुतस्य राजा के पुत्र (रुक्मी) की
निशम्य च चेष्टितम् सुन कर चेष्टाओं को
विपुल-खेद-जुषाम् अत्यन्त पीडा से अभिभूत
पुर-वासिनां पुरवासियों की
सरुदितै:-उदितै:- विलाप करते हुए वार्ता से
अगमत्-निशा व्यतीत हुई रात्रि
त्रिभुवन सुन्दर आपके स्वरूप को देख कर और राजा के पुत्र रुक्मी की दुष्चेष्टाओं के विषय में सुन कर पुरवासी जन पीडा से व्याकुल हो गए। इसी सन्दर्भ में विलाप-वार्ता करते हुए उन्होंने रात्रि व्यतीत की।
तदनु वन्दितुमिन्दुमुखी शिवां विहितमङ्गलभूषणभासुरा ।
निरगमत् भवदर्पितजीविता स्वपुरत: पुरत: सुभटावृता ॥३॥
तदनु वन्दितुम्- तदनन्तर पूजा करने के लिए
इन्दुमुखी शिवां चन्द्रवदनी (रुक्मिणी) पार्वती की,
विहित-मङ्गल- धारण करके माङ्गलिक
भूषण-भासुरा आभूषण और सुसज्जित हो कर
निरगमत् निकली
भवत्-अर्पित-जीविता आपको समर्पित जीवन वाली
स्वपुरत: पुरत: अपनी नगरी से
सुभट-आवृता रक्षकों से घिरी हुई
तत्पश्चात, आपको समर्पित जीवना, चन्द्रवदनी रुक्मिणी पार्वती की पूजा करने के लिए, अपने नगर से निकली। वह रक्षकों से घिरी हुई थी। उसने माङ्गलिक आभूषण धारण किये थे और भली भांति सुसज्जित थी।
कुलवधूभिरुपेत्य कुमारिका गिरिसुतां परिपूज्य च सादरम् ।
मुहुरयाचत तत्पदपङ्कजे निपतिता पतितां तव केवलम् ॥४॥
कुल-वधुभि:-उपेत्य कुलाङ्गनाओं के साथ पहुंच कर
कुमारिका कुमारी ने
गिरिसुतां परिपूज्य पार्वती का सम्पूजन करके
च सादरम् और आदर सहित
मुहु:-अयाचत बारम्बार याचना की
तत्-पद-पङ्कजे उनके चरण कमलों में
निपतिता शिर रख कर
पतितां तव केवलं पतित्व आपका केवल
कुलाङ्गनाओं के सहित गिरिजा मन्दिर पहुंच कर कुमारी रुक्मिणी ने पार्वती की आदरपूर्वक समर्चना की। उनके चरण कमलों में शिर रख कर बारम्बार आपको ही पति रूप में पाने की याचना की।
समवलोक्यकुतूहलसङ्कुले नृपकुले निभृतं त्वयि च स्थिते ।
नृपसुता निरगाद्गिरिजालयात् सुरुचिरं रुचिरञ्जितदिङ्मुखा ॥५॥
समवलोक्य- देख कर (रुक्मिणी) को
कुतूहल-सङ्कुले कौतुहल से अभिभूत
नृप-कुले राज समाज के हो जाने पर
निभृतं त्वयि एकान्त मे आपके
च स्थिते और खडे रहने पर
नृप-सुता निरगात्- राजकुमारी निकली
गिरिजा-आलयात् गिरिजा मन्दिर से
सुरुचिरं मनोहरता से
रुचिर-रञ्जित- अपनी कान्ति से देदीप्यमान करते हुए
दिक्-मुखा दिशाओं को
रुक्मिणी को देख कर राजसमाज कौतुहल से अभिभूत हो गया, किन्तु आप एकान्त में खडे रहे। उसी समय राजकुमारी अपनी कन्ति से दिशाओं को देदीप्यमान करती हुई मनोहर गति से, गिरिजा मन्दिर से बाहर निकली।
भुवनमोहनरूपरुचा तदा विवशिताखिलराजकदम्बया ।
त्वमपि देव कटाक्षविमोक्षणै: प्रमदया मदयाञ्चकृषे मनाक् ॥६॥
भुवन-मोहन- त्रिभुवन को मोहित करने वाले
रूप-रुचा तदा सुन्दर रूप से तब
विवशित-अखिल- असहाय हो गया समस्त
राज-कदम्बया राज समाज
त्वम्-अपि देव हे देव आप भी
कटाक्ष-विमोक्षणै: कटाक्षों के सञ्चार से
प्रमदया विमोहिनी के
मदयान्-चकृषे मादकता को प्राप्त हुए
मनाक् कुछ कुछ
उसके त्रिभुवन को मुग्ध कर देने वाले सुन्दर रूप को देख कर समस्त राज समाज विवश से हो गया। हे देव! विमोहिनी के कटाक्षों के सञ्चार से आप भी कुछ-कुछ मदमस्त हो गए थे।
क्वनु गमिष्यसि चन्द्रमुखीति तां सरसमेत्य करेण हरन् क्षणात् ।
समधिरोप्य रथं त्वमपाहृथा भुवि ततो विततो निनदो द्विषाम् ॥७॥
क्वनु गमिष्यसि कहां जाओगी
चन्द्रमुखी-इति चन्द्रमुखी इस प्रकार
तां सरसम्-एत्य उसके मधुरता से पास आ कर
करेण हरन् क्षणात् हाथ से हरण करके क्षण भर में
समधिरोप्य रथं बैठा कर रथ में
त्वम्-अपाहृथा आपने अपहरण कर लिया
भुवि तत: वितत: विश्व में इससे विस्तृत हो गया
निनद: द्विषाम् कोलाहल शत्रुओं का
उसके पास जा कर मधुरता से 'कहां जाओगी, चन्द्रमुखी?' कह कर हाथ से हरण कर के क्षण भर में रथ में बैठा कर आपने उसका अपहरण कर लिया। इस घटना से शत्रु राजाओं में विश्व भर में कोलाहल फैल गया।
क्व नु गत: पशुपाल इति क्रुधा कृतरणा यदुभिश्च जिता नृपा: ।
न तु भवानुदचाल्यत तैरहो पिशुनकै: शुनकैरिव केसरी ॥८॥
क्व नु गत: कहां पर चला गया
पशुपाल इति ग्वाला इस प्रकार
क्रुधा कृतरणा कुपित हुए रण के लिए तत्पर
यदुभि:-च यदुओं के द्वारा और
जिता:-नृपा: जीत लिए गए राजा गण
न तु भवान्- नहीं किन्तु आप
उदचाल्यत विचलित हुए
तै:-अहो उनके द्वारा अहो
पिशुनकै: दुर्जनों के द्वारा
शुनकै:-इव केसरी कुत्तों के द्वारा जैसे सिंह
वह ग्वाला कहां चला गया' ऐसा कहते हुए कुपित राजा गण युद्ध के लिये तत्पर हो गये। अहो! और यदुऒं ने उन सभी को परास्त कर दिया। आप किन्तु उन दुर्जनों के द्वारा किञ्चित मात्र भी विचलित नही हुए जैसे कुत्तों से सिंह विचलित नहीं होता।
तदनु रुक्मिणमागतमाहवे वधमुपेक्ष्य निबध्य विरूपयन् ।
हृतमदं परिमुच्य बलोक्तिभि: पुरमया रमया सह कान्तया ॥९॥
तदनु रुक्मिणम्- तत्पश्चात रुक्मी को
आगतम्-आहवे (जो) आया था युद्ध के लिए
वधम्-उपेक्ष्य (उसके) वध की उपेक्षा कर के
निबध्य विरूपयन् बान्ध दिया और उसे कुत्सित कर दिया
हृत-मदम् हरण कर के उसके गर्व को
परिमुच्य छोड दिया
बल-उक्तिभि: बलराम के कहने से
पुरम्-अया: (द्वारका) पुरी को आ गए
रमया सह कान्तया रमा के साथ पत्नी के
तत्पश्चात युद्ध के लिए प्रस्तुत हो कर आए रुक्मी का वध न कर के, आपने उसे बान्ध कर कुत्सित कर दिया और उसके गर्व को हर लिया। फिर बलराम के कहने पर उसे मुक्तकर दिया और अपनी पत्नी रमा के साथ द्वारका पुरी लौट आए।
नवसमागमलज्जितमानसां प्रणयकौतुकजृम्भितमन्मथाम् ।
अरमय: खलु नाथ यथासुखं रहसि तां हसितांशुलसन्मुखीम् ॥१०॥
नव-समागम नवीन मिलन से
लज्जित-मानसाम् लज्जित मन वाली
प्रणय-कौतुक- प्रेम और कौतुहल से
जृम्भित-मन्मथाम् वर्धित कामेच्छा वाली
अरमय: खलु (के साथ) रमण किया निश्चय ही
नाथ हे नाथ
यथा-सुखं यथेष्ट सुख पूर्वक
रहसि तां एकान्त में उसको
हसित-अंशुल-सन्मुखीम् हास मन्द रश्मि से सुन्दर मुख वाली को
उसका मन नवीन मिलन से लज्जित था। प्रेम और कौतूहल से उसकी कामेच्छा वर्धित थी। हे नाथ! मन्द स्मित की किरणों से सुशोभित मुख वाली पत्नी के साथ आपने एकान्त में यथेष्ट सुख पूर्वक रमण किया।
विविधनर्मभिरेवमहर्निशं प्रमदमाकलयन् पुनरेकदा ।
ऋजुमते: किल वक्रगिरा भवान् वरतनोरतनोदतिलोलताम् ॥११॥
विविध-नर्मभि:- नाना प्रकार के परिहास से
एवम्-अह:-निशम् इस प्रकार दिन रात
प्रमदम्-आकलयन् आनन्द बढाते हुए (रुक्मिणी का)
पुन:-एकदा फिर एक दिन
ऋजु-मते: सरल बुद्धि वाली को
किल वक्र-गिरा निश्चय ही टेढी वाणी से
भवान् आपने
वर-तनो:-अतनोत्- सुन्दर काया वाली के लिए उत्पन्न कर दी
अति-लोलताम् अति विचलितता
इस प्रकार विविध परिहास से आप दिन रात रुक्मिणी का आनन्द बढाते रहे। फिर एक दिन सरल बुद्धि और सुन्दर काया वाली रुक्मिणी के मन को आपने वक्रोक्ति से अत्यधिक विचलित कर दिया।
तदधिकैरथ लालनकौशलै: प्रणयिनीमधिकं सुखयन्निमाम् ।
अयि मुकुन्द भवच्चरितानि न: प्रगदतां गदतान्तिमपाकुरु ॥१२॥
तत्-अधिकै:-अथ उससे भी अधिक तब
लालन-कौशलै: प्रेम प्रदर्शन कौशल से
प्रणयिनीम्-अधिकं प्रियतमा को अत्यन्त
सुखयन्-इमाम् सुखी करते हुए इसको
अयि मुकुन्द अयि मुकुन्द!
भवत्-चरितानि आपकी लीलाओं का
न: प्रगदतां हम गुणगान करते हुओं का
गद-तान्तिम्-अपाकुरु रोग जनित दु:ख दूर करें
अधिकाधिक प्रेम प्रदर्शित करने में कुशल आप इस प्रकार प्रियतमा को और अधिक सुखी करते थे। हे मुकुन्द! आपकी लीलाओं का गुणगान करने वाले हम सब के रोग जनित दु:खों का निवारण करें।

No comments:

Post a Comment