Followers

Monday, September 19, 2016

Narayaneeyam - Dasakam 72 (Akruras Journey)

Narayaneeyam - Dasakam 72 (Akruras Journey) 

 https://youtu.be/F6iAb5tp7I4

 https://youtu.be/2SGj6gcfrBY

 

 





============

Dashaka 72
कंसोऽथ नारदगिरा व्रजवासिनं त्वा-
माकर्ण्य दीर्णहृदय: स हि गान्दिनेयम् ।
आहूय कार्मुकमखच्छलतो भवन्त-
मानेतुमेनमहिनोदहिनाथशायिन् ॥१॥
कंस:-अथ Kansa then
नारद-गिरा from Naarada's speech
व्रजवासिनं त्वां (who was) residing in Vraja, Thee
आकर्ण्य hearing (to be Naaraayana)
दीर्ण-हृदय: with a fearful heart
स हि he (Kansa) indeed
गान्दिनेयम् the son of Gaandini (Akrura)
आहूय called
कार्मुक-मख:-छलत: (and in) the bow festival (sacrifice) pretext
भवन्तम्-आनेतुम्- Thee to bring
एनम्-अहिनोत्- him (Akrura) sent
अहिनाथशायिन् O Lord resting on the king of srpents
Then when Kansa came to know from Naarada that, Thou, O Lord! resting on the serpent king! Were residing in Vraja, his heart was full of fear. He called for Akrur, the son of Gaandini, and sent him for Thee under the pretext of inviting Thee to witness the bow worshipping festival.
अक्रूर एष भवदंघ्रिपरश्चिराय
त्वद्दर्शनाक्षममना: क्षितिपालभीत्या ।
तस्याज्ञयैव पुनरीक्षितुमुद्यतस्त्वा-
मानन्दभारमतिभूरितरं बभार ॥२॥
अक्रूर एष this Akrura
भवत्-अंघ्रि-पर:- Thy feet devoted to
चिराय since long
त्वत्-दर्शन-अक्षम-मना: Thy seeing impossible, thinking
क्षितिपाल-भीत्या because of the king's (Kansa's) fear
तस्य-आज्ञया-एव by his (king's) orders only
पुन:- again
ईक्षितुम्-उद्यत:-त्वाम्- to see (Thee) preparing, Thee
आनन्द-भारम्-अति- with the joy full and intense
भूरितरं very highly
बभार felt
This Akrura for long was Thy devotee. Owing to the fear of Kansa he felt it was impossible to see Thee. Now he was overwhelmed with intense joy when by the order of the king himself he was preparing to see and meet Thee.
सोऽयं रथेन सुकृती भवतो निवासं
गच्छन् मनोरथगणांस्त्वयि धार्यमाणान् ।
आस्वादयन् मुहुरपायभयेन दैवं
सम्प्रार्थयन् पथि न किञ्चिदपि व्यजानात् ॥३॥
स-अयं he this
रथेन by a chariot
सुकृती the doer of meritorious deeds
भवत: निवासं to Thy abode
गच्छन् (while) going
मनोरथ-गणान्- thoughts innumerable
त्वयि धार्यमाणान् in Thee placing
आस्वादयन् मुहु:- (and) experiencing again and again
अपाय-भयेन दैवं obstacles fear, to God
सम्प्रार्थयन् पथि fervently praying, on the way
न किञ्चित्-अपि did not anything at all
व्यजानत् notice
This doer of meritorious deed, Akrura, travelled in a chariot to Thy abode. On the way his innumerable thoughts were centered around Thee and so he again and again experienced Thy presence. He feared and fervently prayed for the removal of all possible obstacles to this meeting with Thee and so he did not notice anything on the way.
द्रक्ष्यामि वेदशतगीतगतिं पुमांसं
स्प्रक्ष्यामि किंस्विदपि नाम परिष्वजेयम् ।
किं वक्ष्यते स खलु मां क्वनु वीक्षित: स्या-
दित्थं निनाय स भवन्मयमेव मार्गम् ॥४॥
द्रक्ष्यामि will see
वेद-शत-गीत-गतिं in the Vedas (of whom) hundreds of hymns (are sung) that goal
पुमांसं the Great One
स्प्रक्ष्यामि will touch
किंस्वित्-अपि slightly even
नाम परिष्वजेयम् will at all embrace
किं वक्ष्यते what will he say
स खलु मां he indeed to me
क्वनु वीक्षित: स्यात् where seen will he be
इत्थं निनाय in this manner, carrying along
स भवन्मयम्-एव he (Akrura) immersed in Thee only
मार्गम् in the way (went)
All along the way he was immersed in Thy thoughts alone - 'Shall I be blessed to meet the Supreme Being who is the subject of all Vedic hymns? Will I be able to touch him even slightly? Will he embrace me? What will he say to me? Where will I see him?' He went along the way thinking in this manner.
भूय: क्रमादभिविशन् भवदंघ्रिपूतं
वृन्दावनं हरविरिञ्चसुराभिवन्द्यम् ।
आनन्दमग्न इव लग्न इव प्रमोहे
किं किं दशान्तरमवाप न पङ्कजाक्ष ॥५॥
भूय: क्रमात्- again gradually
अभिविशन् entering
भवत्-अंघ्रि-पूतम् by Thy feet purified
वृन्दावनम् Vrindaavana
हर्-विरिञ्च-सुर- by Shiva Brahma and other gods
अभिवन्द्यम् honoured
आनन्द-मग्न इव in bliss immersed as if
लग्न इव प्रमोहे under as if a spell
किं किं what what
दशान्तरम्- states (of ecstacy)
अवाप न attain not (he)
पङ्कजाक्ष O Lotus Eyed One!
O Lotus Eyed One! He gradually entered Vrindaavana which is sanctified by Thy feet and revered by Shiva, Brahma and other gods. As Akrura approached Vrindaavana he was as if immersed in bliss or was under a spell. What states of ecstacy did he not attain!
पश्यन्नवन्दत भवद्विहृतिस्थलानि
पांसुष्ववेष्टत भवच्चरणाङ्कितेषु ।
किं ब्रूमहे बहुजना हि तदापि जाता
एवं तु भक्तितरला विरला: परात्मन् ॥६॥
पश्यन्-अवन्दत seeing, he protrated
भवत्-विहृति-स्थलानि Thy sporting places
पांसुषु-अवेष्टत in the dust rolled
भवत्-चरण-अङ्कितेषु by Thy feet (which was) marked
किं ब्रूमहे what shall I say
बहुजना हि many people indeed
तदापि जाता at that time also were born
एवं तु like this, but
भक्तितरला: devotees intense
विरला: were few
परात्मन् O Lord!
O Lord! Coming to the places where Thou sported, he prostrated. He rolled in the dust which had imprints of Thy feet. O what shall I say! His state is beyond description. At that time also many devotees were born but such ardent devotees were few indeed.
सायं स गोपभवनानि भवच्चरित्र-
गीतामृतप्रसृतकर्णरसायनानि ।
पश्यन् प्रमोदसरितेव किलोह्यमानो
गच्छन् भवद्भवनसन्निधिमन्वयासीत् ॥७॥
सायं स at dusk, he (Akrura)
गोप-भवनानि (from) the Gopa houses
भवत्-चरित्र- Thy doings
गीत-अमृत-प्रसृत- sung (like) nectar flowing
कर्ण-रसायनानि for the ears, feast (like)
पश्यन् seeing
प्रमोद-सरिता-इव bliss river like
किल-उह्यमान: indeed carried away
गच्छन् भवत्- going, Thy
भवन-सन्निधिम्- abodes near to
अन्वयासीत् reached
Akrura reached the vicinity of Thy residence by dusk. He passed by the houses of the Gopas from where flowed the soothing to the ear, nectar like strains sung about Thy sportive deed. Seeing this he was as though carried away and caught in the current of a river of bliss and spiritual joy.
तावद्ददर्श पशुदोहविलोकलोलं
भक्तोत्तमागतिमिव प्रतिपालयन्तम् ।
भूमन् भवन्तमयमग्रजवन्तमन्त-
र्ब्रह्मानुभूतिरससिन्धुमिवोद्वमन्तम् ॥८॥
तावत्-ददर्श then (he) saw
पशु-दोह- the cows milked
विलोक-लोलं watching eagerly
भक्त-उत्तम-आगतिम्- the great devotee,s coming
इव प्रतिपालयन्तम् as if awaiting
भूमन् O Infinite Lord!
भवन्तम्-अयम्- Thee, this (Akrura)
अग्रजवन्तम्- with (Thy) elder brother (saw)
अन्त:-ब्रह्म-अनुभूति- (his own) internal Brahmic experiences'
रस-सिन्धुम्-इव-उद्वमन्तम् nectar ocean as if flowing (outwardly)
O Infinite Lord! Then Akrura saw Thee with Thy elder brother Balaraam, eagerly watching the milking of the cows, and it seemed like Thou were awaiting the arrival of a great devotee (Akrura himself). It was as if Akrura's internal Brahmic experience was flowing outwardly like a nectar ocean personified as Thee.
सायन्तनाप्लवविशेषविविक्तगात्रौ
द्वौ पीतनीलरुचिराम्बरलोभनीयौ ।
नातिप्रपञ्चधृतभूषणचारुवेषौ
मन्दस्मितार्द्रवदनौ स युवां ददर्श ॥९॥
सायन्तन-आप्लव the evening bath
विशेष-विविक्त- well cleaned
गात्रौ द्वौ bodied both (in)
पीत-नील- yellow and blue
रुचिर-अम्बर- beautiful garments
लोभनीयौ attractive
न-अति-प्रपञ्च- not very clustered
धृत-भूषण wearing ornaments
चारु-वेषौ charming appearance
मन्द्-स्मित- soft smiling
आर्द्र-वदनौ gentle faced
he (Akrura)
युवां ददर्श Thou two saw
Akrura saw Thee and Balaraam, both neat and tidy after the evening bath, dressed in beautiful yellow and blue garments, wearing a few ornaments and looking charming in appearance. A soft smile played on Thy gentle faces.
दूराद्रथात्समवरुह्य नमन्तमेन-
मुत्थाप्य भक्तकुलमौलिमथोपगूहन् ।
हर्षान्मिताक्षरगिरा कुशलानुयोगी
पाणिं प्रगृह्य सबलोऽथ गृहं निनेथ ॥१०॥
दूरात्-रथात्- from afar, from the chariot
समवरुह्य getting down
नमन्तम्-एनम्- (who was) prostrating, him
उत्थाप्य lifting up
भक्तकुल-मौलिं- the devotee clan's crown (Akrura)
अथ-उपगूहन् then embracing
हर्षात्- joyfully
मित-अक्षर-गिरा with few words speech
कुशल-अनुयोगी welfare enquiring
पाणिं प्रगृह्य (his) hands taking
सबल:- अथ with Balaraam, then
गृहं निनेथ to the house led
The crown of the devotees Akrura got down from the chariot. Thou lifted him up in great joy as he prostrated before Thee. Thou embraced him and in a few words enquired about his wellbeing. Holding his hand Thou and Balaraam led him to Thy house.
नन्देन साकममितादरमर्चयित्वा
तं यादवं तदुदितां निशमय्य वार्ताम् ।
गोपेषु भूपतिनिदेशकथां निवेद्य
नानाकथाभिरिह तेन निशामनैषी: ॥११॥
नन्देन साकम्- Nanda, along with (Thou)
अति-आदरम्- very respectfully
अर्चयित्वा honoured
तं यादवं him, the Yaadava (Akrura)
तत्-उदितां by him said
निशमय्य वार्ताम् hearing the message
गोपेषु to the Gopas
भूपति-निदेश-कथां the king's command news
निवेद्य communicating
नाना-कथाभि:- by various talks
इह तेन here with him
निशाम्-अनैषी: the night (Thou) spend
With Nanda Gopa Thou very respectfully honoured the Yaadava Akrura and listened to the message of his mission. Thou communicated to the Gopas about the news of the king's command. That night Thou spent conversing with Akrura on various matters.
चन्द्रागृहे किमुत चन्द्रभगागृहे नु
राधागृहे नु भवने किमु मैत्रविन्दे ।
धूर्तो विलम्बत इति प्रमदाभिरुच्चै-
राशङ्कितो निशि मरुत्पुरनाथ पाया: ॥१२॥
चन्द्रा गृहे in Chandraa's house
किमुत or
चन्द्रभगा गृहे in Chandrabhaagaa's house
नु is it so
राधा गृहे नु or in Raadhaa's house is it
किमु मैत्रविन्दे or in Mitravrindaa's
धूर्त: विलम्बते the rascal (Krishna) is tarrying
इति प्रमदाभि:- thus by the ladies
उच्चै: आशङ्कित: greatly suspected
निशि in the night
मरुत्पुरनाथ O Lord of Guruvaayur!
पाया: protect me
That night Thou failed to meet the Gopikas. The ladies suspected that the rascal that Thou were may be tarrying in the house of Chandra, or Chandrabhaagaa, or Raadhaa or Mitravrindaa, in the night. O Lord of Guruvaayur! Protect me.


दशक ७२
कंसोऽथ नारदगिरा व्रजवासिनं त्वा-
माकर्ण्य दीर्णहृदय: स हि गान्दिनेयम् ।
आहूय कार्मुकमखच्छलतो भवन्त-
मानेतुमेनमहिनोदहिनाथशायिन् ॥१॥
कंस:-अथ कंस ने तब
नारद-गिरा नारद के कहने के अनुसार
व्रजवासिनं त्वां व्रज में रहने वाले आपको
आकर्ण्य यह सुन कर कि
दीर्ण-हृदय: भयभीत हृदय वाला
स हि उसने ही
गान्दिनेयम् गान्दिनी के पुत्र (अक्रूर) को
आहूय बुला कर
कार्मुक-मख:-छलत: धनुष यज्ञ के बहाने से
भवन्तम्-आनेतुम्- आपको लाने के लिए
एनम्-अहिनोत्- इसको भेजा
अहिनाथशायिन् हे शेषशायी!
हे शेषाशायिन प्रभो! जब नारद के कहने पर कंस को ज्ञात हुआ कि आप, व्रज में निवास कर रहे हैं, उसका हृदय भयभीत हो उठा। तब उसने गान्दिनी पुत्र अक्रूर को धनुष यज्ञ के बहाने से आपको लाने के लिये बुला भेजा।
अक्रूर एष भवदंघ्रिपरश्चिराय
त्वद्दर्शनाक्षममना: क्षितिपालभीत्या ।
तस्याज्ञयैव पुनरीक्षितुमुद्यतस्त्वा-
मानन्दभारमतिभूरितरं बभार ॥२॥
अक्रूर एष अक्रूर यह
भवत्-अंघ्रि-पर:- आपके चरणो का भक्त
चिराय बहुत समय से
त्वत्-दर्शन-अक्षम-मना: आपके दर्शन पाना असम्भव, जान कर
क्षितिपाल-भीत्या राजा के डर से
तस्य-आज्ञया-एव उसी की आज्ञा ही से
पुन:- फिर
ईक्षितुम्-उद्यत:-त्वाम्- देखने ने लिए तत्पर आपको
आनन्द-भारम्-अति- आनन्द अत्यधिक से
भूरितरं भरपूर
बभार हो गया
अक्रूर दीर्घ काल से आपके चरणों का भक्त था, किन्तु राजा (कंस) के डर से मान बैठा था कि आपके दर्शन उसके लिए असम्भव हैं। अब राजा की ही आज्ञा सुन कर वह पुन: आपको देखने के लिए व्याकुल हो उठा और आनन्दातिरेक से भरपूर हो गया।
सोऽयं रथेन सुकृती भवतो निवासं
गच्छन् मनोरथगणांस्त्वयि धार्यमाणान् ।
आस्वादयन् मुहुरपायभयेन दैवं
सम्प्रार्थयन् पथि न किञ्चिदपि व्यजानात् ॥३॥
स-अयं वह यह
रथेन रथ के द्वारा
सुकृती पुण्य शाली
भवत: निवासं आपके निवास को
गच्छन् जाते हुए
मनोरथ-गणान्- मनोरथों को अगिणित
त्वयि धार्यमाणान् आप ही में आधारित
आस्वादयन् मुहु:- अनुभव करते हुए बारम्बार
अपाय-भयेन दैवं विघ्नों के भय से देवों को
सम्प्रार्थयन् पथि प्रार्थना करते हुए
न किञ्चित्-अपि नही कुछ भी
व्यजानत् जाना
अक्रूर, रथ आपके प्रसिद्ध निवासस्थान नन्द गांव ले कर जाने के लिए प्रस्तुत हुए। अपने मन में, आपसे ही सम्बन्धित अनेको मनोरथों का वे बारम्बार अनुभव कर रहे थे। विघ्नों के भय से त्रस्त वे देवों की प्रार्थना करते जाते थे, और इसीलिए उन्हें मार्ग का कुछ ज्ञान नहीं हुआ।
द्रक्ष्यामि वेदशतगीतगतिं पुमांसं
स्प्रक्ष्यामि किंस्विदपि नाम परिष्वजेयम् ।
किं वक्ष्यते स खलु मां क्वनु वीक्षित: स्या-
दित्थं निनाय स भवन्मयमेव मार्गम् ॥४॥
द्रक्ष्यामि (मैं) देखूंगा
वेद-शत-गीत-गतिं वेदों के सैंकडों गीतों के नायक को
पुमांसं परम पुरुष को
स्प्रक्ष्यामि स्पर्श करूंगा
किंस्वित्-अपि थोडा सा भी
नाम परिष्वजेयम् क्या आलिङ्गन करूंगा
किं वक्ष्यते क्या कहेंगे
स खलु मां वे निश्चय ही मुझको
क्वनु वीक्षित: स्यात् कहां पर दिखाई देंगे
इत्थं निनाय इस प्रकार (विचार) ले कर
स भवन्मयम्-एव वह अपमें ही तन्मय हो कर
मार्गम् मार्ग में (चलते रहे)
अन्तत: मैं वेदों के सैंकडों गीतों के नायक को देखूंगा। उन परम पुरुष का स्पर्श करूंगा। क्या मैं थोडा सा भी उनको हृदय से लगा पाऊंगा? क्या कहेंगे वे मुझको ? कहां पर दिखाई देंगे? इस प्रकार आपमें ही तन्मय हो कर आपके ही विचारों में तल्लीन वे मार्ग में चलते जा रहे थे।
भूय: क्रमादभिविशन् भवदंघ्रिपूतं
वृन्दावनं हरविरिञ्चसुराभिवन्द्यम् ।
आनन्दमग्न इव लग्न इव प्रमोहे
किं किं दशान्तरमवाप न पङ्कजाक्ष ॥५॥
भूय: क्रमात्- फिर क्रमश:
अभिविशन् प्रवेश करते हुए
भवत्-अंघ्रि-पूतम् आपके चरणों से पवित्र
वृन्दावनम् वृन्दावन को
हर्-विरिञ्च-सुर- शंकर ब्रह्मा और देवों द्वारा
अभिवन्द्यम् वन्दनीय
आनन्द-मग्न इव आनन्द में डूबे हुए मानो
लग्न इव प्रमोहे डूबे हुए से मूर्छा में
किं किं क्या क्या
दशान्तरम्- दशाओं को
अवाप न प्राप्त नहीं हुए
पङ्कजाक्ष हे कमलनयन!
क्रमश: अक्रूर ने आपके चरण कमलों से पुनीत, शंकर ब्रह्मा और देवताओं द्वारा पूजित, वृन्दावन में फिर प्रवेश किया। हे कमलनयन! उस समय वे आनन्द मग्न हो कर मानों मूर्छा में डूबे हुए से, न जाने किन किन अवस्थाओं को प्राप्त हुए।
पश्यन्नवन्दत भवद्विहृतिस्थलानि
पांसुष्ववेष्टत भवच्चरणाङ्कितेषु ।
किं ब्रूमहे बहुजना हि तदापि जाता
एवं तु भक्तितरला विरला: परात्मन् ॥६॥
पश्यन्-अवन्दत देख कर वन्दना की
भवत्-विहृति-स्थलानि आपके विहार स्थलों की
पांसुषु-अवेष्टत धूलि में लोट गए (जहां)
भवत्-चरण-अङ्कितेषु आपके चरण चिह्न थे
किं ब्रूमहे क्या कहूं
बहुजना हि अनेक लोगों ने ही
तदापि जाता उस समय भी जन्म लिया था
एवं तु इस प्रकार किन्तु
भक्तितरला: भक्ति में सराबोर
विरला: बिरले (ही थे)
परात्मन् हे परमात्मन्!
अक्रूर ने आपके विहार स्थलों को देख कर उनकी वन्दना की। जिस भूमि पर आपके चरण कमलों के चिह्न अंकित थे, उसकी धूलि में लोट गए। और क्या कहूं? उस समय भी अनेक भक्तों ने जन्म लिया था किन्तु इस कोटि की भक्ति में सराबोर जन बिरले ही थे।
सायं स गोपभवनानि भवच्चरित्र-
गीतामृतप्रसृतकर्णरसायनानि ।
पश्यन् प्रमोदसरितेव किलोह्यमानो
गच्छन् भवद्भवनसन्निधिमन्वयासीत् ॥७॥
सायं स सन्ध्या के समय
गोप-भवनानि गोपों के घरों को (जो)
भवत्-चरित्र- आप ही के चरित्र के
गीत-अमृत-प्रसृत- गीतों के अमृत के प्रवाह में
कर्ण-रसायनानि (जो) कानों के लिए रसायन सदृश्य थे
पश्यन् देखते हुए
प्रमोद-सरिता-इव आनन्द की सरिता के मानो
किल-उह्यमान: (प्रवाह में) ही बहते हुए
गच्छन् भवत्- जाते हुए आपके
भवन-सन्निधिम्- भवन के समीप
अन्वयासीत् पहुंचे
सन्ध्या समय, जहां से कानों के लिए रसायन के सदृश्य आपके ही चरित्र के अमृतमय गान की ध्वनि सुनाई दे रही थी, ऐसे गोपों के घरों को, देखते हुए, अक्रूर आनन्द सरिता के प्रवाह में बहे जाते हुए, धीरे धीरे चल कर आपके ही भवन के समीप पहुंच गए।
तावद्ददर्श पशुदोहविलोकलोलं
भक्तोत्तमागतिमिव प्रतिपालयन्तम् ।
भूमन् भवन्तमयमग्रजवन्तमन्त-
र्ब्रह्मानुभूतिरससिन्धुमिवोद्वमन्तम् ॥८॥
तावत्-ददर्श उसी समय देखा
पशु-दोह- पशुओं के दोहन
विलोक-लोलं को देखने की लीला करते हुए
भक्त-उत्तम-आगतिम्- भक्त शिरोमणि के आने की
इव प्रतिपालयन्तम् मानो प्रतीक्षा करते हुए
भूमन् हे भूमन्!
भवन्तम्-अयम्- आपको इसने
अग्रजवन्तम्- बडे भाई के साथ
अन्त:-ब्रह्म-अनुभूति- अन्त:स्थले की ब्रह्मानुभूति के
रस-सिन्धुम्-इव-उद्वमन्तम् रसमय सागर को मानो उलीचते हुए
हे भूमन्! उसी समय अक्रूर ने आपको बडे भाई बलराम के साथ देखा। आप दोनों पशुओं के दोहन को उत्सुक्ता पूर्वक देखने की लीला कर रहे थे और अपने भक्त शिरोमणि (अक्रूर) की प्रतीक्षा करते हुए मानो रसमय सागर के समान आप स्वयं उनके अन्त:स्थल की ब्रह्मानुभूति को उलीच रहे थे।
सायन्तनाप्लवविशेषविविक्तगात्रौ
द्वौ पीतनीलरुचिराम्बरलोभनीयौ ।
नातिप्रपञ्चधृतभूषणचारुवेषौ
मन्दस्मितार्द्रवदनौ स युवां ददर्श ॥९॥
सायन्तन-आप्लव सायंकालीन स्नान से
विशेष-विविक्त- विशेष निर्मल हुए
गात्रौ द्वौ शरीर वाले आप दोनों
पीत-नील- पीले और नीले
रुचिर-अम्बर- सुन्दर वस्त्रों (के धारण से)
लोभनीयौ लोभनीय दोनों
न-अति-प्रपञ्च- नही अधिक आडम्बर के
धृत-भूषण पहने हुए आभूषण
चारु-वेषौ मनोहारी वेष वाले
मन्द्-स्मित- मधुर मुस्कान से
आर्द्र-वदनौ कोमल मुख वाले (आप दोनों को)
उसने
युवां ददर्श आप दोनों को देखा
अक्रूर ने सायंकालीन स्नान के कारण विशेष रूप से निर्मल शरीर वाले, पीले और नीले वस्त्रों को धारण किये हुए लोभनीय आकृति वाले, अधिक आडम्बर रहित आभूषण पहने हुए अत्यधिक मनोहारी वेष वाले तथा मधुर मुस्कान से कोमल मुख वाले आप दोनों को देखा।
दूराद्रथात्समवरुह्य नमन्तमेन-
मुत्थाप्य भक्तकुलमौलिमथोपगूहन् ।
हर्षान्मिताक्षरगिरा कुशलानुयोगी
पाणिं प्रगृह्य सबलोऽथ गृहं निनेथ ॥१०॥
दूरात्-रथात्- दूर पर ही रथ से
समवरुह्य उतर कर
नमन्तम्-एनम्- नमन करते हुए इसको
उत्थाप्य उठा कर
भक्तकुल-मौलिं- भक्तों के कुल के शिरोमणि को
अथ-उपगूहन् तब आलिङ्गन करके
हर्षात्- हर्ष से
मित-अक्षर-गिरा (और) थोडे अक्षरों के वचन से
कुशल-अनुयोगी कुशलता पूछ कर
पाणिं प्रगृह्य हाथ पकड कर
सबल:- अथ बलराम के सहित
गृहं निनेथ घर की ओर ले चले
आप दोनों को देख कर अक्रूर कुछ दूरी पर ही रथ से उतर गए। नमन करते हुए उन भक्तशिरोमणि को उठा कर आपने हृदय से लगा लिया और हर्षपूर्वक अल्प शब्दों में ही कुशल क्षेम पूछी। फिर बलराम और आप अक्रूर का हाथ पकड कर उन्हें अपने घर ले आए।
नन्देन साकममितादरमर्चयित्वा
तं यादवं तदुदितां निशमय्य वार्ताम् ।
गोपेषु भूपतिनिदेशकथां निवेद्य
नानाकथाभिरिह तेन निशामनैषी: ॥११॥
नन्देन साकम्- नन्द के साथ
अमित-आदरम्- अत्यन्त आदर सहित
अर्चयित्वा सत्कार करके
तं यादवं उस यादव (अक्रूर) को
तत्-उदितां उसके द्वारा कहे हुए
निशमय्य वार्ताम् सुन कर समाचार को
गोपेषु गोपों में
भूपति-निदेश-कथां राजा के आदेश की कथा को
निवेद्य निवेदन करके
नाना-कथाभि:- विभिन्न कथाओं से
इह तेन यहां उसके साथ
निशाम्-अनैषी: रात्रि बिताई
नन्द के साथ आपने उनका अत्यन्त आदर सत्कार किया। यादव अक्रूर के कहे हुए समाचारों को सुना और राजा के द्वारा गोपों के सम्मुख दिये हुए आदेशों का निवेदन किया। फिर अन्यान्य विभिन्न कथाओं से यहां उसके साथ रात्रि व्यतीत की।
चन्द्रागृहे किमुत चन्द्रभगागृहे नु
राधागृहे नु भवने किमु मैत्रविन्दे ।
धूर्तो विलम्बत इति प्रमदाभिरुच्चै-
राशङ्कितो निशि मरुत्पुरनाथ पाया: ॥१२॥
चन्द्रा गृहे चन्द्रा के घर में
किमुत या फिर
चन्द्रभगा गृहे चन्द्रभगा के घर में
नु या कि
राधा गृहे नु राधा के घर में
भवने किमु मैत्रविन्दे अथवा मित्रवृन्दा के यहां
धूर्त: विलम्बते कपटी देर कर रहा है
इति प्रमदाभि:- इस प्रकार युवतियों ने
उच्चै: आशङ्कित: स्पष्टता से आशङ्का की
निशि रात्रि में
मरुत्पुरनाथ हे मरुत्पुरनाथ!
पाया: रक्षा करें
स्पष्ट रूप से गोपियां आप पर आशङ्का करने लगीं, कि आप जैसा धूर्त न जाने इतनी देर तक किसके घर में है, चन्द्रा या चन्द्रभागा या राधा या फिर मित्रवृन्दा? हे मरुत्पुरनाथ! रक्षा करें।

No comments:

Post a Comment