Followers

Sunday, September 18, 2016

Narayaneeyam - Dasakam 58 (Rescue from fire)

Narayaneeyam - Dasakam 58 (Rescue from fire)

 https://youtu.be/uW0d9B54tH4

 

 

http://youtu.be/U7d4P2lyEIQ

===============
Dashaka 58
त्वयि विहरणलोले बालजालै: प्रलम्ब-
प्रमथनसविलम्बे धेनव: स्वैरचारा: ।
तृणकुतुकनिविष्टा दूरदूरं चरन्त्य:
किमपि विपिनमैषीकाख्यमीषांबभूवु: ॥१॥
त्वयि विहरण-लोले (when) Thou (were) engaged in playing
बाल-जालै: with the boys' group
प्रलम्ब-प्रमथन- in the Pralambaasura killing
सविलम्बे (and) were delayed
धेनव: स्वैर-चारा: the cows of their own will
तृण-कुतुक-निविष्टा eager to eat grass
दूर-दूरं चरन्त्य: far and far moving
किमपि विपिनम्- (to) some forest
ऐषीक-आख्यम्- Aishika (also a grass) named
ईषां बभूवु: came near
As Thou were engaged in playing with the group of boys and were held up in the distruction of Pralambaasura, the cows moved far ahead in their eagerness to eat grass. They reached a nearby forest named Aishika.
अनधिगतनिदाघक्रौर्यवृन्दावनान्तात्
बहिरिदमुपयाता: काननं धेनवस्ता: ।
तव विरहविषण्णा ऊष्मलग्रीष्मताप-
प्रसरविसरदम्भस्याकुला: स्तम्भमापु: ॥२॥
अनधिगत (which was) not felt
निदाघ-क्रौर्यं- the summer heat cruel (intensity)
वृन्दावन-अन्तात् at Vrindaavana's outer end
बहि:-इदम्-उपयाता: outside this (who had) reached
काननं धेनव:-ता: the forest, those cows
तव विरह-विषण्णा (by) Thy seperation tormented
ऊष्मल-ग्रीष्म-ताप- (and) the intensely hot the summer heat
प्रसर-विसरत्- increasing and spreading
अम्भस्य-आकुला: for want of water suffering
स्तम्भम्-आपु: motionless became
The cruel summer heat was not felt in the Vrindaavana forest. But when the cows reached the outskirts of the forest, they were tormented by the intensely hot summer heat which was increasing and spreading. Exhausted by the heat and for the want of water and also out of grief at the seperation from Thee, they stood stunned and motionless.
तदनु सह सहायैर्दूरमन्विष्य शौरे
गलितसरणिमुञ्जारण्यसञ्जातखेदम् ।
पशुकुलमभिवीक्ष्य क्षिप्रमानेतुमारा-
त्त्वयि गतवति ही ही सर्वतोऽग्निर्जजृम्भे ॥३॥
तदनु सह सहायै:- then with Thy helpers
दूरम्-अन्विष्य till far searching
शौरे O Krishna
गलित-सरणि- loosing the way
मुञ्ज-अरण्य- (reaching) the Munja forest
सञात-खेदम् overcome by exhaustion
पशुकुलम्-अभिवीक्ष्य the cattle seeing
क्षिप्रम्-आनेतुम्- quickly to bring
आरात्-त्वयि गतवति near (when) Thou went
ही ही सर्वत:- alas, alas, all around
अग्नि;-जजृम्भे a fire broke out
O Krishna! Along with Thy mates, Thou ventured far in search of the cattle and having lost the way, Thou reached the Munja forest. There Thou discovered the cows standing in distress and as Thou were nearing them to bring them back, alas a wild fire broke out and spread.
सकलहरिति दीप्ते घोरभाङ्कारभीमे
शिखिनि विहतमार्गा अर्धदग्धा इवार्ता: ।
अहह भुवनबन्धो पाहि पाहीति सर्वे
शरणमुपगतास्त्वां तापहर्तारमेकम् ॥४॥
सकल-हरिति दीप्ते (when) all the directions were blazing
घोर-भाङ्कार-भीमे (with) terrific roars frightening
शिखिनि the fire
विहत-मार्गा obstructed the ways
अर्ध-दग्धा: half burnt
इव-आर्ता: like tormented
अहह भुवनबन्धो O Friend of all!
पाहि पाहि-इति save, save us, thus
सर्वे शरणम्-उपगता:- all of them took refuge
त्वां ताप-हर्तारम्-एकम् in Thee, from all sorrows the saviour, the Only One
All the directions were blazing with the outrageous fire and its terrific frightening roars. All the escape routes were obstructed and all the boys and cows were so tormented as if they were half burnt. They all took refuge in Thee who are a friend of all and called Thee saying, ' O The Only One saviour from all sorrows , save us, save us.'
अलमलमतिभीत्या सर्वतो मीलयध्वं
दृशमिति तव वाचा मीलिताक्षेषु तेषु ।
क्व नु दवदहनोऽसौ कुत्र मुञ्जाटवी सा
सपदि ववृतिरे ते हन्त भाण्डीरदेशे ॥५॥
अलम्-अलम्- enough enough
अति-भीत्या of so much fright
सर्वत: मीलयध्वं all of you close
दृशम्-इति the eyes, thus
तव वाचा by Thy words
मीलित-अक्षेषु (when they) had closed the eyes
तेषु क्व नु when they, where indeed (was)
दव-दहन:-असौ forest fire that
कुत्र मुञ्जा-अटवी सा where (was) Munja forest that
सपदि ववृतिरे ते at once found themselves they
हन्त भाण्डीर-देशे how wonderful, in Bhaandeera land
Enough, enough of so much fright. Let all completely close their eyes.' Thus on Thy instruction when they had all closed their eyes, where indeed was the forest fire and where was the Munja forest? They instantly found themselves in the Bhaandeera area inside Vrindaavana. How wonderful!
जय जय तव माया केयमीशेति तेषां
नुतिभिरुदितहासो बद्धनानाविलास: ।
पुनरपि विपिनान्ते प्राचर: पाटलादि-
प्रसवनिकरमात्रग्राह्यघर्मानुभावे ॥६॥
जय जय hail hail
तव माया Thy mysterious ways
का-इयम् what is it
ईश- O Lord
इति तेषां thus by them (the cowherds)
नुतिभि:-उदितहास: being praised, smilingly
बद्ध-नाना-विलास: in various ways sporting
पुन:-अपि again also
विपिन-अन्ते in the forest's end
प्राचर: पाटलादि- Thou roamed about, (where) the Paatala etc
प्रसव-निकर- (flowers) blooming in bunches
मात्र-ग्राह्य- (were the) only indication
घर्म-अनुभावे summer season's presence
Hail, hail, Thy mysterious ways, unfathomable, O Lord!' Thus Thou were smilingly praised by them. Thou continued to roam about and sport in various ways, where the Paatala flowers blooming in bunches, were the only indication of the presence of the summer season.
त्वयि विमुखमिवोच्चैस्तापभारं वहन्तं
तव भजनवदन्त: पङ्कमुच्छोषयन्तम् ।
तव भुजवदुदञ्चद्भूरितेज:प्रवाहं
तपसमयमनैषीर्यामुनेषु स्थलेषु ॥७॥
त्वयि विमुखम्- (when) unto Thee, (one is) indifferent
इव-उच्चै:- like that, very intense
तापभारं वहन्तम् the weight of heat, carrying
तव भजन-वदन्त: Thy praises speaking (worshipping)
पङ्कम्- the mud/slush
उच्छोषयन्तम् drying up
तव भुज-वत्- Thy two arms like
उदञ्चत्- emitting
भूरि-तेज-प्रवाहं a great brilliance flow
तप-समयम्- the summer time
अनैषी: Thou spend
यामुनेषु स्थलेषु on the Yamunaa banks
The intense heat of the summer time was like the weight of the heat of passion that people carry in their minds who are indifferent to Thee. It was like the heat which is created by worshipping Thee, which dries up all the mud and slush of Thy devotees. It was like the brilliance flowing from Thy two arms. Such a summer time Thou spent on the banks of the river Yamunaa.
तदनु जलदजालैस्त्वद्वपुस्तुल्यभाभि-
र्विकसदमलविद्युत्पीतवासोविलासै: ।
सकलभुवनभाजां हर्षदां वर्षवेलां
क्षितिधरकुहरेषु स्वैरवासी व्यनैषी: ॥८॥
तदनु जलद-जालै:- then with the cloud clusters
त्वत्-वपु:- Thy body
तुल्य-भाभि:- like splenderous
विकसत्-अमल- shining pure
विद्युत्-पीतवास:- lightening (like Thy) yellow garment
विलासै: beautifully
सकल-भुवन-भाजां (to) all the world's inhabitants
हर्षदां वर्षवेलां joy giving, the rainy season
क्षितिधर-कुहरेषु (in) the mountain caves
स्वैरवासी व्यनैषी: at will residing Thou spend
Then, the clusters of clouds in the rainy season were like the hue of Thy splenderous body, the lightening shining was like the lusture of Thy beautiful yellow garment. It gave joy to all the inhabitants of the world. Such a rainy season Thou spent, sporting at will, in the caves of the mountain (Govardhana).
कुहरतलनिविष्टं त्वां गरिष्ठं गिरीन्द्र:
शिखिकुलनवकेकाकाकुभि: स्तोत्रकारी ।
स्फुटकुटजकदम्बस्तोमपुष्पाञ्जलिं
प्रविदधदनुभेजे देव गोवर्धनोऽसौ ॥९॥
कुहरतल-निविष्टं in the caves residing
त्वां गरिष्ठं to Thee, the highly honoured
गिरीन्द्र: the mountain
शिखि-कुल- the peacocks'
नव-केका- pleasant cooings
काकुभि: स्तोत्रकारी as hymns praising
स्फुट-कुटज-कदम्ब- blooming Kutaja and Kadamba
स्तोम-पुष्पाञ्जलिं च heaps and as flower offerings
प्रविदधत्-अनुभेजे performing worship
देव O Lord! (To Thee)
गोवर्धन:-असौ Govardhana this, (the mountain)
O Lord! To Thee, the highly honoured One, living in its caves, the mountain king (Govardhana) extended its hospitality. It sang hymns of Thy praise in the form of the pleasant cooings of the peacocks. It worshipped Thee in the form of offering heaps of fully bloomed Kutaja and Kadamba flowers falling from the branches at Thy feet.
अथ शरदमुपेतां तां भवद्भक्तचेतो-
विमलसलिलपूरां मानयन् काननेषु ।
तृणममलवनान्ते चारु सञ्चारयन् गा:
पवनपुरपते त्वं देहि मे देहसौख्यम् ॥१०॥
अथ शरदम्-उपेतां then spring season approaching
तां भवत्-भक्त-चेत:- that (season) (like) Thy devotees' mind
विमल-सलिल-पूरां with pure water full
मानयन् काननेषु enjoying in the forests
तृणम्-अमल-वनान्ते grass in the pleasant forest
चारु सञ्चारयन् गा: happily grazing the cows
पवनपुरपते O Lord of Guruvaayur!
त्वं देहि Thou bestow
मे देह-सौख्यम् unto me good health
Then the spring season approached. In that season the streams were full of pure water, like the pure minds of Thy devotees. O Lord of Guruvaayur! Thou spent such a season enjoying in the forests and happily grazing grass to the cattle in the pleasant forests. O Thou! bestow unto me good health.



दशक ५८
त्वयि विहरणलोले बालजालै: प्रलम्ब-
प्रमथनसविलम्बे धेनव: स्वैरचारा: ।
तृणकुतुकनिविष्टा दूरदूरं चरन्त्य:
किमपि विपिनमैषीकाख्यमीषांबभूवु: ॥१॥
बाल-जालै: बालकों के समुह (के साथ)
प्रलम्ब-प्रमथन- (और) प्रलम्ब के वध (के कारण)
सविलम्बे (आपको) विलम्ब होने से
धेनव: स्वैर-चारा: गौएं स्वतन्त्रता से
तृण-कुतुक-निविष्टा घास (खाने के लिये) उद्यत
दूर-दूरं चरन्त्य: दूर दूर तक चरती हुई
किमपि विपिनम्- किसी वन में
ऐषीक-आख्यम्- ऐषिक नाम के
ईषां बभूवु: पास में आईं
बालकों के साथ क्रीडा करने में व्यस्त और प्रलम्बासुर केवध आदि के कारण आपको विलम्ब हो गया। गौएं घास खाने को समुद्यत हो कर स्वतन्त्रता से दूर दूर तक चरते हुए ऐषिक नामक वन के समीप आ गईं।
अनधिगतनिदाघक्रौर्यवृन्दावनान्तात्
बहिरिदमुपयाता: काननं धेनवस्ता: ।
तव विरहविषण्णा ऊष्मलग्रीष्मताप-
प्रसरविसरदम्भस्याकुला: स्तम्भमापु: ॥२॥
अनधिगत नहीं अनुभव हो रही थी
निदाघ-क्रौर्यं- ग्रीष्म की क्रूरता
वृन्दावन-अन्तात् वृन्दावन के अन्त से
बहि:-इदम्-उपयाता: बाहर यह जो आ गई थीं
काननं धेनव:-ता: वन के अन्त में, वे गौएं
तव विरह-विषण्णा आपके विरह से कातर
ऊष्मल-ग्रीष्म-ताप- अत्यधिक ग्रीष्म के ताप से
प्रसर-विसरत्- (जो) बढ रहा था और फैल रहा था
अम्भस्य-आकुला: जल के लिये व्याकुल
स्तम्भम्-आपु: मूर्छा को प्राप्त हो गईं
वृन्दावन के अन्त तक ग्रीष्म की क्रूरता का अनुभव नहीं हो रहा था। किन्तु वे गौएं उसके भी बाहर वन के अन्त में आ गईं थी। एक तो वे आपके विरह में कातर थीं, ऊपर से ग्रीष्म का ताप अत्यधिक मात्रा में बढ कर फैल रहा था, जिसके फलस्वरूप जल के लिये व्याकुल हो कर वे मूर्छितप्राय: हो गई थीं।
तदनु सह सहायैर्दूरमन्विष्य शौरे
गलितसरणिमुञ्जारण्यसञ्जातखेदम् ।
पशुकुलमभिवीक्ष्य क्षिप्रमानेतुमारा-
त्त्वयि गतवति ही ही सर्वतोऽग्निर्जजृम्भे ॥३॥
तदनु सह सहायै:- उसके बाद सङ्ग में सहायकों के
दूरम्-अन्विष्य दूर तक खोजते हुए
शौरे हे शौरे!
गलित-सरणि- भूल जाने से रास्ता
मुञ्ज-अरण्य- मुञ्ज अरण्य को
सञ्जात-खेदम् अभिभूत हुई क्लेश से
पशुकुलम्-अभिवीक्ष्य पशु समूह को देख कर
क्षिप्रम्-आनेतुम्- शीघ्र लाने के लिये
आरात्-त्वयि गतवति तुरन्त आपके जाने पर
ही ही सर्वत:- हाय हाय चारों ओर
अग्नि;-जजृम्भे अग्नि प्रज्वलित हो गई
हे शौरे! उसके बाद अपने सहायक गोपबालकों के साथ आप दूर तक गौओं को खोजने के लिये गये। मार्ग भूल जाने के कारण वे मुञ्जारण्य की ओर चली गईं। क्लेश से अभिभूत गौओं को देख कर उनको शीघ्र लाने के लिये आप तुरन्त ही प्रस्तुत हुए, किन्तु, हाय हाय, उसी समय चारों ओर अग्नि प्रज्वलित हो उठी।
सकलहरिति दीप्ते घोरभाङ्कारभीमे
शिखिनि विहतमार्गा अर्धदग्धा इवार्ता: ।
अहह भुवनबन्धो पाहि पाहीति सर्वे
शरणमुपगतास्त्वां तापहर्तारमेकम् ॥४॥
सकल-हरिति दीप्ते सभी दिशायें प्रज्वलित हो गई
घोर-भाङ्कार-भीमे भयंकर लपटों के गर्जन के साथ
शिखिनि उस अग्नि के
विहत-मार्गा मार्ग को रोक लेने से
अर्ध-दग्धा: आधे जले हुए
इव-आर्ता: से दु:खी
अहह भुवनबन्धो अहो! भुवन बन्धो!
पाहि पाहि-इति रक्षा करो, रक्षा करो' इस प्रकार
सर्वे शरणम्-उपगता:- सभी शरण मे चले गये
त्वां ताप-हर्तारम्-एकम् आपके, एकमात्र तापहर्ता के
उस अग्नि से सभी दिशाएं प्रज्वलित हो उठीं। भयंकर लपटों से घोर गर्जन होने लगा और मार्ग भी अवरुद्ध हो गया। हे भुवनबन्धो! आधे जले हुए से और अत्यन्त दु:खी वे 'रक्षा करो, रक्षा करो' आर्तनाद करते हुए, एकमात्र तापहर्ता आपकी शरण में चले आये।
अलमलमतिभीत्या सर्वतो मीलयध्वं
दृशमिति तव वाचा मीलिताक्षेषु तेषु ।
क्व नु दवदहनोऽसौ कुत्र मुञ्जाटवी सा
सपदि ववृतिरे ते हन्त भाण्डीरदेशे ॥५॥
अलम्-अलम्- बस करो बस करो
अति-भीत्या अत्यन्त भय को
सर्वत: मीलयध्वं सब ओर से बन्द कर लो
दृशम्-इति दृष्टि को इस प्रकार
तव वाचा आपके कहने से
मीलित-अक्षेषु बन्द कर लेने पर नेत्रों के
तेषु क्व नु उन लोगों के, कहां थी
दव-दहन:-असौ दावाग्नि यह
कुत्र मुञ्जा-अटवी सा कहां थी मुञ्जारण्य वह
सपदि ववृतिरे ते क्षण में पहुंच गये वे
हन्त भाण्डीर-देशे हाय! भाण्डीर क्षेत्र में
' भयभीत मत होओ। सब ओर से अपनी दृष्टि बन्द कर लो।' इस प्रकार आपके कहने पर, जब उन लोगों ने नेत्र बन्द कर लिये, तब कहां थी वह अग्नि और कहां था वह मुञ्जारण्य? आश्चर्य! क्षण भर में वे सब भाण्डीर क्षेत्र में पहुंच गये।
जय जय तव माया केयमीशेति तेषां
नुतिभिरुदितहासो बद्धनानाविलास: ।
पुनरपि विपिनान्ते प्राचर: पाटलादि-
प्रसवनिकरमात्रग्राह्यघर्मानुभावे ॥६॥
जय जय 'जय जय
तव माया आपकी माया
का-इयम् क्या है यह
ईश- हे ईश्वर!'
इति तेषां इस प्रकार उनके
नुतिभि:-उदितहास: स्तुति करने पर, हंसते हुए
बद्ध-नाना-विलास: करते हुए नाना प्रकार की क्रीडाएं
पुन:-अपि फिर भी
विपिन-अन्ते वन के अन्त में
प्राचर: पाटलादि- विचरण करते रहे, पाटल आदि
प्रसव-निकर- (पुष्पों) के गुच्छों से
मात्र-ग्राह्य- मात्र ज्ञान होता था (जहां)
घर्म-अनुभावे ग्रीष्म के अनुभव का
जय हो जय हो! यह कैसी है आपकी माया।' इस प्रकार उन्होंने आपकी स्तुति की। तब हंसते हुए आप उस वन के अन्त में नाना प्रकार की क्रीडाएं करते हुए विचरते रहे। उस समय उस वन में केवल पाटल आदि पुष्पों के खिले हुए गुच्छों से ही ग्रीष्म ऋतु का भान हो रहा था।
त्वयि विमुखमिवोच्चैस्तापभारं वहन्तं
तव भजनवदन्त: पङ्कमुच्छोषयन्तम् ।
तव भुजवदुदञ्चद्भूरितेज:प्रवाहं
तपसमयमनैषीर्यामुनेषु स्थलेषु ॥७॥
त्वयि विमुखम्- आप से विमुख (जन)
इव-उच्चै:- जैसे अत्यधिक
तापभारं वहन्तम् ताप के भार को सहते हैं
तव भजन-वदन्त: आपके भजन करने वाले (लोगों के) जैसे
पङ्कम्- (उनके) मल (जैसे)
उच्छोषयन्तम् सुखा देते हैं
तव भुज-वत्- आपकी भुजाओं के समान
उदञ्चत्- प्रकाशित करती हैं
भूरि-तेज-प्रवाहं अत्यन्त तेज का प्रवाह
तप-समयम्- (वैसा) ग्रीष्म समय
अनैषी: बिताया
यामुनेषु स्थलेषु यमुना के किनारों पर
जिस प्रकार के ताप का कष्ट आप से विमुख जन सहन करते हैं, आपके भजन गाने वालों की भक्ति के ताप से जैसे पाप पंक सूख जाते हैं, और जिस प्रकार के अतीव तेजोमय प्रवाह को आपकी भुजाएं प्रकाशित करती हैं, वैसे ग्रीष्म ऋतु के दिन आपने यमुना के तटों पर व्यतीत किये।
तदनु जलदजालैस्त्वद्वपुस्तुल्यभाभि-
र्विकसदमलविद्युत्पीतवासोविलासै: ।
सकलभुवनभाजां हर्षदां वर्षवेलां
क्षितिधरकुहरेषु स्वैरवासी व्यनैषी: ॥८॥
तदनु जलद-जालै:- तदनन्तर मेघों के समूहों से
त्वत्-वपु:- आपके श्री अङ्गों की
तुल्य-भाभि:- आभा के समान
विकसत्-अमल- उठती हुई निर्मल
विद्युत्-पीतवास:- (पीत) विद्युत पीताम्बर (के समान)
विलासै: मनोहर
सकल-भुवन-भाजां समस्त भुवन वासियों को
हर्षदां वर्षवेलां आनन्द देने वाली वर्षा ऋतु
क्षितिधर-कुहरेषु पर्वत गुहाओं में
स्वैरवासी व्यनैषी: स्वच्छन्द रूप से व्यतीत की (आपने)
तदनन्तर आपके श्री अङ्गों की आभा के समान मेघ समूहों वाली, आपके पीताम्बर की कान्ति के समान पीत विद्युत वाली, समस्त भुवन वासियों को आनन्द देने वाली मनोहर वर्षा ऋतु आपने पर्वत गुहाओं में स्वेच्छा पूर्वक विचरण करते हुए व्यतीत की।
कुहरतलनिविष्टं त्वां गरिष्ठं गिरीन्द्र:
शिखिकुलनवकेकाकाकुभि: स्तोत्रकारी ।
स्फुटकुटजकदम्बस्तोमपुष्पाञ्जलिं च
प्रविदधदनुभेजे देव गोवर्धनोऽसौ ॥९॥
कुहरतल-निविष्टं (पर्वत) गुहाओं में निवास करते हुए
त्वां गरिष्ठं आपको गौरवशाली
गिरीन्द्र: गिरीन्द्र (गोवर्धन)
शिखि-कुल- मयूरों के समूहों की
नव-केका- नव कलरव
काकुभि: स्तोत्रकारी पुकारों से (मानो) स्तुति करता हुआ
स्फुट-कुटज-कदम्ब- मुकुलित कुटज और कदम्ब के
स्तोम-पुष्पाञ्जलिं च (पुष्पों के) समूहों से (मानो) पुष्पाञ्जलि से
प्रविदधत्-अनुभेजे व्यवधान करता था निरन्तर पूजा का
देव हे देव!
गोवर्धन:-असौ गोवर्धन (पर्वत) यह
हे देव! पर्वत गुहाओं में गौरवशाली आपके निवास के समय, वह गोवर्धन पर्वत स्वयंपर स्थित मयूर समूहों की नव कलरव ध्वनि से मानो आपकी स्तुति करता था औरस्वयं पर लगे हुए कुटज और कदम्ब वृक्षों के फूलों की अञ्जली से मानो निरन्तर आपकी पूजा का विधान करता था।
अथ शरदमुपेतां तां भवद्भक्तचेतो-
विमलसलिलपूरां मानयन् काननेषु ।
तृणममलवनान्ते चारु सञ्चारयन् गा:
पवनपुरपते त्वं देहि मे देहसौख्यम् ॥१०॥
अथ शरदम्-उपेतां तब शरद के आने पर
तां भवत्-भक्त-चेत:- वह आपके भक्तों के (निर्मल)चित्त (के समान)
विमल-सलिल-पूरां निर्मल जल से परिपूर्ण
मानयन् काननेषु (मानो) सम्मान देते हुए वन प्रान्तों में
तृणम्-अमल-वनान्ते घास सुन्दर वनों में
चारु सञ्चारयन् गा: हर्ष पूर्वक चराते थे गौओं को
पवनपुरपते हे पवनपुरपते!
त्वं देहि आप दीजिये
मे देह-सौख्यम् मुझे शारीरिक स्वास्थ्य
इसके बाद, आपके भक्तों के निर्मल चित्त के समान निर्मल जल से परिपूर्ण शरद ऋतु आ गई। सुन्दर घास से युक्त वनों में, वन प्रान्तों को मानो सम्मान देते हुए, आप आनन्द्पूर्वक गौएं चराते थे। हे पवनपुरपते! आप मुझे शारिरिक स्वास्थ्य प्रदान कीजिये।

No comments:

Post a Comment