Followers

Friday, September 16, 2016

Narayaneeyam - Dasakam 13 (Slaying of Hiranyaaksha)



Narayaneeyam - Dasakam 13 (Slaying of Hiranyaaksha)

=============
Dashaka 13
हिरण्याक्षं तावद्वरद भवदन्वेषणपरं
चरन्तं सांवर्ते पयसि निजजङ्घापरिमिते ।
भवद्भक्तो गत्वा कपटपटुधीर्नारदमुनि:
शनैरूचे नन्दन् दनुजमपि निन्दंस्तव बलम् ॥१॥
हिरण्याक्षम् तावत्- to Hiranyaaksha, then
वरद O Bestower of boons!
भवत्-अण्वेषणपरम् who was searching for Thee (and)
चरन्तम् सांवर्ते पयसि who was running around in the waters of deluge
निज-जङ्घा-परिमिते which was reaching his thighs
भवत्-भक्त: गत्वा Thy devotee approaching (Hiranyaaksha)
कपटपटुधी:-नारदमुनि: Naarada muni who was a diplomatic missionary
शनै:-ऊचे calmly spoke (to Hiranyaaksha)
नन्दन् दनुजम्-अपि pleasing the Asura
निन्दन्-तव बलम् and denigrating Thy prowess
O Bestower of Boons! Then Thy devotee, the sage Naarada who is skillfully diplomatic in furthering Thy purposes, approached Hiranyaaksha, who was running about searching for Thee, in the cosmic waters which barely reached his knees. Naarada calmly spoke to him, praising him and undermining Thy prowess.
स मायावी विष्णुर्हरति भवदीयां वसुमतीं
प्रभो कष्टं कष्टं किमिदमिति तेनाभिगदित: ।
नदन् क्वासौ क्वासविति स मुनिना दर्शितपथो
भवन्तं सम्प्रापद्धरणिधरमुद्यन्तमुदका त् ॥२॥
स: मायावी विष्णु:- "that deceitful Vishnu
हरति भवदीयां वसुमतीं is stealing away your own earth
प्रभो O Mighty One!
कष्टं कष्टं किम्-इदम्-इति what a pity, how is it so", thus
तेन-अभिगदित: by him (Naarada) was said
नदन् क्व-असौ roaring "Where is he
क्व-असौ-इति where is he", thus
स मुनिना he (the Asura) by the Muni
दर्शित-पथ: was shown the way
भवन्तं सम्प्रापत्- reached Thee
धरणि-धरम्- (Thee who was) holding up the earth
उद्यन्तम्-उदकात् coming up from the waters
When Naarada told the mighty Hiranyaaksh that the deceitful Vishnu was stealing away his own earth and how was it so , Hiranyaaksha with a roar asked where he was, where he was. Thus, following the direction given by the sage, he reached Thee, as Thou were rising up from the waters with the earth.
अहो आरण्योऽयं मृग इति हसन्तं बहुतरै-
र्दुरुक्तैर्विध्यन्तं दितिसुतमवज्ञाय भगवन् ।
महीं दृष्ट्वा दंष्ट्राशिरसि चकितां स्वेन महसा
पयोधावाधाय प्रसभमुदयुङ्क्था मृधविधौ ॥३॥
अहो आरण्य:-अयं मृग "O this is only a wild animal"
इति हसन्तं thus ridiculing with
बहुतरै:-दुरुक्तै:-विध्यन्तं and many abuses lashing out
दितिसुतम्- the son of Diti (the Asura)
अवज्ञाय भगवन् ignoring (Thee) O Lord
महीं दृष्ट्वा seeing the earth
दंष्ट्राशिरसि at the tip of the tusks
चकितां (the earth) trembling
स्वेन महसा by Thy power
पयोधौ-आधाय (then) placing (the earth) in the ocean
प्रसभम्- at once
उदयुङ्क्था (Thou) did prepare
मृधविधौ for a fight
O Lord! Thou ignored the ridiculing words of the Asura that this is only a wild animal and the many abuses hurled by him. Thou saw the earth trembling in fear at the tip of Thy tusk and so placed her firmly on the ocean by Thy power. Then Thou at once were ready for a fight.
गदापाणौ दैत्ये त्वमपि हि गृहीतोन्नतगदो
नियुद्धेन क्रीडन् घटघटरवोद्घुष्टवियता ।
रणालोकौत्सुक्यान्मिलति सुरसङ्घे द्रुतममुं
निरुन्ध्या: सन्ध्यात: प्रथममिति धात्रा जगदिषे ॥४॥
गदापाणौ दैत्ये the Asura armed with a mace
त्वम्-अपि हि Thou also indeed
गृहीत-उन्न्त-गद: flourishing a mighty mace
नियुद्धेन क्रीडन् by a dual (fight) as though sporting (the clashing of maces)
घट-घट-रव-उद्घुष्ट-वियता resounding the sky with fierce sound
रण-आलोक-औत्सुक्यात्- with the eagerness to see the fight
मिलति सुरसङ्घे when the hoasts of gods assembled
द्रुतम्-अमुम् निरुन्ध्या: quickly kill this (Asura)
सन्ध्यात: प्रथमम्- before evening
इति धात्रा जगदिषे thus Thou were requested by Brahmaa
As the Asura was armed with a mace, Thou too flourished a mighty mace and sportingly gave him battle. As the clang of the clashing maces resounded in the sky, the hoasts of gods assembled eagerly to see the dual. Brahmaa cried out requesting Thee to kill the Asura before nightfall.
गदोन्मर्दे तस्मिंस्तव खलु गदायां दितिभुवो
गदाघाताद्भूमौ झटिति पतितायामहह! भो: ।
मृदुस्मेरास्यस्त्वं दनुजकुलनिर्मूलनचणं
महाचक्रं स्मृत्वा करभुवि दधानो रुरुचिषे ॥५॥
गदोन्मर्दे तस्मिन्- in that fight with the maces
तव खलु गदायां (when) Thy mace indeed
दितिभुव: (and) of the Asura's
गदा-घातात्- by a blow of the mace
भूमौ झटिति पतितायाम्- on the ground suddenly fell
अहह भो: what a wonder O Lord!
मृदुस्मेर-आस्य:-त्वम् with a gentle smile on Thy face, Thou
दनुजकुल-निर्मूलचणम् famous as the destroyer of the entire Asura race
महाचक्रम् स्मृत्वा (that) great discus invoking (Sudarshana)
करभुवि दधानो in the palms of Thy hands holding
रुरुचिषे looked magnificent
During that combat, the Asura's stroke suddenly knocked down Thy mace to the ground. With a smile on Thy face Thou invoked Thy discus (Sudarshana) which is well known for slaying of the race of the Asuras. Thou looked magnificent as the invoked discus placed itself in Thy hands.
तत: शूलं कालप्रतिमरुषि दैत्ये विसृजति
त्वयि छिन्दत्येनत् करकलितचक्रप्रहरणात् ।
समारुष्टो मुष्ट्या स खलु वितुदंस्त्वां समतनोत्
गलन्माये मायास्त्वयि किल जगन्मोहनकरी: ॥६॥
तत: शूलम् then, a trident
कालप्रतिम्-अरुषि दैत्ये angry like Rudra the Destroyer, when the Asura
विसृजति threw (the trident)
त्वयि छिन्दति- Thou broke
एनत् this (tident)
कर-कलित-चक्र-प्रहरणात् by the blow of the discus held in Thy hand
समारुष्ट: greatly enraged
मुष्ट्या स खलु with (his) fist he indeed
वितुदन्-त्वाम् hitting Thee
समतनोत् गलन्माये did employ against Thee, who are beyond, the effects of Maya
माया: त्वयि किल Maaya on Thee indeed
जगत्-मोहनकरी: (Maya) whose tricks can deceive the whole world
The Asura who was angry as the Destroyer Rudra, threw his trident at Thee, and Thou broke it with the discus in Thy hands.Greatly enraged he hit Thee with his fist and also employed tricks of Maya against Thee,which may deceive the whole world but does not effect Thee who are above all Maya.
भवच्चक्रज्योतिष्कणलवनिपातेन विधुते
ततो मायाचक्रे विततघनरोषान्धमनसम् ।
गरिष्ठाभिर्मुष्टिप्रहृतिभिरभि घ्नन्तमसुरं
स्वपादाङ्गुष्ठेन श्रवणपदमूले निरवधी: ॥७॥
भवत्-चक्र-ज्योतिष्-कण-लव-निपा तेन being hit by a powerful spark of Thy divine discus
विधुते were destroyed
तत: माया-चक्रे then (when) the illusion created by the Asura
वितत-घन-रोष-अन्ध-मनसम् whose mind was blinded by intense rage
गरिष्ठाभि:-मुष्टि-प्रहृतिभि:- with strong blows of his fist
अभिघ्नन्तम्-असुरम् the Asura who was hitting Thee
स्व-पाद-अङुगुष्ठेन with Thy big toe
श्रवण-पद-मूले at the base of (his) ear
निरवधी: Thou did strike
When the illusions created by the Asura were all dispersed being hit by a powerful spark of Thy divine discus, the Asura's mind was overcome by intense rage. He then attacked Thee with strong blows of his heavy fists, whereupon Thou struck him with a powerful blow with Thy big toe at the base of his ear.
महाकाय: सो॓ऽयं तव चरणपातप्रमथितो
गलद्रक्तो वक्त्रादपतदृषिभि: श्लाघितहति: ।
तदा त्वामुद्दामप्रमदभरविद्योतिहृ दया
मुनीन्द्रा: सान्द्राभि: स्तुतिभिरनुवन्नध्वरतनुम् ॥८॥
महाकाय: स:-अयम् that Asura of gigantic proportions
तव चरण-पात-प्रमथित: by the blow of Thy foot crushed
गलत्-रक्त: वक्त्रात्- with blood flowing out of his mouth
अपतत्- fell
ऋषिभि: श्लाघित-हति: the sages praised his slaying
तदा त्वाम्- then to Thee
उद्दाम-प्रमदभर-विद्योति-हृदया with their hearts full and brimming with joy
मुनीन्द्रा: the great sages
सान्द्राभि: स्तुतिभि:- with verses full of deep meaning
अनुवन्- praised
अध्वर-तनुम् O Thou! The Embodiment of Yajna
That gigantic Asura crushed by the powerful blow of Thy foot, fell down with blood flowing out of his mouth. The sages praised his slaying. O Thou! Who are the embodiment of Yajna! As they did so their hearts were full and brimming with joy. They sang hymns with deep meaning.
त्वचि छन्दो रोमस्वपि कुशगणश्चक्षुषि घृतं
चतुर्होतारोऽङ्घ्रौ स्रुगपि वदने चोदर इडा ।
ग्रहा जिह्वायां ते परपुरुष कर्णे च चमसा
विभो सोमो वीर्यं वरद गलदेशेऽप्युपसद: ॥९॥
त्वचि छन्द: in Thy skin are the Vedic Metres
रोमसु-अपि कुशगण:- Thy hair are the Kush grass
चक्षुषि घृतम् Thy eyes are ghee
चतुर्होतार:-अङ्घ्रौ Thy feet are the four sacrificing priests
स्रुग्-अपि वदने Thy face is 'sruk' (the ladel used for offering)
च-उदर इडा and Thy stomach the 'ida' (the vessel used for keeping the ingredients for offering)
ग्रहा जिह्वायां ते Thy tounge the soma pot
परपुरुष O Infinite Lord!
कर्णे च चमसा Thy ears are the chamasas (vessel used for keeping the sacrificial remnants)
विभो O Lord!
सोमो वीर्यम् Thy virility is Soma
वरद O Bestower of Boons!
गलदेशे-अपि-उपसद: in Thy neck are the sacrifices called 'Upasat' (the subsidiary rites)
O Infinite Lord! In Thy skin are the Vedic Mantras, Thy hair are the 'kush' grass, Thy eyes are the ghee, Thy feet are the four sacrificing priests, Thy face is 'sruk',( the ladel for sacrifice) and Thy stomach is the 'Ida' (the vessel which holds the sacrificial ingredients), Thy tongue is the soma pot. O Lord! Thy ears are the chamasas (the vessel which holds the sacrificial remnants) and Thy virility is soma. O Bestower of Boons! in Thy neck are the sacrifices called Upasat, (the subsidiary rites). Thou are the embodiment of the holy Yagna.
मुनीन्द्रैरित्यादिस्तवनमुखरैर् मोदितमना
महीयस्या मूर्त्या विमलतरकीर्त्या च विलसन् ।
स्वधिष्ण्यं सम्प्राप्त: सुखरसविहारी मधुरिपो
निरुन्ध्या रोगं मे सकलमपि वातालयपते ॥१०॥
मुनीन्द्रै:-इत्यादि- by the various great sages
स्तवन-मुखरै:-मोदित-मना who were intoning such hymns,
मोदित-मना being delighted
महीयस्या मूर्त्या with a spendid form and
विमलतर-कीर्त्या च with unblemished glory
विलसन् shining
स्वधिष्ण्यं सम्प्राप्त: reaching Thy abode of Vaikunth
सुख-रस-विहारी O Thee! Reveling in Thy own Bliss!
मधुरिपो O Destroyer of Madhu!
निरुन्ध्या रोगम् मे destroy ailments of mine
सकलम्-अपि all of them
वातालयपते O Lord of Guruvaayur!
O Lord of Guruvaayur! O Destroyer of Madhu! Delighted with the hymns of the sages Thou shone with Thy huge and adorable form and taintless glory and retired to Thy abode of Vaikunth, revelling in Thy innate Bliss. May Thou be pleased to eradicate all my ailments.





http://youtu.be/XCIV0rfOhmU




दशक १३
हिरण्याक्षं तावद्वरद भवदन्वेषणपरं
चरन्तं सांवर्ते पयसि निजजङ्घापरिमिते ।
भवद्भक्तो गत्वा कपटपटुधीर्नारदमुनि:
शनैरूचे नन्दन् दनुजमपि निन्दंस्तव बलम् ॥१॥
हिरण्याक्षम् तावत्- हिरण्याक्ष को तब
वरद हे वरद!
भवत्-अण्वेषणपरम् आपको खोजने में लगे हुए को
चरन्तम् सांवर्ते पयसि विचरते हुए प्रलय जल में
निज-जङ्घा-परिमिते स्वयं की (उसकी) जङ्घा के बराबर (जल में)
भवत्-भक्त: गत्वा आपके भक्त (नारद) जा कर
कपटपटुधी:-नारदमुनि: चालाक बुद्धि वाले नारद मुनि
शनै:-ऊचे धीरे धीरे बोले
नन्दन् दनुजम्-अपि प्रशंसा करते हुए असुर की भी
निन्दन्-तव बलम् (और) निन्दा करते हुए आपके बल की
असुर हिरण्याक्ष स्वयं की जङ्घा के बराबर प्रलय जल में विचरते हुए आपको खोजने में संलग्न था। आपके भक्त, चतुर बुद्धि नारद मुनि ने जाकर उसको नम्रता पूर्वक आपके बल की निन्दा करते हुए और उसकी प्रशंसा करते हुए कहा -
स मायावी विष्णुर्हरति भवदीयां वसुमतीं
प्रभो कष्टं कष्टं किमिदमिति तेनाभिगदित: ।
नदन् क्वासौ क्वासविति स मुनिना दर्शितपथो
भवन्तं सम्प्रापद्धरणिधरमुद्यन्तमुदकात् ॥२॥
स: मायावी विष्णु:- वह मायावी विष्णु
हरति भवदीयां वसुमतीं चुरा रहा है आपकी पृथ्वी
प्रभो हे आदरणीय! (दैत्य)
कष्टं कष्टं किम्-इदम्-इति खेद है, खेद है यह क्या, इस प्रकार
तेन-अभिगदित: उनके (नारद) द्वारा कहे जाने पर
नदन् क्व-असौ चिल्लाते हुए कहां है यह
क्व-असौ-इति कहां है यह (विष्णु) इस प्रकार
स मुनिना वह मुनि के द्वारा
दर्शित-पथ: दिखाए जाने पर रास्ता
भवन्तं सम्प्रापत्- आपके पास पहुंचा
धरणि-धरम्- पृथ्वी को सम्भाले हुए
उद्यन्तम्-उदकात् निकलते हुए जल में से
हे वन्दनीय दैत्य! खेद है, खेद है, वह वराह रूपी मायावी विष्णु आपकी पृथ्वी को चुरा रहा है।' इस प्रकार नारद के द्वारा कहे जाने पर वह 'कहां है कहां है वह (विष्णु)' इस प्रकार चिल्लाने लगा। फिर नारद मुनि के रास्ता दिखाए जाने पर वह, पृथ्वी को सम्भाले हुए जल से निकलते हुए आपके पास पहुंचा।
अहो आरण्योऽयं मृग इति हसन्तं बहुतरै-
र्दुरुक्तैर्विध्यन्तं दितिसुतमवज्ञाय भगवन् ।
महीं दृष्ट्वा दंष्ट्राशिरसि चकितां स्वेन महसा
पयोधावाधाय प्रसभमुदयुङ्क्था मृधविधौ ॥३॥
अहो आरण्य:-अयं मृग अहो जङ्गली यह जानवर'
इति हसन्तं इस प्रकार हंसते हुए
बहुतरै:-दुरुक्तै:-विध्यन्तं बहुत प्रकार की दिरुक्तियों के द्वारा बेधता हुआ
दितिसुतम्- असुर की
अवज्ञाय भगवन् अवहेलना करते हुए, हे भगवन!
महीं दृष्ट्वा पृथ्वी को देख कर
दंष्ट्राशिरसि दातों के नोंकों के ऊपर
चकितां कम्पित होती हुई
स्वेन महसा अपनी महिमा से
पयोधौ-आधाय समुद्र पर रख कर
प्रसभम्- तुरन्त
उदयुङ्क्था प्रस्तुत हो गये
मृधविधौ युद्ध के लिये
हे भगवन! वह असुर हंसते हुए बोला ' अरे यह तो मात्र एक जङ्गली जानवर है" ऐसे और अनेक प्रकार के कटु शब्द बोल कर वह दैत्य आपकी भर्त्सना करने लगा। आपने देखा कि पृथ्वी दांतों की नोंकों पर रखी हुई कम्पायमान हो रही है, तब दैत्य की अवहेलना कर के आपने अपनी महिमा से पृथ्वी को समुद्र के ऊपर रख दिया और तुरन्त बलपूर्वक युद्ध करने के लिये प्रस्तुत हो गये।
गदापाणौ दैत्ये त्वमपि हि गृहीतोन्नतगदो
नियुद्धेन क्रीडन् घटघटरवोद्घुष्टवियता ।
रणालोकौत्सुक्यान्मिलति सुरसङ्घे द्रुतममुं
निरुन्ध्या: सन्ध्यात: प्रथममिति धात्रा जगदिषे ॥४॥
गदापाणौ दैत्ये गदा हाथ में लिये दैत्य के
त्वम्-अपि हि आप भी फिर
गृहीत-उन्न्त-गद: ले कर और ऊंची करके गदा को
नियुद्धेन क्रीडन् युद्ध की लीला करते हुए
घट-घट-रव-उद्घुष्ट-वियता घड घड शब्द से गुंजित हो जाने पर आकाश के
रण-आलोक-औत्सुक्यात्- युद्ध को देखने की उत्सुकता से
मिलति सुरसङ्घे सम्मिलित होने पर देवताओं के
द्रुतम्-अमुम् निरुन्ध्या: 'शीघ्र ही इसको रोकिये
सन्ध्यात: प्रथमम्- सन्ध्या से पहले ही'
इति धात्रा जगदिषे इस प्रकार ब्रह्मा के द्वारा कहा गया
दैत्य के हाथ में गदा थी इसलिये आपने भी गदा ले कर उसे ऊपर उठा लिया और युद्ध लीला करने लगे। गदाओं के टकराने से होने वाले घटघटाहट रव से आकाश के गुंजायमान होने पर देव गण युद्ध देखने की उत्सुकता से एकत्रित हो गये। तब ब्रह्मा ने आपसे कहा कि 'सन्ध्या होने से पहले ही आप उस दैत्य को रोक कर काबू में कर लें'।
गदोन्मर्दे तस्मिंस्तव खलु गदायां दितिभुवो
गदाघाताद्भूमौ झटिति पतितायामहह! भो: ।
मृदुस्मेरास्यस्त्वं दनुजकुलनिर्मूलनचणं
महाचक्रं स्मृत्वा करभुवि दधानो रुरुचिषे ॥५॥
गदोन्मर्दे तस्मिन्- गदाओं के युद्ध उसमें
तव खलु गदायां आपके निश्चय ही गदा के
दितिभुव: असुर के (किये हुए)
गदा-घातात्- गदा के प्रहार से
भूमौ झटिति पतितायाम्- भूमि पर अनायास ही गिर जाने पर
अहह भो: आश्चर्य हे!
मृदुस्मेर-आस्य:-त्वम् मधुर मुस्कान मुख वाले आप
दनुजकुल-निर्मूलनचणम् असुर कुल का विनाश करने में पटु
महाचक्रम् स्मृत्वा महा (सुदर्शन) चक्र को याद करके
करभुवि दधानो हथेली में ले कर
रुरुचिषे शोभायमान हुए
गदाओं के उस युद्ध में, असुर के द्वारा किये हुए प्रहार से आपकी गदा धरती पर गिर गई। आश्चर्य है कि आपका मुख मधुर मुस्कान से खिल गया। तब आपने असुरॊं के कुल का संहार करने में पटु महान सुदर्शन चक्र का स्मरण किया और उसे हथेली में ले कर सुशोभित हुए।
तत: शूलं कालप्रतिमरुषि दैत्ये विसृजति
त्वयि छिन्दत्येनत् करकलितचक्रप्रहरणात् ।
समारुष्टो मुष्ट्या स खलु वितुदंस्त्वां समतनोत्
गलन्माये मायास्त्वयि किल जगन्मोहनकरी: ॥६॥
तत: शूलम् फिर त्रिशूल को
कालप्रतिम्-अरुषि दैत्ये कालाग्नि (के समान) कुपित (हो जाने पर) असुर के
विसृजति (और) फैंका जाने पर
त्वयि छिन्दति- (और) आपके (उस त्रिशूल को) काट देने पर
एनत् उस को (त्रिशूल को)
कर-कलित-चक्र-प्रहरणात् हाथ में लिये हुए चक्र की चोट से
समारुष्ट: और अधिक क्रोधित हुए (दैत्य ने)
मुष्ट्या स खलु मुक्कों से उसने निश्चय ही
वितुदन्-त्वाम् प्रहार करते हुए आपके ऊपर
समतनोत् गलन्माये भली प्रकार फैलाई वे अस्थिरमयी
माया: त्वयि किल माया (जो) आप पर (अस्थिर हो जाती हैं)
जगत्-मोहनकरी: (किन्तु) जगत को मोह में डाल देती है
कालाग्नि के समान कुपित असुर ने आपके ऊपर त्रिशूल फेंका जिसे आपने अपने हाथ में लिये हुए चक्र से काट दिया। इस पर अत्यन्त क्रोधित हुए दैत्य ने आप पर मुक्कों का प्रहार करना आरम्भ कर दिया और मायाओं का प्रयोग करने लगा जो मायायें जगत को तो मोहित कर देती हैं किन्तु माया से परे आप पर कोई प्रभाव नहीं डालतीं।
भवच्चक्रज्योतिष्कणलवनिपातेन विधुते
ततो मायाचक्रे विततघनरोषान्धमनसम् ।
गरिष्ठाभिर्मुष्टिप्रहृतिभिरभिघ्नन्तमसुरं
स्वपादाङ्गुष्ठेन श्रवणपदमूले निरवधी: ॥७॥
भवत्-चक्र-ज्योतिष्-कण-लव-निपातेन आपके चक्र की ज्योति के अणु कण के पडने से
विधुते नष्ट हो जाने पर
तत: माया-चक्रे तब माया के चक्र के
वितत-घन-रोष-अन्ध-मनसम् अत्यधिक घनघोर क्रोध से अन्धे हुए मन वाले
गरिष्ठाभि:-मुष्टि-प्रहृतिभि:- घोर मुक्कों के प्रहारों से
अभिघ्नन्तम्-असुरम् मारते हुए उस असुर को
स्व-पाद-अङुगुष्ठेन अपने पैर के अङ्गुठे से
श्रवण-पद-मूले कर्णमूल पर
निरवधी: प्रहार किया
आपके सुदर्शन चक्र की ज्योति के अणुकण के पडने से माया का चक्र विनष्ट हो गया। अत्यधिक क्रोध से अन्धे हुए मन वाला वह असुर आपके ऊपर घोर मुक्कों का प्रहार कर रहा था। आपने अपने पैर के अङ्गूठे से उसके कर्णमूल पर प्रहार किया।
महाकाय: सो॓ऽयं तव चरणपातप्रमथितो
गलद्रक्तो वक्त्रादपतदृषिभि: श्लाघितहति: ।
तदा त्वामुद्दामप्रमदभरविद्योतिहृदया
मुनीन्द्रा: सान्द्राभि: स्तुतिभिरनुवन्नध्वरतनुम् ॥८॥
महाकाय: स:-अयम् विराट शरीर वाला वह यह
तव चरण-पात-प्रमथित: आपके चरण प्रहार से मथित हुआ
गलत्-रक्त: वक्त्रात्- बहते हुए रक्त के मुंह से
अपतत्- गिर पडा
ऋषिभि: श्लाघित-हति: ऋषियों के द्वारा प्रशंसित वध
तदा त्वाम्- तब आपका
उद्दाम-प्रमदभर-विद्योति-हृदया असीम हर्ष से उत्फुल्ल हृदय वाले
मुनीन्द्रा: मुनीन्द्र गण
सान्द्राभि: स्तुतिभि:- गहरी स्तुतियों से
अनुवन्- स्तवन करने लगे
अध्वर-तनुम् हे यज्ञपुरुष! आपका
विराट शरीर वाला वह दैत्य मुख से रक्त वमन करता हुआ गिर पडा। ऋषियों ने इस वध की प्रशंसा की। हे यज्ञपुरुष! अत्यन्त हर्ष से प्रफुल्लित हृदयवाले मुनिगण गम्भीर स्तुतियों के द्वारा आपका स्तवन करने लगे।
त्वचि छन्दो रोमस्वपि कुशगणश्चक्षुषि घृतं
चतुर्होतारोऽङ्घ्रौ स्रुगपि वदने चोदर इडा ।
ग्रहा जिह्वायां ते परपुरुष कर्णे च चमसा
विभो सोमो वीर्यं वरद गलदेशेऽप्युपसद: ॥९॥
त्वचि छन्द: (आपकी) त्वचा में छन्द हैं
रोमसु-अपि कुशगण:- रोमों में भी कुशागण हैं
चक्षुषि घृतम् नेत्रों में घी है
चतुर्होतार:-अङ्घ्रौ चारों होता आपके चरणों में हैं
स्रुग्-अपि वदने स्रुक भी है मुख में
च-उदर इडा और पेट में इडा है
ग्रहा जिह्वायां ते आपकी जिह्वा में ग्रह (सोमरस का पात्र) है
परपुरुष हे परम पुरुष!
कर्णे च चमसा और कानों में चमस (भोजन सामग्री रखने के पात्र) हैं
विभो हे विभो!
सोमो वीर्यम् सोमरस आपका वीर्य है
वरद हे वरद!
गलदेशे-अपि-उपसद: और आपके कण्ठ में उपसद (इष्टियां) हैं
हे परम पुरुष! आपकी त्वचा में छन्द स्थित हैं। रोमों में कुशा समूह हैं, और नेत्रों में घी है। चारों होता आपके चरणों में हैं। मुख में स्रुक और उदर में इडा (पुरोडाश रखने का पात्र) का स्थान है। आपकी जिह्वा में ग्रह (सोमरस रखने का पात्र) और कानों में चमस (भोजन सामग्री के पात्र) स्थित हैं। हे विभो! सोमरस आपका वीर्य है। हे वरद! उपसद (इष्टियां) आपके कण्ठ में स्थित हैं।
मुनीन्द्रैरित्यादिस्तवनमुखरैर्मोदितमना
महीयस्या मूर्त्या विमलतरकीर्त्या च विलसन् ।
स्वधिष्ण्यं सम्प्राप्त: सुखरसविहारी मधुरिपो
निरुन्ध्या रोगं मे सकलमपि वातालयपते ॥१०॥
मुनीन्द्रै:-इत्यादि- मुनीन्द्रों के द्वारा इस प्रकार अनेक
स्तवन-मुखरै:-मोदित-मना स्तुतियों के उच्चारण से प्रसन्न करने वाली मन को
मोदित-मना प्रसन्न चित्त
महीयस्या मूर्त्या महनीय मूर्ति
विमलतर-कीर्त्या च और बिमल कीर्ति
विलसन् से शोभायमान
स्वधिष्ण्यं सम्प्राप्त: अपने धाम को चले गये
सुख-रस-विहारी हे स्वानन्द विहारी!
मधुरिपो हे मधुरिपू!
निरुन्ध्या रोगम् मे नष्ट करिये मेरे रोगों को
सकलम्-अपि समस्त भी
वातालयपते हे वातालयपति!
हे स्वानन्द विहारी! इस प्रकार मुनियों के द्वारा गाई गई मन को प्रसन्न करने वाली अनेक स्तुतियों के उच्चारण से प्रसन्न चित्त आप अपने निवास स्थान वैकुण्ठ को चले गये। हे मधुरिपु! हे वातालयपति! मेरे भी समस्त रोगों का विनाश कीजिये।

No comments:

Post a Comment