Followers

Monday, September 19, 2016

Narayaneeyam - Dasakam 91 (The Path of Devotion)

Narayaneeyam - Dasakam 91 (The Path of Devotion) 

 https://youtu.be/gpCOS9CnHJ8

 

http://youtu.be/abxBubcsvRg


====================
Dashaka 91
श्रीकृष्ण त्वत्पदोपासनमभयतमं बद्धमिथ्यार्थदृष्टे-
र्मर्त्यस्यार्तस्य मन्ये व्यपसरति भयं येन सर्वात्मनैव ।
यत्तावत् त्वत्प्रणीतानिह भजनविधीनास्थितो मोहमार्गे
धावन्नप्यावृताक्ष: स्खलति न कुहचिद्देवदेवाखिलात्मन् ॥१॥
श्री कृष्ण O Lord Krishna!
त्वत्-पद-उपासनम्- Thy feets worship
अभयतमम् most fearless
बद्ध-मिथ्या-अर्थ-दृष्टे:- (for those) bound by false material things looking for
मर्त्यस्य-आर्तस्य मन्ये the mortals, who are thus suffering, I believe
व्यपसरति भयं expels fear
येन सर्वात्मना-एव by which in every way only
यत्-तावत् that (devotion) then
त्वत्-प्रणीतान्-इह by Thy thaught, here (in this world)
भजन-विधीन्-आस्थित: in the methods of worship steady
मोह-मार्गे धावन्- (even if) on the path of delusion, running,
अपि-आवृत-आक्ष: even (with) eyes closed
स्खलति न कुहचित्- slips not at all
देव-देव-अखिलात्मन् O Lord of Lords! O Soul of All Beings!
O Lord Krishna! I believe that the worship of Thy feet is the most fear expelling and the only refuge for those mortals who are suffering because of being deeply bound by the false material notions and wrong acceptance of ephemeral values as true. By devotion to Thee all fear is expelled, in every way, the methods of which are taught by Thee (in Bhagvad Geeta etc.). O Lord of Lords! O Soul of all Beings! A person who is steady in Thy devotion will not slip or falter even a wee bit even if he runs on the path of delusion with his eyes closed.
भूमन् कायेन वाचा मुहुरपि मनसा त्वद्बलप्रेरितात्मा
यद्यत् कुर्वे समस्तं तदिह परतरे त्वय्यसावर्पयामि ।
जात्यापीह श्वपाकस्त्वयि निहितमन:कर्मवागिन्द्रियार्थ-
प्राणो विश्वं पुनीते न तु विमुखमनास्त्वत्पदाद्विप्रवर्य: ॥२॥
भूमन् O Supreme Being!
कायेन वाचा by body and speech
मुहु:-अपि मनसा again also by mind
त्वत्-बल-प्रेरित-आत्मा with Thy power prompted my soul
यत्-यत् कुर्वे what what( it)does
समस्तं तत्-इह all that, here
परतरे त्वयि- O All Pervading Being! To Thee
असौ-अर्पयामि this (me) offers (at Thy service)
जात्या-अपि-इह श्वपाक:- by caste even, if here, (in this world) one is lowly
त्वयि निहित-मन:-कर्म- in Thee (has) resigned his mind, actions
वाक्-इन्द्रियार्थ-प्राण: speech senses and vital energies
विश्वं पुनीते न तु (he) sacnctifies the worlds, not indeed
विमुख-मना:- indifferent minded
त्वत्-पदात्-विप्रवर्य: from Thy feet, even a great Braahmin
O Supreme Being! All the actions of my body speech and mind which are prompted by Thy power, I offer and dedicate to Thee, the Supreme Spirit who are here in the form of Lord Guruvaayur. A person may be of lowly caste, but if he has resigned his mind speech senses and vital energies at Thy feet, he sanctifies the worlds. It is not so even if a person is a Braahmin and is indifferent minded towards Thee.
भीतिर्नाम द्वितीयाद्भवति ननु मन:कल्पितं च द्वितीयं
तेनैक्याभ्यासशीलो हृदयमिह यथाशक्ति बुद्ध्या निरुन्ध्याम् ।
मायाविद्धे तु तस्मिन् पुनरपि न तथा भाति मायाधिनाथं
तं त्वां भक्त्या महत्या सततमनुभजनीश भीतिं विजह्याम् ॥३॥
भीति:-नाम fear indeed
द्वितीयात्-भवति ननु from a second (entity) arises definitely
मन:- कल्पितम् च द्वितीयं and mind's projection is this second
तेन-ऐक्य-अभ्यास-शील: therefore, on oneness practicing
हृदयम्-इह यथा-शक्ति my mind here, with effort
बुद्ध्या निरुन्ध्याम् and intelligence will control
माया-विद्धे तु by Maaya's infliction indeed
तस्मिन् पुन:-अपि in the intellect again also
न तथा भाति does not shine (as before)
माया-अधिनाथं तं त्वाम् Maaya's Master, therefore, Thee
भक्त्या महत्या with great Bhakti
सततम्-अनुभजन्-ईश constantly worshipping O Lord!
भीतिं विजह्याम् fear (I) will overcome
The feeling of fear arises from the consciousness of a second entity-different from oneself. This consciousness of a second entity is a projection of the mind. I will try to control my mind with effort and discriminative intelligence. But when this discriminative intelligence is overpowered and inflicted by Maaya, the consciousness of oneness does not reveal itself again. Therefore, O Lord! by constantly worshipping Thee with great Bhakti, I will overcome all fear.
भक्तेरुत्पत्तिवृद्धी तव चरणजुषां सङ्गमेनैव पुंसा-
मासाद्ये पुण्यभाजां श्रिय इव जगति श्रीमतां सङ्गमेन ।
तत्सङ्गो देव भूयान्मम खलु सततं तन्मुखादुन्मिषद्भि-
स्त्वन्माहात्म्यप्रकारैर्भवति च सुदृढा भक्तिरुद्धूतपापा ॥४॥
भक्ते:-उत्पत्ति-वृद्धी Bhakti's generation and growth
तव चरण-जुषां Thy feet worshipping (people)
सङ्गमेन-एव-पुंसाम्- in association alone with such people
आसाद्ये पुण्य-भाजां is possible (to attain) for people with meritorious deeds
श्रिय इव जगति wealth, just as, in this world
श्रीमतां सङ्गमेन is (attainable) with wealthy people's association
तत्-सङ्ग: देव that type of association, O Lord!
भूयात्-मम may it come to me
खलु सततं indeed always
तत्-मुखात्-उन्मिषद्भि:- from this mouth's coming out
त्वत्-माहात्म्य-प्रकारै:- Thy glories when narrated
भवति च सुदृढा it (devotion) becomes more firm
भक्ति:-उद्धूत-पापा Bhakti which effaces all sins
Bhakti, devotion, is generated in people with meritorious deeds and it grows by association with people who are always worshipping at Thy feet. Just as in this world, wealth and prosperity are generated by association with prosperous people. O Lord! May I always have such association, because intense and firm devotion, which effaces all sins, arises as a result of listening to Thy glories and narrations of Thy sportive activities which are sung by such devotees.
श्रेयोमार्गेषु भक्तावधिकबहुमतिर्जन्मकर्माणि भूयो
गायन् क्षेमाणि नामान्यपि तदुभयत: प्रद्रुतं प्रद्रुतात्मा ।
उद्यद्धास: कदाचित् कुहचिदपि रुदन् क्वापि गर्जन् प्रगाय-
न्नुन्मादीव प्रनृत्यन्नयि कुरु करुणां लोकबाह्यश्चरेयम् ॥५॥
श्रेय:-मार्गेषु among the many paths of Moksha
भक्तौ-अधिक-बहुमति:- in devotion there is much preference
जन्म-कर्माणि भूय: (Thy) birth and Thy deeds, again and again
गायन् क्षेमाणि नामानि-अपि singing, and Thy blessings conferring names also
तत्-उभयत: by these both
प्रद्रुतं प्रद्रुतात्मा speedily (my) mind melting (in devotion)
उद्यत्-हास: कदाचित् springing into laughter suddenly
कुहचित्-अपि रुदन् sometimes even crying
क्वापि गर्जन् at times also roaring
प्रगायन्-उन्मादी-इव and singing around as a mad man,
प्रनृत्यन्- and dancing about
अयि कुरु करुणां O Thou! Bestow Thy compassion
लोक-बाह्य:-चरेयम् (so that) I may move out of the world
Among the many paths of liberation, the path of devotion is the most preferred. Treading this path I shall fervently sing Thy glories and Thy deeds in Thy various incarnations, and also chant Thy grace conferring names. I may burst into laughter or cry suddenly, or at times roar or sing and dance about like a mad man. O Thou! bestow Thy compassion so that going on the path of Bhakti I may move about at will and not have to follow the world and its social norms.
भूतान्येतानि भूतात्मकमपि सकलं पक्षिमत्स्यान् मृगादीन्
मर्त्यान् मित्राणि शत्रूनपि यमितमतिस्त्वन्मयान्यानमानि ।
त्वत्सेवायां हि सिद्ध्येन्मम तव कृपया भक्तिदार्ढ्यं विराग-
स्त्वत्तत्त्वस्यावबोधोऽपि च भुवनपते यत्नभेदं विनैव ॥६॥
भूतानि-एतानि the( five) elements, these
भूतात्मकम्-अपि सकलं everything comprising of these five elements also
पक्षि-मत्स्यान् birds, fishes
मृगादीन् मर्त्यान् animals etc., and mortals
मित्राणि शत्रून्-अपि friends and enemies also
यमित-मति:- with a balanced mind
त्वत्-मयानि-आनमानि (knowing to be ) Thy forms, saluting
त्वत्-सेवायां हि in Thy service (worship) only
सिद्ध्येत्-मम will be achieved by me
तव कृपया with Thy grace
भक्ति-दार्ढ्यं in devotion firmness
विराग:-त्वत्-तत्त्वस्य- dispassion, and Thy true nature's
अवबोध:-अपि knowledge also
च भुवनपते and O Lord of the Universe!
यत्नभेदं विना-एव without separate effort for each
I shall salute the five elements, everything comprising of the elements, fishes, birds, animals and other mortals, friends and enemies with the knowledge that they are all Thy forms alone. Thus with my mind balanced with Bhakti I will always be in Thy service and worship Thee. With Thy grace then I will achieve firm devotion, dispassion and the knowledge of the Truth in Reality, simultaneously and will not have to make an effort to achieve each one separately. (Just as swallowing a morsel of food gives the satisfaction of enjoyment, strength and appeasing of hunger).
नो मुह्यन् क्षुत्तृडाद्यैर्भवसरणिभवैस्त्वन्निलीनाशयत्वा-
च्चिन्तासातत्यशाली निमिषलवमपि त्वत्पदादप्रकम्प: ।
इष्टानिष्टेषु तुष्टिव्यसनविरहितो मायिकत्वावबोधा-
ज्ज्योत्स्नाभिस्त्वन्नखेन्दोरधिकशिशिरितेनात्मना सञ्चरेयम् ॥७॥
नो मुह्यन् not misled
क्षुत्-तृडा-आद्यै:- by hunger thirst etc.,
भव-सरणि-भवै:- the universe's string of menifestations
त्वत्-निलीन-आशयत्वात्- (because of) in Thee engrossed my mind
चिन्ता-सातत्यशाली ever meditating
निमिषलवम्-अपि for a fraction of a second also
त्वत्-पदात्-अप्रकम्प: from Thy feet not deviating
इष्ट-अनिष्टेषु from good or bad
तुष्टि-व्यसन-विरहित: gratification and aversion indifferent
मायिकत्व-अवबोधात् (these are) effects of Maayaa, with this knowledge
ज्योत्स्नाभि:- in the cool rays
त्वत्-नख-इन्दो:- of Thy toe nail's moon's
अधिक-शिशिरितेन- very well cooled
आत्मना सञ्चरेयम् mind, I shall move about
The strings of sufferings created by the universe like hunger and thirst will not effect me because my mind will be engrossed in Thee. I shall constantly meditate on Thy feet, and will not deviate even for a fraction of a second from them. With the knowledge that good and bad and gratification and aversion are an effect of Maayaa I will be indifferent to them. I shall move about peacefully with my mind being cooled in the cool light of the moon of Thy toe-nails.
भूतेष्वेषु त्वदैक्यस्मृतिसमधिगतौ नाधिकारोऽधुना चे-
त्त्वत्प्रेम त्वत्कमैत्री जडमतिषु कृपा द्विट्सु भूयादुपेक्षा ।
अर्चायां वा समर्चाकुतुकमुरुतरश्रद्धया वर्धतां मे
त्वत्संसेवी तथापि द्रुतमुपलभते भक्तलोकोत्तमत्वम् ॥८॥
भूतेषु-एषु त्वत्-ऐक्य- in all these beings, Thy oneness
स्मृति-समधिगतौ (this) memory in achieving
न-अधिकार:-अधुना चेत्- my right, if not, at present is there
त्वत्-प्रेम त्वत्क-मैत्री for Thee love, for Thy people friendship
जडमतिषु कृपा towards ignorant people kindness
द्विट्सु भूयात्-उपेक्षा towards enemies may there be indifference
अर्चायां वा or towards Thy images
समर्चा-कुतुकम्-उरुतर- the eagerness to worship may greatly
श्रद्धया वर्धतां मे with faith increase in me
त्वत्-संसेवी तथापि Thy worshipper, in this manner also
द्रुतम्-उपलभते soon attains
भक्त-लोक-उत्तमत्वम् in the world of devotees high status
It may be that I do not deserve now the experience of the knowledge of Thy oneness with all beings. May I have love for Thee and friendliness for Thy people, kindness for the ignorant, indifference towards the enemies. Or may I have the eagerness to worship Thy images with full faith. People who worship Thee in such a manner, also, without delay attain the highest pinnacle of divine love.
आवृत्य त्वत्स्वरूपं क्षितिजलमरुदाद्यात्मना विक्षिपन्ती
जीवान् भूयिष्ठकर्मावलिविवशगतीन् दु:खजाले क्षिपन्ती ।
त्वन्माया माभिभून्मामयि भुवनपते कल्पते तत्प्रशान्त्यै
त्वत्पादे भक्तिरेवेत्यवददयि विभो सिद्धयोगी प्रबुद्ध: ॥९॥
आवृत्य त्वत्-स्वरूपं hiding Thy real nature
क्षिति-जल-मरुत्-आदि- earth,water,air,etc.
आत्मना विक्षिपन्ती itself (in these forms) projecting
जीवान् भूयिष्ठ-कर्मावलि- on the embodied souls, their string of actions
विवश-गतीन् helplessly, (their resulted) reactions
दु:ख-जाले क्षिपन्ती in the sufferings' net throwing
त्वत्-माया Thy Maayaa
मा-अभिभूत्-माम्- may it not overpower me
अयि भुवनपते O Thou Lord of the Universe!
कल्पते तत्-प्रशान्त्यै is considered to overcome it
त्वत्-पादे भक्ति:-एव- in Thy feet devotion alone
इति-अवदत्- thus said
अयि विभो O All Pervading Being!
सिद्ध-योगी प्रबुद्ध: the enlightened Yogi named Prabuddha
Thy Maayaa by projecting itself as earth water air and other elements conceals Thy real nature. More over, it throws the embodied souls helplessly into a network of worldly sufferings based on the reactions created by their good or bad actions. O Lord of Universe! May that Maayaa not overpower me. O All pervading Being! the enlightened Yogi Prabuddha has said that this Thy Maayaa can be overcome only by devotion at Thy feet.
दु:खान्यालोक्य जन्तुष्वलमुदितविवेकोऽहमाचार्यवर्या-
ल्लब्ध्वा त्वद्रूपतत्त्वं गुणचरितकथाद्युद्भवद्भक्तिभूमा ।
मायामेनां तरित्वा परमसुखमये त्वत्पदे मोदिताहे
तस्यायं पूर्वरङ्ग: पवनपुरपते नाशयाशेषरोगान् ॥१०॥
दु:खानि-आलोक्य जन्तुषु- sufferings seeing in all beings
अलम्-उदित-विवेक:- indeed obtaining discrimination
अहम्-आचार्यवर्यात्- I from the great spiritual master
लब्ध्वा त्वत्-रूप-तत्वं receiving Thy nature's reality and (being instructed)
गुण-चरित-कथा-आदि- in Thy excellences glories and deeds
उद्भवत्-भक्ति-भूमा and with arising of devotion supreme
मायाम्-एनां-तरित्वा this Maayaa crossing over
परम-सुखमये-त्वत्पदे supreme bliss conferring, Thy feet
मोदिताहे may give me delight
तस्य-अयं-पूर्व:-अङ्ग: (to achieve this) for it this is the first step
पवनपुरपते O Lord of Guruvaayur!
नाशय-अशेष-रोगान् remove my numerous ailments
As I have been able to see the misries of the creatures, in this world, by obtaining an insight due to a discriminative mind, may I be blessed with the instructions from a great spiritual master. From his instructions, may I receive the knowledge of Thy real nature, by the narrations of Thy excellences, glories and deeds will arise supreme devotion, by which crossing over Maayaa, at Thy feet that supreme bliss will be conferred on me which will give me great delight. To achieve this, this is the first step. O Lord! of Guruvaayur! remove my numerous ailments.

दशक ९१
श्रीकृष्ण त्वत्पदोपासनमभयतमं बद्धमिथ्यार्थदृष्टे-
र्मर्त्यस्यार्तस्य मन्ये व्यपसरति भयं येन सर्वात्मनैव ।
यत्तावत् त्वत्प्रणीतानिह भजनविधीनास्थितो मोहमार्गे
धावन्नप्यावृताक्ष: स्खलति न कुहचिद्देवदेवाखिलात्मन् ॥१॥
श्री कृष्ण हे श्री कृष्ण
त्वत्-पद-उपासनम्- आपके चरणों की उपासना
अभयतमम् अभय प्रदान करने वाली है (उनके लिए)
बद्ध-मिथ्या-अर्थ-दृष्टे:- (जो) बन्धे है और मिथ्या अर्थ-भौतिक संसार में लीन दृष्टि वाले हैं
मर्त्यस्य-आर्तस्य मन्ये मरण धर्मा आर्त प्राणियों के लिए, मैं ऐसा मानता हूं
व्यपसरति भयं निर्मूल करता है भय का
येन सर्वात्मना-एव जिससे सभी प्रकार से
यत्-तावत् वह (भक्ति) तब
त्वत्-प्रणीतान्-इह आपके द्वारा प्रतिपादित यहां (संसार में)
भजन-विधीन्-आस्थित: भक्ति की विधियों से स्थिर (बुद्धि वाले)
मोह-मार्गे धावन्- मोह मार्ग में दौडते हुए
अपि-आवृत-आक्ष: मूंद कर आंखों को भी
स्खलति न कुहचित्- फिसलते नहीं है कभी भी
देव-देव-अखिलात्मन् हे देवाधिदेव! हे सर्वात्मन!
हे श्री कृष्ण! मै ऐसा मानता हूं कि दृष्टि मिथ्या अर्थ युक्त भौतिक संसार में आबद्ध और उसी में लीन दृष्टि वाले एवं मरण धर्मा आर्त प्राणी के लिए आपके चरणों की उपासना ही निश्शेष अभय प्रदान करने वाली है। हे देवाधिदेव! इस संसार में आपके द्वारा प्रतिपादित भक्ति की विधियों का अनुकरण करने वालों की बुद्धि स्थिर हो जाने से उनके सभी प्रकार के भयों का निर्मूल उच्छेद हो जाता है। हे सर्वात्मन! ऐसी स्थिर बुद्धि वाले मोह मार्ग में आंखे बन्द करके दौडने पर भी फिसलते नहीं हैं।
भूमन् कायेन वाचा मुहुरपि मनसा त्वद्बलप्रेरितात्मा
यद्यत् कुर्वे समस्तं तदिह परतरे त्वय्यसावर्पयामि ।
जात्यापीह श्वपाकस्त्वयि निहितमन:कर्मवागिन्द्रियार्थ-
प्राणो विश्वं पुनीते न तु विमुखमनास्त्वत्पदाद्विप्रवर्य: ॥२॥
भूमन् हे भूमन!
कायेन वाचा शरीर से वचन से
मुहु:-अपि मनसा पुन: मन से भी
त्वत्-बल-प्रेरित-आत्मा आपके बल से प्रेरित (मेरी) आत्मा
यत्-यत् कुर्वे जो जो भी (कर्म) करे
समस्तं तत्-इह सभी कुछ
परतरे त्वयि- परमात्मा आपमें
असौ-अर्पयामि यह (मैं) समर्पित करता हूं
जात्या-अपि-इह श्वपाक:- जन्म से भी यहां चाण्डाल होने पर भी
त्वयि निहित-मन:-कर्म- आपमें समाहित मन कर्म
वाक्-इन्द्रियार्थ-प्राण: वचन इन्द्रियां और प्राण वाला
विश्वं पुनीते न तु (समस्त) विश्व को पावन बना देता है, न कि
विमुख-मना:- विमुख मन वाले
त्वत्-पदात्-विप्रवर्य: आपके चरणों से, ब्राह्मण श्रेष्ठ भी
हे भूमन! आप ही के बल से सञ्चालित मेरी आत्मा, शरीर वचन और मन से जो जो भी कर्म करूं, उसे मैं आपको समर्पित करता हूं। इस संसार में, जन्म से चाण्डाल होने पर भी, आपमें ही समाहित मन, कर्म, वचन, इन्द्रिय और प्राण वाला व्यक्ति समस्त विश्व को पावन बना देता है, जब कि आपके चरणों की उपासना से विमुख श्रेष्ठ ब्राह्मण भी ऐसा करने में असमर्थ है।
भीतिर्नाम द्वितीयाद्भवति ननु मन:कल्पितं च द्वितीयं
तेनैक्याभ्यासशीलो हृदयमिह यथाशक्ति बुद्ध्या निरुन्ध्याम् ।
मायाविद्धे तु तस्मिन् पुनरपि न तथा भाति मायाधिनाथं
तं त्वां भक्त्या महत्या सततमनुभजन्नीश भीतिं विजह्याम् ॥३॥
भीति:-नाम भय वास्तव में
द्वितीयात्-भवति ननु अन्य किसी से होता है, निस्सन्देह (वह)
मन:- कल्पितम् च द्वितीयं मन की कल्पना ही है अन्य कोई
तेन-ऐक्य-अभ्यास-शील: इसलिए ऐक्य का अभ्यास परक (मैं)
हृदयम्-इह यथा-शक्ति हृदय में यहां यथा शक्ति
बुद्ध्या निरुन्ध्याम् और बुद्धि से निरोध करूंगा
माया-विद्धे तु (किन्तु) माया से ग्रस्त हो जाने से
तस्मिन् पुन:-अपि उस (बुद्धि) में फिर भी
न तथा भाति नहीं उसी प्रकार उद्भासित होता है
माया-अधिनाथं तं त्वाम् माया अधिपति का, इसीलिए, आपका
भक्त्या महत्या भक्ति सुदृढ से
सततम्-अनुभजन्-ईश निरन्तर भजन करते हुए, हे ईश!
भीतिं विजह्याम् (संसार) भय का नाश कर दूंगा
वास्तव में भय तो किसी अन्य से ही होता है, और वह अन्य मन की कल्पना मात्र है। इसलिए 'ब्रह्मेवेदं सर्वं' के ऐक्य का अभ्यास परक मैं यहां हृदय और बुद्धि से यथा शक्ति इस द्वितीयाभास का निरोध करूंगा। किन्तु माया से ग्रस्त बुद्धि में फिर उसी प्रकार ऐक्य उद्भासित नहीं होता। हे ईश! इसीलिए, सुदृढ भक्ति से आप मायाधिपति का, निरन्तर भजन करते हुए मैं भय का नाश कर दूंगा।
भक्तेरुत्पत्तिवृद्धी तव चरणजुषां सङ्गमेनैव पुंसा-
मासाद्ये पुण्यभाजां श्रिय इव जगति श्रीमतां सङ्गमेन ।
तत्सङ्गो देव भूयान्मम खलु सततं तन्मुखादुन्मिषद्भि-
स्त्वन्माहात्म्यप्रकारैर्भवति च सुदृढा भक्तिरुद्धूतपापा ॥४॥
भक्ते:-उत्पत्ति-वृद्धी भक्ति की उत्पत्ति और वृद्धी
तव चरण-जुषां आपके चरणो से संलग्न (लोगों) के
सङ्गमेन-एव-पुंसाम्- सङ्ग से ही पुरुषों को
आसाद्ये पुण्य-भाजां प्राप्य है पुण्यशाली लोगों को
श्रिय इव जगति सम्पत्ति जैसे इस जगत में
श्रीमतां सङ्गमेन सम्पन्न लोगों के सङ्ग से (लभ्य) है
तत्-सङ्ग: देव वही सङ्ग हे देव
भूयात्-मम हो मेरा
खलु सततं निस्सन्देह सदा
तत्-मुखात्-उन्मिषद्भि:- उन (साथियों) के मुख से निकलते हुए
त्वत्-माहात्म्य-प्रकारै:- आपके माहात्म्य विभिन्न से
भवति च सुदृढा होगी (भक्ति) और दृढ
भक्ति:-उद्धूत-पापा भक्ति पाप विनाशिनी
आपके चरणों की सेवा में संलग्न लोगों के सङ्ग से ही पुण्यशाली व्यक्तियों में भक्ति की उत्पत्ति और वृद्धि होती है, जिस प्रकार इस जगत में सम्पत्ति, सम्पन्न लोगों के सङ्ग से प्राप्त होती है। हे देव! वही सङ्ग सदैव मुझे प्राप्त हो। उनके मुखों से वर्णित आपके विभिन्न माहात्म्यों को सुन कर निस्सन्देह मुझमें भी पाप विनाशिनी भक्ति सुदृढ होगी।
श्रेयोमार्गेषु भक्तावधिकबहुमतिर्जन्मकर्माणि भूयो
गायन् क्षेमाणि नामान्यपि तदुभयत: प्रद्रुतं प्रद्रुतात्मा ।
उद्यद्धास: कदाचित् कुहचिदपि रुदन् क्वापि गर्जन् प्रगाय-
न्नुन्मादीव प्रनृत्यन्नयि कुरु करुणां लोकबाह्यश्चरेयम् ॥५॥
श्रेय:-मार्गेषु मोक्ष के मार्गों में
भक्तौ-अधिक-बहुमति:- भक्ति में ही श्रद्धावान
जन्म-कर्माणि भूय: जन्म और कर्मों का बारम्बार
गायन् क्षेमाणि नामानि-अपि गान करते हुए, कल्याणकारी नामों का भी
तत्-उभयत: उन दोनों से
प्रद्रुतं प्रद्रुतात्मा अति शीघ्रता से द्रवीभूत आत्मा (मैं)
उद्यत्-हास: कदाचित् उद्भूत हंसी वाला, कभी
कुहचित्-अपि रुदन् कभी रोता हुआ
क्वापि गर्जन् कहीं गर्जन करता हुआ
प्रगायन्-उन्मादी-इव गाता हुआ उन्मादी की भांति
प्रनृत्यन्- नृत्य करता हुआ
अयि कुरु करुणां अयि! करें करुणा
लोक-बाह्य:-चरेयम् लोकातीत (अवस्था में) विचरण करूं
मोक्ष प्राप्ति के अनेक मार्गों में, केवल भक्ति मार्ग में ही मेरी श्रद्धा हो। आपके जन्म और कर्मों का, और आपके कल्याणकारी नामों का बारम्बार गान करते हुए, इन दोनों से ही मेरी आत्मा शीघ्र ही द्रवीभूत हो जाए। जिससे कभी खिलखिला कर हंसने लगूं, कभी रोऊं, कभी कभी गर्जन करूं, उन्मादी की भांति कभी गाऊं और कभी नृत्य करूं। हे करुणामय! करुणा करें, कि मैं लोकातीत अवस्था में पहुंच कर विचरण करूं।
भूतान्येतानि भूतात्मकमपि सकलं पक्षिमत्स्यान् मृगादीन्
मर्त्यान् मित्राणि शत्रूनपि यमितमतिस्त्वन्मयान्यानमानि ।
त्वत्सेवायां हि सिद्ध्येन्मम तव कृपया भक्तिदार्ढ्यं विराग-
स्त्वत्तत्त्वस्यावबोधोऽपि च भुवनपते यत्नभेदं विनैव ॥६॥
भूतानि-एतानि (पांच) भूत यह
भूतात्मकम्-अपि सकलं भूतात्मक भी समस्त (जगत) को
पक्षि-मत्स्यान् पक्षी, मत्स्यों को
मृगादीन् मर्त्यान् पशुओं आदि प्राणियों को
मित्राणि शत्रून्-अपि मित्रों को, शत्रुओं को भी
यमित-मति:- निग्रही मन से
त्वत्-मयानि-आनमानि आपके ही स्वरूप (जान कर) नमन कर के
त्वत्-सेवायां हि आपकी उपासना में ही
सिद्ध्येत्-मम सिद्धि हो मेरी
तव कृपया आपकी कृपा से
भक्ति-दार्ढ्यं भक्ति में दृढता (हो)
विराग:-त्वत्-तत्त्वस्य- विराग हो, आपके तत्त्व का
अवबोध:-अपि ज्ञान भी हो
च भुवनपते और हे भुवनपते!
यत्नभेदं विना-एव यत्नों में भेद के बिना ही
इन पांच भूतों को, भूतात्मक समस्त जगत को, पक्षियों को, मत्स्यों को, पशुओं आदि प्राणियों को, मित्रों को, शत्रुओं को भी निग्रही मन से, आपका ही स्वरूप जान कर, सभी को नमन करूं। आपकी उपासना में ही मेरी सिद्धि हो। हे भुवनपते! आपकी कृपा से भक्ति में दृढता हो, विराग हो और आपके तत्त्व का ज्ञान भी हो। अर्थात इन तीनों की प्राप्ति एक ही प्रयत्न से सिद्ध हो जाए, यत्नों में भेद के बिना। जिस प्रकार भोजन करने से, क्षुधा का मिटना, बल मिलना और तृप्ति पाना सब सिद्ध हो जाते हैं।
नो मुह्यन् क्षुत्तृडाद्यैर्भवसरणिभवैस्त्वन्निलीनाशयत्वा-
च्चिन्तासातत्यशाली निमिषलवमपि त्वत्पदादप्रकम्प: ।
इष्टानिष्टेषु तुष्टिव्यसनविरहितो मायिकत्वावबोधा-
ज्ज्योत्स्नाभिस्त्वन्नखेन्दोरधिकशिशिरितेनात्मना सञ्चरेयम् ॥७॥
नो मुह्यन् नहीं भ्रमित हो कर
क्षुत्-तृडा-आद्यै:- भूख प्यास आदि से
भव-सरणि-भवै:- संसार मार्ग के विकारों से
त्वत्-निलीन-आशयत्वात्- आपमें तल्लीन चित्त से
चिन्ता-सातत्यशाली चिन्तन में निमग्न
निमिषलवम्-अपि क्षण भर के लिए भी
त्वत्-पदात्-अप्रकम्प: आपके चरणों से अविचल
इष्ट-अनिष्टेषु भले और बुरे से
तुष्टि-व्यसन-विरहित: सन्तुष्टि और असन्तुष्टि से रहित
मायिकत्व-अवबोधात् (यह सब) माया के प्रभाव हैं, इस ज्ञान से
ज्योत्स्नाभि:- ज्योत्सनाओं से
त्वत्-नख-इन्दो:- आपके (चरण) नखेन्दु के
अधिक-शिशिरितेन- (और) अधिक शीतल हो कर
आत्मना सञ्चरेयम् मन वाला विचरण करूं
संसार मार्ग के भूख प्यास आदि विकारों से अप्रभावित रह कर, क्षण भर के लिए भी आपके चरणो से विचलित हुए बिना आपमें ही एकाग्र चित्त हो कर निरन्तर आपके ध्यान में निमग्न रहूं। सन्तुष्टि और असन्तुष्टि सब माया के प्रभाव हैं। इस ज्ञान से युक्त, निर्विकार भाव से आपके चरण नखेन्दु की शीतल ज्योत्सना से और अधिक शीतल हुए मन से स्वेच्छा पूर्वक विचरण करूं।
भूतेष्वेषु त्वदैक्यस्मृतिसमधिगतौ नाधिकारोऽधुना चे-
त्त्वत्प्रेम त्वत्कमैत्री जडमतिषु कृपा द्विट्सु भूयादुपेक्षा ।
अर्चायां वा समर्चाकुतुकमुरुतरश्रद्धया वर्धतां मे
त्वत्संसेवी तथापि द्रुतमुपलभते भक्तलोकोत्तमत्वम् ॥८॥
भूतेषु-एषु त्वत्-ऐक्य- इन प्राणियों में आपका ऐक्य (भाव)
स्मृति-समधिगतौ (यह) स्मृति प्राप्त करने में
न-अधिकार:-अधुना चेत्- नहीं है अधिकार (मेरा) अभी यदि
त्वत्-प्रेम त्वत्क-मैत्री आपसे प्रेम आपके भक्तों से मित्रता
जडमतिषु कृपा अज्ञानियों पर दया
द्विट्सु भूयात्-उपेक्षा शत्रुओं पर हो उपेक्षा
अर्चायां वा अथवा आपके अर्चा विग्रह में
समर्चा-कुतुकम्-उरुतर- पूजन की व्यग्रता उत्तरोत्तर
श्रद्धया वर्धतां मे श्रद्धा से विकसित होती जाए
त्वत्-संसेवी तथापि आपका सेवक इस प्रकार भी
द्रुतम्-उपलभते शीघ्र ही पा जाता है
भक्त-लोक-उत्तमत्वम् भक्तों में उत्तमता
यदि अभी मेरी ऐसी योग्यता नहीं है किसंसार के सभी प्राणियों में आप ही का ऐक्य भाव देख पाऊं, तो ऐसी कृपा करें कि आपसे प्रेम हो, आपके भक्तों की मित्रता प्राप्त हो, अज्ञानियों पर दया करूं और शत्रुओं की उपेक्षा कर सकूं अथवा आपके अर्चा विग्रहों में श्रद्धा से पूजन करने की व्यग्रता उत्तरोत्तर विकसित होती जाए। आपका सेवक इस प्रकार भी भक्तों में उत्तमता शीघ्र ही पा जाता है।
आवृत्य त्वत्स्वरूपं क्षितिजलमरुदाद्यात्मना विक्षिपन्ती
जीवान् भूयिष्ठकर्मावलिविवशगतीन् दु:खजाले क्षिपन्ती ।
त्वन्माया माभिभून्मामयि भुवनपते कल्पते तत्प्रशान्त्यै
त्वत्पादे भक्तिरेवेत्यवददयि विभो सिद्धयोगी प्रबुद्ध: ॥९॥
आवृत्य त्वत्-स्वरूपं छुपा कर आपके स्वरूप को
क्षिति-जल-मरुत्-आदि- आकाश, जल, वायु आदि
आत्मना विक्षिपन्ती (रूपों) में स्वयं को विस्तारित कर के
जीवान् भूयिष्ठ-कर्मावलि- प्राणियों पर उनके कर्मों से डाल कर
विवश-गतीन् विवशता से उनकी गति को
दु:ख-जाले क्षिपन्ती दु:खों के जाल में फेंक कर
त्वत्-माया आपकी ही माया
मा-अभिभूत्-माम्- न अभिभूत करे मुझको
अयि भुवनपते अयि भुवनपते!
कल्पते तत्-प्रशान्त्यै मान्य है कि उसके प्राभव के लिए
त्वत्-पादे भक्ति:-एव- आपके चरणों में भक्ति ही (साधन है)
इति-अवदत्- इस प्रकार कहा
अयि विभो अयि विभो!
सिद्ध-योगी प्रबुद्ध: सिद्ध योगी प्रबुद्ध ने
आपकी ही माया आपके स्वरूप को , आकाश, जल, वायु, आदि के रूपों में आच्छादित कर के विस्तारित होती है। वही माया प्राणियों की गति को उनके कर्मॊ से जनित विवशता के कारण दु:खों के जाल में फॆंकती है। हे भुवनपते! आपकी माया मुझे अभिभूत न करे। हे विभो! सिद्ध योगी प्रबुद्ध ने कहा है कि उस माया के प्रभाव से मुक्त होने के लिए आपके चरणों में भक्ति ही एकमात्र साधन है। यही मान्यता भी है ।
दु:खान्यालोक्य जन्तुष्वलमुदितविवेकोऽहमाचार्यवर्या-
ल्लब्ध्वा त्वद्रूपतत्त्वं गुणचरितकथाद्युद्भवद्भक्तिभूमा ।
मायामेनां तरित्वा परमसुखमये त्वत्पदे मोदिताहे
तस्यायं पूर्वरङ्ग: पवनपुरपते नाशयाशेषरोगान् ॥१०॥
दु:खानि-आलोक्य जन्तुषु- क्लेशों को देख कर प्राणियों के
अलम्-उदित-विवेक:- यथेष्ट जागृत हुए विवेक वाला
अहम्-आचार्यवर्यात्- मैं आचार्य महानों से
लब्ध्वा त्वत्-रूप-तत्वं पा कर (ज्ञान) आपके स्वरूप के तथ्य का
गुण-चरित-कथा-आदि- (आपके) गुणॊ चरित्रों और कथाओं आदि से
उद्भवत्-भक्ति-भूमा प्रस्फुटित हुई भक्ति प्रगाढ से
मायाम्-एनां-तरित्वा माया का इसका अतिक्रमण करके
परम-सुखमये-त्वत्पदे परम सुखमय आपके चरणों में
मोदिताहे मुझे सुख का अनुभव हो
तस्य-अयं-पूर्व:-अङ्ग: उस (अवस्था) का यह पहला सोपान है
पवनपुरपते हे पवनपुरपते!
नाशय-अशेष-रोगान् नाश करें मेरे अशेष रोगों का
इस संसार में प्राणियों के क्लेश देख कर मुझमें यथेष्ट विवेक जागृत हो जाए। महान आचार्यों से आपके स्वरूप के तथ्य का ज्ञान प्राप्त कर के, आपके गुणों, चरित्रों और कथाओं आदि से मुझमें प्रगाढ भक्ति प्रस्फुटित हो, जिससे माया का अतिक्रमण करके मैं, आपके परम सुखमय चरणों में परमानन्द का अनुभव करूं। यह मायातीत अवस्था का प्रथम सोपन होगा। हे पवनपुरपते! मेरे अशेष रोगों का नाश करें।

No comments:

Post a Comment