Followers

Saturday, April 30, 2016

Shyaam Aaye Naino Me(krishna stotra/bhajan.106)



Shyaam Aaye Naino Me(krishna stotra/bhajan.106)

https://youtu.be/uagW7djlQ6g




श्याम आये नैनों में
बन गयी मैं साँवरी

शीश मुकुट बंसी अधर
रेशम का पीताम्बर
पहने है वनमाल, सखी
सलोनो श्याम सुन्दर
कमलों से चरणों पर
जाऊँ मैं वारि री

मैं तो आज फूल बनूँ
धूप बनूँ दीप बनूँ
गाते गाते गीत सखी
आरती का दीप बनूँ
आज चढ़ूँ पूजा में
बन के एक पाँखुड़ी

Radhe Radhe Shyam Se Milade(Krishna stotra/bhajan.105)


Radhe Radhe Shyam Se Milade(Krishna stotra/bhajan.105)

https://youtu.be/iI21f0Q5Lko

=

राधे राधे , राधे राधे ,
राधे राधे , राधे राधे


राधे राधे, श्याम मिला दे
जय हो
राधे राधे, श्याम मिला दे

गोवर्धन में, राधे राधे
वृन्दावन में, राधे राधे
कुसुम सरोवर, राधे राधे
हरा कुन्ज में, राधे राधे
गोवर्धन में, राधे राधे
पीली पोखर, राधे राधे


मथुरा जी में, राधे राधे
वृन्दावन में, राधे राधे
कुन्ज कुन्ज में, राधे राधे
पात पात में, राधे राधे
डाल डाल में, राधे राधे
वृक्ष वृक्ष में , राधे राधे
हर आश्रम में, राधे राधे

माता बोले, राधे राधे
बहना बोले, राधे राधे
भाई बोले, राधे राधे
सब मिल बोलो, राधे राधे

राधे राधे,राधे राधे
राधे राधे, श्याम मिला दे

अरे
मथुरा जी में, राधे राधे
वृन्दावन में, राधे राधे
पीली पोखर , राधे राधे
गोवर्धन में, राधे राधे
सब मिल बोलो, राधे राधे
प्रेम से बोलो, राधे राधे
सब मिल बोलो, राधे राधे
अरे बोलो बोलो, राधे राधे
अरे गाओ गाओ, राधे राधे
सब मिल गाओ, राधे राधे
प्रेम से बोलो, राधे राधे
सब मिल बोलो, राधे राधे
जोर से बोलो, राधे राधे

राधे राधे,राधे राधे
राधे राधे, श्याम मिला दे
===
https://youtu.be/njEiEfFW5II

==
https://youtu.be/0Sqx1sXMK-k

==

Manihare Ka Bhesh Banaya Shyam Chudi Bechne ----(krishna stotra/bhajan.104)

Manihare Ka Bhesh Banaya Shyam Chudi Bechne ----(krishna stotra/bhajan.104)

https://youtu.be/xAU2qcsuL_8

==
महियारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया..

झोली कंधे धरी उसमें चूड़ी भरी,
झोली कंधे धरी उसमें चूड़ी भरी..
गलियों में शोर मचाया ...
श्याम चूड़ी बेचने आया....

राधा ने सुनी, ललिता से कही
राधा ने सुनी, ललिता से कही
मोहन को तुरत बुलाया..
श्याम चूड़ी बेचने आया..

चूड़ी लाल नही पहनूं, चूड़ी हरी नही पहनूं....
चूड़ी लाल नही पहनूं , चूड़ी हरी नही पहनूं

मोहे श्याम रंग ही भाया....
श्याम चूड़ी बेचने आया....

राधा पहेनन लगी श्याम पहनाने लगे
राधा पहेनन लगी श्याम पहनाने लगे
राधा ने हाथ बढाया...
श्याम चूड़ी बेचने आया..

राधा कहने लगी तुम हो छलिया बड़े
राधा कहने लगी तुम हो छलिया बड़े
धीरे से हाथ दबाया ...
श्याम चूड़ी बेचने आया...

छलिया का रूप बनाया ..
श्याम चूड़ी बेचने आया...

================
https://youtu.be/ddKyfXHUhlg

==

 https://youtu.be/smX82NU_Z9Y
 

=

Wednesday, April 20, 2016

Hey Govind Rakho Sharan -(Krishna stotra/bhajan .103)

Hey Govind Rakho Sharan -(Krishna stotra/bhajan .103)

https://youtu.be/LIDzLb1fcnQ

=


हे गोविन्द राखो शरन
अब तो जीवन हारे

नीर पिवन हेत गयो सिन्धु के किनारे
सिन्धु बीच बसत ग्राह चरण धरि पछारे

चार प्रहर युद्ध भयो ले गयो मझधारे
नाक कान डूबन लागे कृष्ण को पुकारे

द्वारका मे सबद दयो शोर भयो द्वारे
शन्ख चक्र गदा पद्म गरूड तजि सिधारे

सूर कहे श्याम सुनो शरण हम तिहारे
अबकी बेर पार करो नन्द के दुलारे
=====
https://youtu.be/YJ59YC0yOOo

Jari Ki pagdi bandhe sundar ankho wala..(Krishna stotra/bhajan 102)

Jari Ki pagdi bandhe sundar ankho wala..(Krishna stotra/bhajan 102)

https://youtu.be/_EwmD8VoCIs

==

जरी की पगड़ी बांधे वो सुंदर आँखों वाला,
कितना सुंदर लागे
बिहारी कितना लागे प्यारा |

कानो में कुंडल साजे
सर मोर मुकुट विराजे,
संखियाँ पगली होती जब होठों पे बंसी बाजे,
है चंदा ये सांवरा तारे ग्वाल बाला ....

कितना सुंदर लागे बिहारी..........

लट घुंगराले बाल तेरे कारे कारे गाल,
सुंदर श्याम सलोना तेरी टेडी मेढ़ी चाल,
हवा में सर सर करता तेरा पीताम्बर मतवाला.....

कितना सुंदर लागे बिहारी ..........

मुख पे माखन मलता तू
बल घुटनों के चलता,
देख यशोदा मात को देवो का मन भी जलता
माथे पे तिलक है सोहे आँखों में काजल डाला.......

कितना सुंदर लागे बिहारी.........

तू जब बंसी बजाये तब मोर भी नाच दिखाए,
यमुना में लहरें उठती और कोयल कुह कुह गाये,
हाथ में कंगन पहने और गल वैजन्ती माला......

कितना सुंदर लागे बिहारी कितना लागे प्यारा
जरी की पगड़ी बांधे वो सुंदर आँखों वाला,
कितना सुंदर लागे बिहारी कितना लागे प्यारा |
===https://youtu.be/NVAsRAn4U5Q
https://youtu.be/bax0vCSD4-s




=
https://youtu.be/GyyW9r_bfQ8

Thursday, April 7, 2016

BANWARI RE JEENE KA SAHARA TERA NAAM RE-(krishna stotra/bhajan.101)



BANWARI RE JEENE KA SAHARA TERA NAAM RE-(krishna stotra/bhajan.101)

https://youtu.be/Hb8oZg8T1Og

==

बनवारी रे
जीने का सहारा तेरा नाम रे
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे

झूठी दुनिया झूठे बंधन, झूठी है ये माया
झूठा साँस का आना जाना, झूठी है ये काया
ओ, यहाँ साँचा तेरा नाम रे
बनवारी रे ...

रंग में तेरे रंग गये गिरिधर, छोड़ दिया जग सारा
बन गये तेरे प्रेम के जोगी, ले के मन एकतारा
ओ, मुझे प्यारा तेरा धाम रे
बनवारी रे ...

दर्शन तेरा जिस दिन पाऊँ, हर चिन्ता मिट जाये
जीवन मेरा इन चरणों में, आस की ज्योत जगाये
ओ, मेरी बाँहें पकड़ लो श्याम रे
बनवारी रे ...
===
https://youtu.be/iwyYTN0K9ZA

==

https://youtu.be/kLa-SITxB6Y


=====

Bansi Bajake shyam ne diwana kar diya(Krishna stotra.100)

Bansi Bajake shyam ne diwana kar diya(Krishna stotra.100)


https://youtu.be/PPXzoSO2Khk

==

बंशी बजाके श्याम ने दीवाना कर दिया
अपनी निगाहें-नाज़ से........२ मस्ताना कर दिया .

जब से दिखाई श्याम ने वो सांवरी सुरतिया........२
वो सांवरी सुरतिया वो मोहनी मुरतिया........२
खुद बन गये शमा मुझे परवाना कर दिया
बंशी बजाके श्याम ने दीवाना कर दिया

बांकी अदा से देखा मन हरन श्याम ने.....२
मन हरन श्याम ने सखी चित चोर श्याम ने....२
इस दिन दुनिया से मुझे बेगाना कर दिया....२
बंशी बजा के श्याम ने दीवाना कर दिया
अपनी निगाहें-नाज़ से........२ मस्ताना कर दिया
==


https://youtu.be/B2iF9FwW9yA





Nachyo Bahut Gopal(Krishna stotra/bhajan.99)



Nachyo Bahut Gopal(Krishna stotra/bhajan.99)

https://youtu.be/q282HINGLu8

==



नाच्यो बहुत गोपाल अब मैं
नाच्यो बहुत गोपाल ,

काम क्रोध को पहिर चोलना
कंठ विषय की माल,
अब मैं नाच्यो बहुत गोपाल

तृष्णा नाद करत घट भीतर
नाना विधि दे ताल,
भरम भयो मन भयो पखावज
चलत कुसंगत चाल,
अब मैं नाच्यो बहुत गोपाल

सूरदास की सबे अविद्या
दूर करो नन्दलाल,
अब में नाच्यो बहुत गोपाल
==
https://youtu.be/9_r06RzwGck

==
https://youtu.be/6x7RAphNmy8

==
https://youtu.be/g6HN9PLWWcY

==
 https://youtu.be/1lfRUREDmrE
similar

==
https://youtu.be/qef1DYIYbF8

Jago Bansi Wale Lalana (krishna stotra/bhajan.98)

Jago Bansi Wale Lalana (krishna stotra/bhajan.98)


http://youtu.be/z8NbS-7BfwY

=
जागो बंसीवारे ललना
जागो बंसीवारे ललना जागो मोरे प्यारे ..

रजनी बीती भोर भयो है घर घर खुले किवाड़े .
गोपी दही मथत सुनियत है कंगना की झनकारे ..

उठो लालजी भोर भयो है सुर नर ठाड़े द्वारे .
ग्वालबाल सब करत कोलाहल जय जय शब्द उचारे ..

माखन रोटी हाथ में लीजे गौअन के रखवारे .
मीरा के प्रभु गिरिधर नागर शरण आया को तारे ..
==

http://youtu.be/Z-t789kHa_o


===
http://youtu.be/T0PHa8xeiIs


==

Choti Choti Gaiya Chote Chote Gwal (krishna stotra/bhajan.97)

Choti Choti Gaiya Chote Chote Gwal (krishna stotra/bhajan.97)

https://youtu.be/56eNuoOVNQM

 


39.
छोटी छोटी गैयाँ, छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैयाँ, छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

आगे आगे गैयाँ पीछे पीछे ग्वाल
बीच मैं है मेरो मदन गोपाल...... छोटी छोटी गैयाँ

घास खाए गैयाँ, दूध पीये ग्वाल
माखन मिसरी खाए मेरो मदन गोपाल... छोटी छोटी गैयाँ

काली काली गैयाँ, गोरे गोरे ग्वाल
श्याम वरन मेरो मदन गोपाल.... छोटी छोटी गैयाँ

छोटी छोटी लाखुटी छोटे छोटे हाथ
बंसी बजावे मेरो मदन गोपाल.... छोटी छोटी गैयाँ

छोटी छोटी सखियाँ मधुबन बाल
रास रचावे मेरो मदन गोपाल..... छोटी छोटी गैयाँ



Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke(krishna stotra/bhajan.96)

Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke(krishna stotra/bhajan.96)

https://youtu.be/F-5irtyJT9o

===

कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना....

तुम राम रूप में आना, तुम राम रूप में आना
सीता साथ लेके, धनुष हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना...

तुम श्याम रूप में आना, तुम श्याम रूप में आना,
राधा साथ लेके, मुरली हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना...

तुम शिव के रूप में आना, तुम शिव के रूप में आना..
गौरा साथ लेके , डमरू हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना...

तुम विष्णु रूप में आना, तुम विष्णु रूप में आना,
लक्ष्मी साथ लेके, चक्र हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना...

तुम गणपति रूप में आना, तुम गणपति रूप में आना
रीधी साथ लेके, सीधी साथ लेके ,
चले आना प्रभुजी चले आना....

कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना...
==

Kanhaiya Tujhe Aana Padega(krishna stotra/bhajan.95)



Kanhaiya Tujhe Aana Padega(krishna stotra/bhajan.95)

https://youtu.be/5BosJfYSixM



==

कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा,
आना पड़ेगा .


वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा ..

गोकुल में आया मथुरा में आ
छवि प्यारी प्यारी कहीं तो दिखा .
अरे सांवरे देख आ के ज़रा
सूनी सूनी पड़ी है तेरी द्वारिका ..

जमुना के पानी में हलचल नहीं .
मधुबन में पहला सा जलथल नहीं .
वही कुंज गलियाँ वही गोपिआँ .
छनकती मगर कोई झान्झर नहीं .
===============

 https://youtu.be/3c4IoMeLUPo

 https://youtu.be/WGpWqA8HTbQ


similar
 https://youtu.be/BoFeNPpMF8Q

https://youtu.be/fwgm4n1fk94